बड़ीखबर..! अब महंगा मिलेगा सिंगल सुपर फास्फेट, भाव बढ़े, 50 केजी बोरी खाद कितने में मिलेगा, जानिए..

खरीफ सीजन में किस कीमत में मिलेगा सिंगल सुपर फास्फेट (Single Super Phosphate Price), आइए जानते है..

Single Super Phosphate Price | खरीफ सीजन के पहले सिंगल सुपर खाद के भाव को लेकर बड़ी खबर है। दरअसल, मार्कफेड एवं उर्वरक समन्वय समिति की बैठक में सिंगल सुपर फॉस्फेट की कीमतों में वृद्धि की गई है। जिनकी कीमतें दर जाती कर दी गई है। बता दें की, 50-50 केजी वाले दानेदार एवं पावडर सिंगल सुपर फास्फेट सहित 6 किस्मों के भाव में इजाफा किया गया है। आइए जानते है दानेदार एवं पावडर एसएसपी सहित 6 किस्मों के भाव (Single Super Phosphate Price) क्या रहेंगे..

दानेदार एवं पावडर एसएसपी की कीमत 15-15 रूपये बढ़ाई

Single Super Phosphate Price | पिछले खरीफ सीजन के दौरान किसानों को सिंगल सुपर फास्फेट पाउडर 50 केजी की बोरी 274 रुपये की जगह 425 रुपये रखी गई थी। जिसके बाद अब मार्केफेड एवं समिति द्वारा 15 रूपये की वृद्धि के साथ 440.75 रूपये कर दी है। वही, दानेदार सिंगल सुपर फॉस्फेट की बात करें तो, पिछले वर्ष 304 रुपये की जगह अब 465 (161 रुपये वृद्धि) रूपये प्रति 50 केजी थी, लेकिन अब इसमें भी 15 रूपये की वृद्धि कर 480.75 रूपये प्रति 50 केजी बोरी कर दी है।

सिंगल सुपर फास्फेट की नई लागत 1 अप्रैल से लागू होगी

मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ (मार्कफेड) ने खरीफ 2024 के लिए सिंगल सुपर फास्फेट (Single Super Phosphate Price) उर्वरकों की विक्रय दरें तय कर दी है। यह दरें उर्वरक समन्वय समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के मुताबिक निर्धारित की गई है, जो 1 अप्रैल 2024 से प्रदेश में लागू होगी।

हालांकि, सिंगल सुपर फास्फेट (SSP) की 6 विभिन्न किस्मों की प्रदाय दर 8095 रूपये से लेकर 9333 रूपये प्रति टन मार्कफेड को है, परंतु इसमें मार्कफेड और समिति का मार्जिन जोडकर अब दोनो संस्थाओं द्वारा लगाए जाने वाला जीएसटी जोड़कर यह सिंगल सुपर फास्फेट (Single Super Phosphate Price) किसानों के लिए 8815 से लेकर 10115 रूपये प्रति टन पहुंचेगा।

सिंगल सुपर फॉस्फेट खाद 50 केजी बोरी की कीमत

Single Super Phosphate Price | मार्कफेड ने अन्य एसएसपी उर्वरकों की दरें भी तय कर दी है, जो की इस प्रकार से है :-

  • पाउडर एसएसपी 440.75 रूपये प्रति 50 केजी बोरी।
  • दानेदार एसएसपी 480.75 रूपये प्रति 50 केजी बोरी।
  • बोरोनेटेड पाउडर एसएसपी 470.75 रूपये प्रति 50 केजी बोरी।
  • बोरोनेटेड दानेदार एसएसपी 510.75 रूपये प्रति 50 केजी बोरी।
  • जिंकेटेड पाउडर एसएसपी 465.75 रूपये प्रति 50 केजी बोरी।
  • जिंकेटेड दानेदार एसएसपी 505.75 रूपये प्रति 50 केजी बोरी।

यूरिया, डीएपी एवं एनपीके की कीमतों में बदलाव नहीं

Single Super Phosphate Price | भारतीय कंपनी इफको (IFFCO) ने डीएपी, यूरिया, एमओपी, एनपीके जैसे उर्वरकों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं। इनकी अलग-अलग कीमत यहां नीचे दी गई है :-

  • यूरिया- 266.50 रुपए प्रति बोरी (45 केजी बोरी),
  • MOP- 1,700 रुपए प्रति बोरी (50 केजी बोरी),
  • DAP- 1,350 रुपए प्रति बोरी (50 केजी बोरी),
  • NPK- 1,470 रुपए प्रति बोरी (50 केजी बोरी)

70% खाद किसानों को सहकारी समितियों से मिलेगा

कृषि विभाग एवं सहकारिता विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक मध्य प्रदेश के एक लाख 31 हजार टन खाद किसानों को वितरित किया जा चुका है। अग्रिम भंडारण योजना में किसानों से ब्याज नहीं लिया जाता है। किसानों को 70 प्रतिशत खाद सेवा सहकारी संस्थाओं के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाता है। इस बार सरकार की कोशिश यही है कि किसानों को सीजन के समय खाद के लिए परेशान न होना पड़े।

बिना सब्सिडी के यह रहेंगे खाद उर्वरक के भाव

बता दें की, केंद्र सरकार यूरिया, डीएपी एनपीके सहित अन्य खाद उर्वरक पर भारी सब्सिडी देती है। जिससे किसानों की आमदनी के इजाफा हो सके। अगर बिना सब्सिडी के खाद (Single Super Phosphate Price) किसानों को दिया जाए, तो वह बजट के बाहर है। क्योंकि बिना सब्सिडी के इस प्रकार रहने वाले खाद उर्वरक के भाव :-

  • यूरिया- 2,450 रुपए प्रति बोरी ( 45 केजी बोरी),
  • NPK- 3,291 रुपए प्रति बोरी ( 50 केजी बोरी ),
  • MOP- 2,654 रुपए प्रति बोरी ( 50 केजी बोरी ),
  • DAP- 4,073 रुपए प्रति बोरी ( 50 केजी बोरी )
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।   

यह भी पढ़िए….👉सोयाबीन के भाव में तेजी आई, प्लांटों ने खरीदी भाव बढ़ाए, जानिए प्लांटों एवं मंडी के भाव..

👉 ग्रीष्मकालीन मूंग की ये वैरायटी किसानों को बनायेगी मालामाल, प्रति एकड़ देगी 30 क्विंटल पैदावार

👉बाजार में महिंद्रा के इन टॉप 5 ट्रैक्टरों की भारी डिमांड, जानें टॉप 5 मॉडल की कीमत एवं खासियत

👉कृषि विज्ञानियों ने तैयार की गेहूं की नई वैरायटी Hi-1650 पूसा ओजस्वी, इस वैरायटी की पैदावार व खासियत के बारे में डिटेल जानें

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

1 thought on “बड़ीखबर..! अब महंगा मिलेगा सिंगल सुपर फास्फेट, भाव बढ़े, 50 केजी बोरी खाद कितने में मिलेगा, जानिए..”

  1. हमारे यहां गुजरातमें सिंगल सुपर फास्फेट 50 किलोग्राम बोरा ₹750 में 2023 से बेचा जा रहा हैं!

    Reply

Leave a Comment