सोयाबीन के पौधे कीट-फफूंद से रहेंगे दूर, बुवाई से पहले करें यह जरूरी काम, कृषि विभाग ने दी सलाह….

20 दिन तक पौधे रहेंगे कीट-फफूंद से सुरक्षित, सोयाबीन बुवाई (Sowing of Soybean) से पहले बीजोपचार जरूरी। किस दवाई का उपयोग करें? कृषि वैज्ञानिक से जानें।

👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।

Sowing of Soybean | देश के कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है। वही साथ ही अब खरीफ फसलों की बुवाई भी तेज हो गई है। खरीफ सीजन में धान सहित सोयाबीन की सबसे ज्यादा खेती की जाती है। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों ने किसानों को खरीफ फसल की बुवाई के लिए कुछ सलाह दिए हैं।

साथ ही बीजोपचार करने की सलाह दी है, ताकि शुरुआती कुछ दिनों में सोयाबीन के पौधों में कीट-फफूंद ना लगे। जिससे उत्पादन में बढ़ोतरी की जा सकती है। देखा जाता है कि, बुवाई के ठीक बाद अंकुरण के समय सोयाबीन (Sowing of Soybean) के पौधे में फंफूद और कीट का प्रकोप देखने को मिलने लगता है। ऐसे में किसानों को बीजोपचार अवश्य करना चाहिए…

3 चरणों में करें बीजोपचार की प्रक्रिया – कृषि वैज्ञानिक

Sowing of Soybean | कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिकों ने बताया कि मानसून की आमद को देखते हुए सोयाबीन की बुवाई से पहले एफआईआर विधि से बीजोपचार करना जरुरी है। बीजोपचार की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जानी चाहिए।

1. पहले चरण में फफूंदनाशक का प्रयोग किया जाता है। इसमें पेनफ्ल्युफेन 13.28% और ट्राइफ्ल्युऑक्सी स्ट्रोबीन 13.28% एफएस की 1 मिलीलीटर मात्रा प्रति किलो बीज के हिसाब से उपचार करें। : Sowing of Soybean

2. दूसरे चरण में कीटनाशक थायमेथोक्झाम 30% एफएस का प्रयोग करें। इसकी मात्रा 10 मिलीलीटर प्रति किलो बीज रखें।

3. अंतिम चरण में बुवाई से पहले ब्रेडीराइजोबियम जेपोनिकम बैक्टीरिया से उपचार करें। इसकी मात्रा 10 ग्राम प्रति किलो बीज रखें।

15 से 20 दिनों तक कीट-फफूंद से सुरक्षित रहते हैं पौधे

Sowing of Soybean | इस विधि से उपचारित बीजों से उगे पौधे लगभग 15 से 20 दिनों तक कीट और फफूंद से सुरक्षित रहते हैं। साथ ही पौधों की जड़ों में नाइट्रोजन स्थिरीकरण करने वाली नोड्यूल्स का विकास होता है। ये प्रक्रिया फसल की बेहतर वृद्धि में सहायक है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।

खेती किसानी की नई नई जानकारी से अपडेट रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

यह भी पढ़िए….👉 अच्छी पैदावार के लिए इस तकनीक से करें धान की बुवाई, अनुदान भी देगी सरकार..

👉 कृषि विभाग में जारी की एडवाइजरी..मूंगफली की भरपूर फसल लेने के लिए इन बातों का रखें ध्यान..

👉 सोयाबीन कृषकों को कृषि विभाग की खास सलाह, जानिए अच्छी पैदावार के लिए बुवाई से पूर्व क्या करें, जानिए..

👉कम अवधि में पककर जोरदार उत्पादन देने वाली सोयाबीन की टॉप 3 नई किस्में, किसानों को करेगी मालामाल, देखें विशेषताएं..

👉 पिछले साल सोयाबीन की इन टॉप 3 नई किस्मों ने किया कमाल, निकाला था सबसे ज्यादा उत्पादन, देखें..

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें

Leave a Comment