Soyabean ki kheti : सोयाबीन की फसल की बुवाई का समय नजदीक आ रहा है। बुवाई से पूर्व करें यह 7 महत्वपूर्ण काम..
Soyabean ki kheti | भारत में मानसून की एंट्री हो चुकी है एवं खरीफ सीजन की तैयारियां अपने पीक पर है। सभी किसान साथी खाद – बीज जुटान में लग गए है। वही साथ साथ मानसून की एंट्री होते ही सोयाबीन की फसल की बुवाई का समय नजदीक आ रहा है। उच्च उत्पादकता सुनिश्चित करने के लिए किसानों के लिए कुछ प्रारंभिक कदमों का पालन करना बहुत महत्वपूर्ण है। उच्च उपज सुनिश्चित करने करें यह काम
सोयाबीन की बोवनी – Soyabean ki kheti
सोयाबीन की बोवनी के लिए जून माह के दूसरे सप्ताह से जुलाई माह के प्रथम सप्ताह का समय सबसे उचित होता है, लेकिन सलाह है कि मानसून के आगमन के पश्चात ही, न्यूनतम 10 सेमी वर्षा होने की स्थिति में सोयाबीन Soyabean ki kheti की बोवनी करें।
👉सोयाबीन की नवीनतम किस्म आरवीएसएम RVSM – 1135 की पूरी जानकारी
बुवाई से पूर्व खेत तैयार करें
सोयाबीन Soyabean ki kheti के उत्पादन में स्थिरता की दृष्टि से 2 से 3 वर्ष में एक बार अपने खेत की गहरी जुताई करना लाभकारी होता है। अतः ऐसे किसान जिन्होंने इस पद्धति को नहीं अपनाया है, कृपया इस समय अपने खेत की गहरी जुताई करें। उसके पश्चात विपरीत दिशा में कल्टीवेटर एवं पाटा चलाकर खेत को तैयार करें। सामान्य वर्षों में विपरीत दिशा में दो बार कल्टीवेटर एवं पाटा चलाकर खेत को तैयार करें।
👉 WhatsApp से जुड़े।
गोबर की खाद का इस्तेमाल करें
Soyabean ki kheti अंतिम बखरनी से पूर्व गोबर की खाद (10 टन/हे) या मुर्गी की खाद (2.5 टन/हे) को खेत में फैलाकर अच्छी तरह मिला दें। इससे भूमि की गुणवत्ता एवं पोषक तत्वों में वृद्धि होगी।
👉मध्यप्रदेश के लिए सोयाबीन की किस्में, जानें इनकी खासियतें एवं उपज क्षमता
मिट्टी पलटने के लिए सब- सोइलर नामक यंत्र का इस्तेमाल करें
Soyabean ki kheti उपलब्धता अनुसार अपने खेत में विपरीत दिशाओं में 10 मीटर के अंतराल पर सब- सोइलर नामक यंत्र को चलाएं जिससे भूमि की जल धारण क्षमता में वृद्धि होगी, एवं सूखे की अनपेक्षित स्थिति में फसल को अधिक दिन तक बचाने में सहायता मिलेगी।
सब- सोइलर यंत्र क्या है? :– सब सॉइलर एक ट्रैक्टर इम्प्लीमेंट है जिसका उपयोग मिट्टी को तोडऩे, मिट्टी को ढीला करने और गहरी जुताई के लिए किया जाता है। यह एक ट्रैक्टर-माउंटेड फार्म इम्प्लीमेंट है जो मोल्डबोर्ड हल, डिस्क हैरो या रोटरी टिलर की तुलना में खेत में बहुत गहराई तक जाता है।
👉 WhatsApp से जुड़े।
बुवाई में चौड़ी क्यारी प्रणाली का प्रयोग करें
विगत कुछ वर्षों से फसल में सूखा, अतिवृष्टि या असामयिक वर्षा जैसी घटनाएं देखी जा रही हैं। ऐसी विपरीत परिस्थितियों में फसल को बचाने हेतु सलाह है कि सोयाबीन Soyabean ki kheti की बोवनी के लिए बी.बी.एफ (चौड़ी क्यारी प्रणाली) या रिज -फरो पद्धति (कुड-मेड- प्रणाली)का चयन करें तथा संबंधित यंत्र या उपकरणों का प्रबंध करें।
क्षेत्र के अनुसार उन्नत किस्म का चयन करें
सलाह है कि अपने जलवायु क्षेत्र के लिए अनुशंसित, विभिन्न समयावधि में पकने वाली 2-3 सोयाबीन Soyabean ki kheti की किस्मों का चयन करें तथा बीज की उपलब्धता एवं गुणवत्ता (बीज का अंकुरण न्यूनतम 70%) सुनिश्चित करें। साथ ही बीन की खेती के लिए आवश्यक आदान (बीज, खाद-उवारक, फफूंदनाशक, कीटनाशक, खरपतवारनाशक , जैविक कल्चर) का क्रय एवं उपलब्धता सुनिश्चित करें।
👉 WhatsApp से जुड़े।
यह भी पढ़िए… एमपी के लिए सोयाबीन की 4 नई उन्नत रोगप्रतिरोधी किस्मों की पहचान हुई, इनके बारे में जानिए
यह भी पढ़े… 👉 सोयाबीन एमएसीएस 1407 किस्म
👉 सोयाबीन की बंपर पैदावार के लिए यह 5 गलतियां भूल कर भी न करें, अच्छी पैदावार के लिए यह करें
👉 एमपी के लिए NRC की इन 3 वैरायटी को मिली मंजूरी, रोगप्रतिरोधक के साथ बंपर उत्पादन देने की क्षमता
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें 👉 WhatsApp से जुड़े।
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।