21 जून तक होगा लाड़ली बहना सेना का गठन : लाड़ली बहना सेना का क्या काम रहेगा एवं पंजीयन कहां करें, जानें

Ladli Bahana Sena का 21 जून तक प्रत्येक ग्राम में गठन किया जाएगा। लाड़ली बहना सेना में शामिल होने के लिए महिलाओ को पंजीयन कहां करना पड़ेगा, जानें..

Ladli Bahana Sena | मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा अनुसार महिला कल्याण के लिए संचालित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए लाड़ली बहना सेना का गठन किया जाना है। आयुक्त, महिला बाल विकास डॉ. राम राव भोंसले ने सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी और परियोजना अधिकारियों को प्रत्येक ग्राम में Ladli Bahana Sena का गठन 21 जून तक अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए हैं।

बुधवार को इस संबंध में ऑनलाइन राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी और परियोजना अधिकारियों को Ladli Bahana Sena के उद्देश्य, स्वरूप, संचालन तथा दायित्व और कर्त्तव्यों की जानकारी दी गई।

10 जून को बहनों के खाते में डाली गई थी लाड़ली बहना योजना की पहली किस्त

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन तथा परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने के लिये मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रारंभ कर 10 जून को बहनों के खाते में 1209 करोड़ 64 लाख रूपये अंतरित किए हैं। इसी कड़ी में उन्होंने शासन द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और कार्य पर निगरानी रखने के लिए लाड़ली बहना योजना की लाभान्वित महिलाओं को शामिल कर लाड़ली बहना सेना (Ladli Bahana Sena) के गठन की घोषणा भी की थी।

👉 एमपी में बेटो एवं बेटियों को सरकार से फ्री मिलेगी स्कूटी, कैबिनेट में प्रस्ताव पारित देखें पूरी योजना की जानकारी

Ladli Bahana Sena का स्वरूप और गठन

प्रदेश के प्रत्येक ग्राम, जिसकी आबादी 1500 से कम है, में 11 सदस्य एवं ऐसे ग्राम जिनकी आबादी 1500 से अधिक है, में 21 सदस्य की लाड़ली बहना सेना का गठन होगा। ग्राम/वार्ड स्तर पर एक Ladli Bahana Sena होगी, जिसमें ग्राम की इच्छुक 23 से 60 आयु वर्ग की महिलाएँ सदस्य होंगी।

इसमें कुल संख्या में कम से कम 50 प्रतिशत सदस्य मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से लाभान्वित सदस्य होंगी। लाड़ली बहना सेना में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को अनिवार्यता शामिल किया जाएगा।

प्रत्येक Ladli Bahana Sena में सर्व-सम्मति से लाड़ली बहना सेना प्रभारी एवं लाड़ली बहना सेना सह प्रभारी मनोनीत किया जाएगा, जो एक वर्ष तक अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। महिला बाल विकास विभाग की सेक्टर पर्यवेक्षक द्वारा उस ग्राम की एक सक्रिय आँगनवाड़ी कार्यकर्ता को लाड़ली बहना सेना के समन्वयक के रूप में मनोनीत किया जाएगा।

👉 WhatsApp से जुड़े।

लाड़ली बहना सेना के गठन की प्रक्रिया

लाड़ली बहना सेना की सदस्यता प्राप्त करने के लिये 23 से 60 आयु वर्ग की महिलाएँ, आँगनवाड़ी केन्द्र में जाकर अपना नाम पंजीकृत करा सकती हैं। आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, पंजीकृत महिलाओं की सूची सेक्टर पर्यवेक्षक को उपलब्ध कराएगी। सेक्टर पर्यवेक्षक, सेक्टर अंतर्गत आने वाले सभी केन्द्रों पर गठित लाड़ली बहना सेना की सूची और समन्वयक के रूप में संबंधित ग्राम की आँगनवाड़ी कार्यकर्ता का नाम परियोजना अधिकारी को उपलब्ध कराएँगे।

Ladli Bahana Sena के सदस्य लिखित में कारण सहित जानकारी आँगनवाड़ी कार्यकर्ता को देकर अपनी सदस्यता समाप्त कर सकते हैं। ऐसे किसी भी रिक्त स्थान की पूर्ति लाड़ली बहना सेना प्रभारी एवं अन्य सदस्यों द्वारा सर्व-सम्मति से की जाएगी।

लाड़ली बहना सेना का संचालन

लाड़ली बहना सेना द्वारा माह के द्वितीय सप्ताह में कम से कम एक बार एवं आवश्यतानुसार बैठकें की जाएगी। बैठक का संचालन लाड़ली बहना सेना प्रभारी द्वारा किया जाएगा। बैठकों में परियोजना अधिकारी, सेक्टर पर्यवेक्षक, एएनएम समय-समय पर मार्गदर्शन देंगे।

👉 लोगो डिजाइन प्रतियोगिता : पीएम किसान योजना का लोगो बनाने वाले जीते ₹11000 का पुरस्कार, यहां करें रजिस्टर

लाड़ली बहना योजना 2023 का नया अपडेट यह है

1. राशि को बढ़ाकर 3 हजार रुपये किया जाएगा :- मुख्‍यमंत्री ने यह भी कहा है कि बहनों (Ladli Bahana Sena) को हर माह दी जाने वाली 1 हजार रुपये की राशि को बढ़ाकर 3 हजार रुपये किया जाएगा। उन्‍होंने यह भी कहा कि आवश्‍यक वित्‍त व्‍यवस्‍था के फलस्‍वरूप इस योजना में एक हजार रुपये के स्‍थान पर क्रमश: 1250 रुपये, इसके बाद 1500, फ‍िर 2 हजार, 2250, 2500, 2750 रुपये करते हुए इस राशि को 3 हजार रुपये तक बढ़ा दिया जाएगा।

2. इन बहनों को भी मिलेगा लाभ :- मुख्‍यमंत्री के अनुसार इस योजना में ऐसे परिवारों को भी लाभ मिलेगा जिनके पास ट्रैक्‍टर हैं। ट्रैक्‍टर को चार पहिया वाहन श्रेणी में नहीं माना जाएगा इसलिये इन परिवार की बहनों को भी एक हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।

3. न्‍यूनतम आयु 23 वर्ष की जगह 21 वर्ष :- मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए विवाहित पात्र बहन की न्‍यूनतम आयु 23 वर्ष की जगह 21 वर्ष की गई है। उल्‍लेखनीय है कि इस योजना में वर्तमान में 23 वर्ष से 60 वर्ष की विवाह‍ित बहनें पात्र हैं। अगर किसी परिवार की 60 वर्ष से अधिक की आयु की महिला को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अथवा अन्‍य किसी योजना में हर माह 1 हजार रुपये से कम की राशि मिल रही हो तो अतिर‍िक्‍त राशि योजना में स्‍वीकृत की जाएगी जिससे उसे 1 हजार रुपये की राशि मिल सके। – Ladli Bahana Sena

उज्जैन संभाग में 15 लाख 37 हजार 294 बहनों को मिला लाड़ली बहना योजना का लाभ

उज्जैन संभाग के सभी जिलों में लाड़ली बहना योजना का क्रियान्वयन प्रभावी तरीके से किया गया है। उज्जैन संभाग में 15 लाख 37 हजार 294 महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ प्राप्त हुआ है। हर पात्र महिला को इस योजना में शामिल किया गया है। प्राथमिकता से सभी महिलाओं के खातों की डीबीटी की गई है।

Ladli Bahana Sena: उज्जैन जिले में तीन लाख 29 हजार 571 बहनों को लाड़ली बहना योजना का लाभ प्राप्त हुआ है। रतलाम में दो लाख 46 हजार 825 बहनों को, आगर-मालवा में एक लाख 10 हजार 729 बहनों को, नीमच में एक लाख 52 हजार 216 लाड़ली बहनों को, शाजापुर में एक लाख 62 हजार 83 बहनों को, मंदसौर में दो लाख 57 हजार 40 बहनों को तथा देवास में दो लाख 78 हजार 830 लाड़ली बहनों को इस योजना का लाभ दिया गया है।

👉 WhatsApp से जुड़े।

यह भी पढ़िए..👉 फसल बीमा 2023 सूची कहां मिलेगी एवं इसमें नाम कैसे देखें जानिए

👉 पीएम किसान 14वीं किस्त की अंतिम सूची जारी: स्टेप बाय स्टेप फटाफट देख ले अपना नाम

👉e कृषि अनुदान योजना: आधी कीमत में मिलेगा पैडी ट्रांसप्लांटर, योजना में आवेदन शुरू, यहां से करें ऑनलाइन आवेदन

👉मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए बनाई नई योजना, 2025 तक 50 करोड़ का प्रावधान किया

👉सीएम शिवराज सिंह का बड़ा ऐलान – लाड़ली बहनों को 3000 रुपए तक मिलेंगे, कैसे बढ़ाएगी सरकार राशि जानें

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment