सोयाबीन के भाव Soybean Bhav एवं उत्पादन को लेकर हाल ही में एक रिपोर्ट जारी हुई है आईए जानते हैं पूरी रिपोर्ट..
Soybean Bhav | लंबे अरसे से सोयाबीन के भाव में जिस प्रकार का अवतार चढ़ाव देखने को मिला है, इसको देखते हुए अब किसान, व्यापारी एवं विश्लेषक भी सोयाबीन के भाव को लेकर सटीक अनुमान नहीं लग पा रहे हैं। पिछले वर्ष जहां सोयाबीन के भाव इस वर्ष की तुलना में 1000 रुपए से अधिक थे, वहीं इस वर्ष कई महीनो से सोयाबीन के भाव में एक ही स्थिति बनी हुई है। जबकि दूसरी ओर खरीफ सीजन निकट आने वाला है। किसान सोयाबीन फसल को बोने की तैयारी में जुट गया है।
खरीफ सीजन की शुरुआत के पहले बोवनी के समय सोयाबीन के भाव Soybean Bhav में तेजी आती है, लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए अभी यह कहना कठिन हो गया है कि सोयाबीन के भाव में इस वर्ष यह तेजी आएगी या नहीं? इधर सोयाबीन के भाव को लेकर अमेरिकी कृषि मंत्रालय (USDA) ने वैश्विक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट की मानें तो सोयाबीन के भाव में तेजी आने के आसार हैं। क्या है पूरी रिपोर्ट एवं कब तक सोयाबीन के भाव बढ़ेंगे, आइए सब कुछ जानते हैं..
सोयाबीन की खेती के लिए जुटे किसान
वर्तमान में खेत पूरी तरह से खाली हो चुके हैं। किसान सोयाबीन की अगली उपज की तैयारी में लग चुके हैं। प्रतिकूल मौसम के चलते दो साल से उपज प्रति बीघा दो क्विंटल तक ही मिल रही है। भाव Soybean Bhav भी सस्ते होने से किसान के हाथ में कुछ नहीं आ रहा है। अन्य उपज पर भी किसानों की आपसी रायशुमारी चल रही है लेकिन मक्का जैसी उपज पर तैयार नहीं हो रहे हैं।
बताया जाता है कि गांव-गांव में एक तरफ मक्का उपज ली जाए तो पक्षियों द्वारा उपज उजाड़ने का खतरा कम हो सकता है। सोयाबीन पर दवाओं का डोज भी देना पड़ता है। अभी तक की उपज का जमा तो दवाओं का, मजदूरी का व डीजल का खर्च ही निकल पा रहा है। किसान के हाथ में कुछ भी नहीं आ रहा है।
इधर अंतरराष्ट्रीय बाजार से सोयाबीन की कमजोर भाव Soybean Bhav वाली रिपोर्ट वायरल होने के बाद सस्ते का दौर सोयाबीन में बना रहेगा। किसानों का होल्ड किया सोयाबीन अगले माह से मंडी में भारी मात्रा में बिकने आने लगेगा। अभी मंडी में सोयाबीन के भाव 4500 से 4700 रुपए प्रति कुंतल बने हुए हैं। इस बार 9560 और 1135 नामक सोयाबीन का बीज चलन में रहने वाला है। दो साल बाद सोयाबीन उपज की तस्वीर बदलेगी, ऐसा बताया जाता है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
सोयाबीन के उत्पादन की वैश्विक रिपोर्ट
सोयाबीन के भाव बढ़ने की राह देखते देखते किसान अब निराश होने लगे हैं। विश्लेषक भी सोयाबीन के भाव को लेकर कोई स्थिति स्पष्ट करने की स्थिति में अब तक नजर नहीं आए हैं। किंतु इस बीच किसानों एवं सोयाबीन के भाव Soybean Bhav बढ़ने की राह देख रहे व्यापारियों के लिए अच्छी खबर यह है की सोयाबीन के वैश्विक उत्पादन में गिरावट दर्ज हुई है। ब्राज़ील एवं अमेरिका में सोयाबीन की पैदावार घटी है वहीं स्टाफ में भी कमी आई है।
यूएसडीए की हाल ही में प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि सोयाबीन के उत्पादन में वैश्विक स्तर पर कमी आई है, वहीं स्टॉक भी काम हुआ है। इसके कारण निकट भविष्य में सोयाबीन के भाव एक बार फिर ऊंचे होंगे। ज्ञात हो कि सोयाबीन के स्टॉक एवं पैदावार को लेकर अलग-अलग एजेंसियां रिपोर्ट जारी करती है, इन्हीं रिपोर्टों के आधार पर विशेषज्ञ मान रहे है कि सोयाबीन के भाव में फिर से बढ़ोतरी होगी।
अमेरिकी कृषि मंत्रालय यूएसडीए ने सोयाबीन को लेकर रिपोर्ट जारी की। यूएसडीए की रिपोर्ट में तेजी-मंदी लायक नहीं आई है। यूएसडीए की रिपोर्ट में कोई बड़ा बदलाव नहीं करने के कारण तात्कालिक रूप से बड़ी तेजी-मंदी नहीं हो सकी। लेकिन इससे यह संकेत जरूर मिलने लग गए हैं कि सोयाबीन Soybean Bhav का भविष्य क्या रहने वाला है। विश्लेषकों की मानें तो सोयाबीन के भाव भारत में सीजन के पहले बढ़ेंगे।
एक नजर सोयाबीन के वर्तमान भाव पर
किसानों के लिए पीला सोना कहीं जाने वाली सोयाबीन की फसल पिछले 2 साल से लगातार घाटा दे रही है, इसका प्रमुख कारण यह है की लागत में लगातार वृद्धि होती रही और इसकी तुलना में सोयाबीन के भाव लगातार कम होते गए। वर्तमान मंडी भाव को देखें तो इस समय सोयाबीन के भाव Soybean Bhav समर्थन मूल्य से भी काम हो गए हैं अर्थात सोयाबीन मंडी में 4800 रुपए प्रति क्विंटल के दाम पर बिक रही है।
यूएसडीए की रिपोर्ट का असर दिखने लगा
यूएसडीए द्वारा जारी रिपोर्ट में सोयाबीन उत्पादक प्रमुख देश ब्राजील में उत्पादन अनुमान में 10 लाख टन की कटौती की है। रिपोर्ट में ब्राजील में सोयाबीन उत्पादन का अनुमान 156 से घटाकर 155 मिलियन टन कर दिया गया है, जबकि जानकारों का अनुमान 152.28 मिलियन टन का था। दूसरी और अर्जेंटीना में फसल 50 मिलियन पर अपरिवर्तित रखी है, जबकि जानकारों के अनुमान 50.23 मिलियन टन लगाया था।
विश्व में सोयाबीन Soybean Bhav का स्टॉक 1.5 प्रतिशत घटकर 114.27 मिलियन टन होने का अनुमान रहा। व्यापार विशेषज्ञों के मुताबिक ब्राजील में सोयाबीन के उत्पादन में आई गिरावट एवं अर्जेंटीना में यथा स्थिति रहने एवं इसके अलावा अमेरिका में स्टॉक कमी से वैश्विक स्तर पर सोयाबीन के भंडार में गिरावट होगी।
यही कारण है कि प्लांट संचालकों ने हाल ही में सोयाबीन के भाव में 50 से 100 रुपए प्रति क्विंटल तक की बढ़ोतरी की है। हालांकि अभी इस रिपोर्ट का अधिक असर दिखाई नहीं दे रहा है, क्योंकि देश में सोया तेल का भरपूर स्टॉक है वहीं पाम तेल का आयात निरंतर बना हुआ है, लेकिन जैसे ही सोया तेल का स्टॉक कम होगा वैसे ही सोयाबीन के भाव Soybean Bhav में बढ़ोतरी होगी।
👉 मंडी भाव WhatsApp से जुड़े।
यूएसडीए की पूरी रिपोर्ट ; Soybean Bhav
Soybean Bhav यूएसडीए की रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल महीने में सोया तेल का स्टॉक 6.2 प्रतिशत घटकर 5.01 मिलियन टन रहना बताया गया। इधर अमेरिका में सोया तेल स्टॉक अथवा अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मार्च माह के अंत में अर्जेंटीना में सोया तेल का स्टॉक 14.7 प्रतिशत घटकर 0.29 मिलियन टन रह गया। मार्च माह में सोया मील के स्टॉक में 1.7 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान लगाया गया।
रिपोर्ट में भारत से सोया मील का निर्यात अनुमान 12 लाख टन से बढ़ाकर 14 लाख टन कर दिया। भारत में सोया मील का अंतिम स्टॉक 25.9 प्रतिशत घटकर 02 मिलियन टन रह जाने का अनुमान व्यक्त किया गया। मार्च के अंत में ब्राजील का सोया तेल स्टाक भी 10 फीसद गिरकर 0.36 मिलियन टन पर आ जाएगा। अर्जेंटीना और ब्राजील में कम स्टाक के चलते, यूएसडीए की रिपोर्ट सोया तेल के लिए सकारात्मक प्रतीत होती है। : Soybean Bhav
सोयाबीन के भाव इस महीने बढ़ेंगे
सोयाबीन का भाव प्रमुख रूप से पैदावार, मांग एवं आपूर्ति पर निर्भर करता है। सोया तेल की मांग फिलहाल कमजोर बनी हुई है। जिसके कारण सोयाबीन प्लांट पर्याप्त मात्रा में क्रशिंग नहीं कर रहे हैं। लेकिन दूसरी और सोयाबीन के उत्पादन में भी गिरावट आई है।
यूएसडीए की रिपोर्ट के अनुसार विश्व में सोयाबीन Soybean Bhav का उत्पादन 13.6 मिलियन टन की गिरावट आने का अनुमान है। दूसरी ओर सोयाबीन के स्टॉक में भी कमी आ गई है। विश्व में 17.6 लाख टन स्टॉक में कमी देखी जा रही है। उत्पादन में गिरावट एवं स्टॉक में कमी से निकट भविष्य में सोयाबीन के भाव बढ़ने की संभावना बढ़ गई है।
सोयाबीन के भाव कब तक बढ़ेंगे? इसको लेकर विशेषज्ञों में कोई स्पष्ट राय नहीं बन रही है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि जुन जुलाई एवं अगस्त माह में सोयाबीन के भाव तेज रहने वाले हैं। इसकी एक वजह यह भी है कि अब सोयाबीन की मांग में वृद्धि हो रही है। यूएसडीए ने अपनी रिपोर्ट में चीन की मांग में 30 लाख टन की वृद्धि बताई गई।
सोयाबीन के मंडी भाव में यह रहेगी स्थिति
व्यापार विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले 2 महीने के दौरान सोयाबीन के भाव Soybean Bhav 6000 रुपए प्रति क्विंटल को टच कर सकते हैं। पिछले 2 माह के दौरान सोयाबीन के भाव में तकरीबन 200 से 300 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई है। पिछले महीने सोयाबीन न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे बिक रहा था वहीं अब सोयाबीन का अधिकतम भाव 4800 प्रति क्विंटल तक हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि यूक्रेन-रूस युद्ध में कुछ प्रमुख कार्गों रूट पर मिसाइल हमलों के कारण वैश्विक आपूर्ति या तो अटक रही है या लंबे रूट के कारण भाड़ा महंगा पड़ रहा है। यह भी आयात को मुश्किल और मंहगा कर रहा है। रूस और यूक्रेन में फिर से संघर्ष तीखा हुआ है।
ऐसे में कुछ विश्लेषक मान रहे हैं कि आगे तेल की आपूर्ति अटकने से फिर से तेल में महंगाई दिखेगी। विश्लेषकों के अनुसार तेल महंगा होने के साथ-साथ सोयाबीन के भाव भी बढ़ेंगे। इधर भारत में जून महीने में सोयाबीन की बुवाई होगी। जिसके कारण भी सोयाबीन के भाव Soybean Bhav में तेजी आने की संभावना है, बीज वाले सोयाबीन की मांग बढ़ने वाली है।
सोयाबीन के वर्तमान प्लांट भाव : Soybean Bhav
एमएस साल्वेक्स 4725 नीमच प्रोटीन 4725 धीरेंद्र सोया 4725 धानुका 4725 प्रकाश 4760 प्रेस्टिज 4710 एमएस पचोर 4675 लक्ष्मी 4710 खंडवा ऑयल 4700 अंबिका कालापीपल 4650 केपी निवाड़ी 4725 मित्तल 4650 अंबिका जावरा 4650 श्री महेश ऑयल 4650,
सूर्या 4725 सांवरिया 4750 अमृत 4725 लाभांशी 4700 अवी एग्रो 4600, बंसल 4625, बैतूल सतना 4820 बेतूल ऑयल 4815 रामा 4650 आरएस सिहोनी 4675 सालासर 4725 विप्पी 4650 रुपए प्रति क्विंटल के भाव रहे। Soybean Bhav
👉 मंडी भाव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए….👉पशुओं के लिए बंजर जमीन पर उगने वाली नेपियर घास की खेती पर सरकार दे रही अनुदान, ऐसे उठाए लाभ..
👉 समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी को लेकर केंद्र सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, पढ़िए डिटेल..
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
Bahut shandar ese hi jankari dete rahana aapko bahut bahut dhanyawad