लंबे समय बाद सोयाबीन के भाव को लेकर अच्छी खबर, मलेशिया की रिपोर्ट से भाव बढ़े, जानें प्लांट एवं मंडी भाव..

सोयाबीन के भाव लंबे समय बाद बढ़ने की उम्मीद बन गई है। आईए जानते हैं क्या है Soybean Bhav report पूरी रिपोर्ट..

Soybean Bhav report | सोयाबीन के सीजन की शुरुआत सितंबर में हो जाती है। सितंबर से लेकर अक्टूबर माह तक सोयाबीन के भाव 5000 रुपए प्रति क्विंटल के लगभग थे, लेकिन इसके बाद लगातार सोयाबीन के भाव कम होते गए। अभी वर्तमान में सोयाबीन के भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य के करीब है।

Soybean Bhav report सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4600 रुपए प्रति क्विंटल है। सोयाबीन का भाव कम मिलने के कारण कई किसानों एवं व्यापारियों ने सोयाबीन स्टॉक कर रखा है। ऐसे किसानों एवं व्यापारियों के लिए अच्छी खबर यह है कि सोयाबीन के भाव के बढ़ने की अब जाकर संभावना बनी है। सोयाबीन के भाव विदेशी मार्केट पर निर्भर हैं।

ब्राज़ील एवं अर्जेंटीना में सोयाबीन की पैदावार एवं पाम तेल की उपलब्धता पर सोयाबीन के भाव निर्भर करते हैं। ब्राजील में सोयाबीन की कटाई चल रही है लगभग 15% कटाई पूरी हो चुकी है। ब्राजील में चल रही कटाई के पश्चात अमेरिकी कृषि मंत्रालय यूएसडीए रिपोर्ट जारी करने वाला है। यह रिपोर्ट इस माह के अंत तक आएगी, लेकिन इसके पूर्व मलेशिया से एक अन्य रिपोर्ट जारी हुई है।

इस रिपोर्ट के पश्चात सोया तेल के भाव Soybean Bhav report में वृद्धि हुई है। जिसके परिणाम स्वरुप सोयाबीन के भाव में भी हल्की बढ़ोतरी होने लगी है। भारत में वर्तमान समय के दौरान शादियों का सीजन शुरू हो चुका है, इससे इस बात की प्रबल संभावना बन गई है कि आगामी मार्च एवं अप्रैल माह के दौरान सोयाबीन के भाव बढ़ेंगे। सोयाबीन भाव की पूरी रिपोर्ट क्या है एवं सोयाबीन के प्लांट एवं मंडी भाव क्या है आइए सब कुछ जानते हैं..

मलेशिया की रिपोर्ट से सोयाबीन के भाव में सुधार

Soybean Bhav report प्रमुख रूप से सोया तेल की बिक्री एवं सोया खाली (डीओसी) की बिक्री पर निर्भर करते हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष सरसों की अच्छी पैदावार, पाम तेल की सर्वाधिक उपलब्धता एवं सोयाबीन का स्टॉक अधिक होने के कारण सोया तेल के भाव लगातार काम बने हुए थे। इन सब के बीच अब मलेशिया से पाम तेल की रिपोर्ट जारी हुई है।

रिपोर्ट के अनुसार मलेशिया में पिछले दिसंबर की तुलना में जनवरी में उत्पादन में 9.59 प्रतिशत कम, स्टॉक में 11.83 प्रतिशत कम बताई गई है। इसके साथ ही मलेशिया से पाम तेल के निर्यात में 0.85 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। Soybean Bhav report पाम तेल के स्टॉक में कमी एवं निर्यात अधिक होने के कारण आने वाले समय में पाम तेल का स्टॉक ओर घटने के आसार बन गए हैं। सोयाबीन बाजार में इसी कारण सोयाबीन के भाव में तेजी का रूप बनने लगा है। सोया तेल में सुधार आ गया।

व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

मलेशिया से जारी पूरी रिपोर्ट

Soybean Bhav report एक प्रमुख मीडिया द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार जनवरी माह के अंत में लगातार तीसरे महीने पाम तेल के स्टॉक में कमी होकर मलेशिया पाम तेल का स्टॉक 6.62 प्रतिशत घटकर 21.40 लाख टन रहा, क्योंकि कच्चा पाम तेल का उत्पादन दिसंबर माह के मुकाबले 11.83 प्रतिशत घटकर 13.70 लाख टन हुआ। जनवरी माह के दौरान भारत में पाम तेल का आयात निचले स्तर पर हुआ, क्योंकि आयातक कम कीमत की वजह से सोया डीगम का आयात करने लगे हैं।

विश्व में सबसे बड़े दूसरे उत्पादक देश में कम उत्पादन अन्य खाद्य तेल की कीमतों में वृद्धि और मलेशियाई मुद्रा रिंगिट डॉलर के मुकाबले 0.21 प्रतिशत कमजोर होने से पिछले सप्ताह अप्रैल वायदे में तेजी रही थी। यहां भी वैटिंग हो गई है। विशेषज्ञ इससे अंदाजा लगा रहे हैं कि मार्च अप्रैल में सोयाबीन वायदा बाजार भाव Soybean Bhav report पड़ेगा, इसी के अनुसार सोयाबीन के भाव में भी तेजी आएगी।

पाम तेल की आपूर्ति घटने की रिपोर्ट

Soybean Bhav report मलेशिया पाम तेल वायदा बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। बताया जा रहा है कि वहां तेल का भंडार छह महीने में सबसे निचले स्तर पर आ गया है। दरअसल, स्टाक अपेक्षा से अधिक गिरा है ऐसा विश्लेषक मान रहे हैं। इससे दुनियाभर में अन्य खाद्य तेलों के दाम पर भी असर पड़ेगा।

शिकागो बोर्ड आफ ट्रेड (सीबोट) पर सोया तेल की कीमतें 1.2 प्रतिशत बढ़ी है भारत में भी पाम तेल का आयात जनवरी में 12 प्रतिशत से अधिक गिर गया है। भारत में पाम तेल का आयात कमजोर होने से सोया तेल के भाव में बढ़ोतरी होगी इससे स्वाभाविक तौर पर सोयाबीन प्लांट के भाव में तेजी आएगी।

सोयाबीन के वर्तमान भाव (Current prices of soybean)

Soybean Bhav report इंदौर मंडी में सोयाबीन 4000 से 4670 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका। मंडी व्यापारियों के अनुसार बेस्ट क्वालिटी सोयाबीन के भाव 4630 से 4670 रुपए क्विंटल बने हुए हैं। व्यापारियों की माने तो अगले सप्ताह से सोयाबीन के भाव में सुधार आने की संभावना है।

प्लांटों की सोयाबीन में खरीदी भाव (soybean plant price)

Soybean Bhav report पतंजलि 4500 लक्ष्मी 4625 लिविंग फूड 4640 सूर्या 4660 गुजरात अंबूजा 4500 प्रकाश 4665 स्नेहिल 4650 धीरेंद्र सोया 4685 नीमच प्रोटिन 4675 कोरोनेशन 4545 एमएस 4700 केएन एग्री 4575 रुपए। महाराष्ट्र में किशन मित्रा 4750 धनराज 4800 लातुर सॉल्वेंट 4700 ऑटागोन 4700 मीनाक्षी 4700 सनस्टार 4725 शिव पार्वती 4600 सोनाय 4725 दिसान एग्रो 4650 से 4700 संजय 4700 साई स्मरण 4650 तान्या 4700 सुगना 4620 श्यामकला 4625 आरके 4750 राजेंद्र 4750 नारायण एग्रो 4660 वैशाली 4600 नारायण एग्रो 4660 वैशाली 4600 रुपए।

व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।⚡

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

यह भी पढ़िए…👉 लहसुन की सभी वैरायटीयों एवं क्वालिटी अनुसार आज के लहसुन मंडी भाव जानें

👉 सोयाबीन प्लांटों के भाव समर्थन मूल्य के करीब, आज के सोयाबीन प्लांट भाव जानिए..

👉 आवक बढ़ने से लहसुन का भाव में गिरावट, लहसुन की सभी वैरायटीयों के आज के भाव जानें..

प्रिय पाठकों..! 🙏Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment