सोयाबीन बीज का अंकुरण परीक्षण चंद मिनटों में करें, जानिए बीज के अंकुरण परीक्षण का सबसे आसान तरीका, देखें वीडियो..

सोयाबीन बीज के अंकुरण परीक्षण Soybean Bij Ankuran Test की सबसे बेहतरीन विधि के बारे में आइए जानते हैं..

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

Soybean Bij Ankuran Test | सोयाबीन के बीज का अंकुरण चेक करने की कई विधियां प्रचलन में है। इनमें से सबसे अधिक पॉपुलर विधि सोयाबीन के दानों को बोकर देखने की है, इस विधि में कुछ दिनों का इंतजार करना पड़ता है। जबकि कई बार यह देखने में आता है कि सोयाबीन की बोवनी के दौरान बीज अंकुरण परीक्षण के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाता।

खासकर यह स्थिति तब उत्पन्न होती है जब पहली बार बोवनी करने के दौरान शत प्रतिशत बीज नहीं उग पाता है और किसान को डबल बोवनी करनी पड़ती है। ऐसी स्थिति में किसान तत्काल बीज की व्यवस्था करता है एवं डबल बोवनी करता है। उस समय किसानों के पास इतना समय नहीं रहता है कि वह बीज का अंकुरण परीक्षण करें। ऐसी स्थिति में बीज के अंकुरण Soybean Bij Ankuran Test का तत्काल परीक्षण कैसे करें, आईए जानते हैं..

बिना खर्च के आसानी से अंकुरण का परीक्षण होगा

मध्य प्रदेश में पीले सोने के नाम से मशहूर सोयाबीन की खेती प्रदेश के सबसे बड़े रकबे में की जाती है। वर्तमान में सोयाबीन की खेती के लिए तैयारियां हो रही है। मानसून के आगमन के साथ ही सोयाबीन की बोवनी का कार्य शुरू हो जाएगा। इसके पूर्व किसान साथी सोयाबीन बीज की व्यवस्था करने में जुटे हुए हैं। किसान साथी बीज के अंकुरण की जांच Soybean Bij Ankuran Test कैसे करें? किसानों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए सोयाबीन बीज का परीक्षण आसानी से घर बैठे बिना किसी खर्च के एवं बहुत ही कम समय में कर सकते हैं। पूरी विधि आईए जानते हैं।

सोयाबीन बीज खरीदने के दौरान सावधानी रखें

सोयाबीन बीज की व्यवस्था करने के दौरान किसानों की सबसे बड़ी परेशानी यह रहती है कि सही सोयाबीन बीज कैसे व कहां से मिले। अधिकृत बीज कंपनियों से प्रमाणित बीज लेने वाले किसानों की संख्या बहुत कम रहती है, वहीं दूसरी ओर आम किसानों या व्यापारियों से सोयाबीन बीज लेने वाले किसानों की संख्या अधिक। ऐसे में सोयाबीन बीज की प्रमाणिकता पर सवाल उठते रहते हैं वही कई बार अंकुरण नहीं हो पाने के कारण किसानों को डबल बोवनी करना पड़ती है। सोयाबीन का बीज खराब मिल जाने पर पूरी फसल खराब हो जाती है। Soybean Bij Ankuran Test

गुणवत्ता युक्त एवं शुद्ध बीज खरीदें

सोयाबीन की बंपर पैदावार के लिए सोयाबीन बीज की गुणवत्ता अच्छी होना अति आवश्यक है। उत्तम क्वालिटी एवं अच्छी गुणवत्ता वाला सोयाबीन ही अच्छी पैदावार दे सकता है। इसलिए किसान प्रमाणित बीज ही खरीदें। यह बीज शासन द्वारा मान्यता प्राप्त बीज कंपनियों द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है किसान इस बीज को ही खरीदें। Soybean Bij Ankuran Test

उत्तम गुणवत्ता वाला बीज सामान्य बीज की अपेक्षा 20 से 25 प्रतिशत अधिक कृषि उपज देता है। अत:शुध्द एवं स्वस्थ “प्रमाणित बीज” अच्छी पैदावार का आधार होता है। प्रमाणित बीजों का उपयोग करने से जहां एक ओर अच्छी पैदावार मिलती है वहीं दूसरी ओर समय एवं पैसों की बचत होती है,किसान भाई अगर अशुध्द बीज बोते व तैयार करते हैं तो उन्हे इससे न अच्छी पैदावार मिलती है और न बाजार में अच्छी कीमत।

अशुध्द बीज बोने से एक ओर उत्पादन तो कम होता ही है और दूसरी ओर अशुध्द बीज के फलस्वरूप भविष्य के लिए अच्छा बीज प्राप्त नहीं होता है बल्कि अशुद्ध बीज के कारण खेत में खरपतवार उगने से नींदा नियंत्रण के लिए अधिक पैसा खर्चा करना एवं अन्त में उपज का बाजार भाव कम प्राप्त होता है, जिससे किसानों को अपनी फसल का उचित लाभ नहीं प्राप्त होता है। यदि किसान भाई चाहें कि उनके अनावश्यक खर्चे घटें और अधिक उत्पादन व आय मिले तो उन्हे फसलों के प्रमाणित बीजों का उत्पादन एवं उपयोग करना होगा। Soybean Bij Ankuran Test

यह भी पढ़िए..👉बंपर पैदावार के लिए अपने क्षेत्र की मिट्टी एवं जलवायु के हिसाब से ही करें सोयाबीन बीज का चयन, देखें पूरी डिटेल…

सोयाबीन बीज के अंकुरण परीक्षण की प्रचलित विधि

किसान भाई अपने-अपने तरीकों से सोयाबीन बीज की गुणवत्ता की जांच Soybean Bij Ankuran Test करते हैं। सोयाबीन बीज की गुणवत्ता की जांच व अंकुरण क्षमता की जांच के लिए प्रचलित विधि यह है कि बोवनी के कुछ दिन पहले किसान गिनती के सोयाबीन दाने मिट्टी में बो देते हैं, बोने के दो-चार दिन के पश्चात उगने वाले दानों एवं अंकुरित दानों के हिसाब से यह तय करते हैं कि बीज कितना अंकुरण वाला है, बीज के अंकुरण क्षमता क्या है? इस प्रचलित विधि के दौरान कई बार बीज की गुणवत्ता का सही प्रकार से पता नहीं चल पाता है, क्योंकि मौसम एवं परिस्थिति के अनुसार बीज का अंकुरण Soybean Bij Ankuran Test प्रभावित होने की संभावना रहती है।

तत्काल सोयाबीन बीज अंकुरण परीक्षण की विधि

सोयाबीन बीज की गुणवत्ता जांचने Soybean Bij Ankuran Test की तकनीकों में बढ़ोतरी होती जा रही है। एक विधि इस समय बहुत सफल मानी जा रही है, वह यह है :-

  • किसान गिनती के सोयाबीन दाने लेकर उन्हें पानी से भरे हुए बर्तन में डाल दें।
  • इस बर्तन में सोयाबीन के दाने 2 मिनट तक रहने दें।
  • इसके पश्चात दानों को निकाल लें, इस अवधि में ही सोयाबीन की अंकुरण क्षमता एवं गुणवत्ता की जांच हो जाएगी।
  • सोयाबीन के दानों को पानी से बाहर निकालने के पश्चात एक पेपर पर अलग-अलग हिस्सों में विभाजित करें।
  • पानी में 2 मिनट तक डुबोकर रखने वाले दानों में से जो दाने फूल गए हैं एवं जिनकी ऊपरी परत कमजोर होकर टूट चुकी है वह दाने नहीं उगेंगे यानी वह कमजोर हैं।
  • सोयाबीन के वह दाने जो सिकुड़ चुके हैं वह शत प्रतिशत उगेंगे।
  • एवं इस दौरान जो दाने बिल्कुल साबुत बचे हैं यानी इन पर किसी प्रकार का असर नहीं हुआ है, ऐसे सोयाबीन के दाने दाने देर से उगेंगे। Soybean Bij Ankuran Test

अंकुरण परीक्षण की यह विधि भी प्रचलन में

Soybean Bij Ankuran Test – सभी कट्टो से दाने लें और उसमें से 100 दाने निकाल लें। फिर 50 टाट और 50 तगारी में डाल दें। टाट नया हो और हमेशा नमी बनाए रखें, ज्यादा गीला भी ना रखें। बीज अंकुरण टेस्ट करके ही सोयाबीन की बोवनी करें।

देखें वीडियो 👇👇

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए….👉2024 में रिलीज सोयाबीन की नवीन वैरायटियों सहित एमपी के लिए अनुशंसित सोयाबीन की सभी टॉप किस्में, यहां देखें..

👉 सबसे अधिक उत्पादन देने वाली सोयाबीन की यह 3 वैरायटियां इस वर्ष डिमांड में, जानिए वजह..

👉जेएस 9560 एवं NRC 150 को टक्कर देने वाली सोयाबीन की नई वैरायटी अंकुर अग्रसर के बारे में जानिए..

👉 इस वर्ष जोरदार वर्षा होने की संभावना, खरीफ सीजन में सोयाबीन की यह किस्में करेगी किसानों को मालामाल..

👉रबी में आलू प्याज, लहसुन की खेती करने वाले किसान सोयाबीन की यह टॉप 5 वैरायटी बोए, जल्दी पकेगी एवं बंपर पैदावार होगी

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment