सोयाबीन का फूल बढ़ाना है तो इस दवा का करें इस्तेमाल, होगी बंपर पैदावार

फूल आने की अवस्था में सोयाबीन की फसल (Soybean Farming) में कौन सी दवाई का उपयोग करें, जानें..

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

Soybean Farming | खरीफ के सीजन में बड़े पैमाने पर किसान सोयाबीन की खेती करते हैं। सोयाबीन में फूलों का फलन और आकार जितना बड़ा होता है, फसल भी उतनी ही अच्छी होती है। अभी सोयाबीन की फसल तकरीबन 30 से 40 दिनों की हो गई है। कई किसान फसल में खरपतवार सहित कीटनाशकों का भी उपयोग कर चुके है। अब इसके बाद सोयाबीन में फूल Soybean Farming आने वाले है। इसलिए आज हम आपको यहां चौपाल समाचार के इस आर्टिकल में सोयाबीन के फूलो को झड़ने से बचाएगी। तो आइए जानते है डिटेल..

फूल वाली अवस्था में यह दवाई डालें

Soybean Farming | सोयाबीन के फूलों को झड़ने से बचाने के लिए किसानों को दवा का स्प्रे करना होता है। आज हम आपको एक ऐसी ही दवा के बारे में बताएंगे जो सोयाबीन का फूल बढ़ा देगी। सोयाबीन का फूल बढ़ाने की इस दवा का नाम दैनिक है। इसमें अमीनों और पेप्टिक एसिड होते हैं।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

इसमें कार्बनिक और गैर कार्बनिक कंटेंट हैं जो फसल की गुणवत्ता बेहतर करते हैं। यह दवा फसल में फल और फूलों में वृद्धि के लिए सहायक होती है। इतना ही नहीं ये दवाई सोयाबीन के फूलों को झड़ने से भी बचाती है। बाजार में यह दवा सीओ 1010 एल के नाम से आती है। इसका उपयोग अन्य दलहनी फसलों में भी कर सकते हैं। : Soybean Farming

किट/इल्ली को लेकर कृषि विभाग की सलाह

कृषकों को सलाह है कि अपने खेत की सतत निगरानी करें और खेत में जाकर 3-4 पौधों को हिलाकर देखें कि कीट/इल्ली का प्रकोप तो नहीं है। यदि कहीं पर एक वर्गमीटर में 3-4 इल्लियां दिखाई दे तो कीटनाशक का स्प्रे करना चाहिये।

ये भी पढ़ें 👉 सोयाबीन कीटनाशक के पहले डोज की अवस्था में, कौन सी दवाई छिड़कें जानिए..

जहां पर सोयाबीन की फसल Soybean Farming घनी होने पर गर्डल बीटल का प्रकोप संभव है, इसकी पहचान पौधे पर दो रिंग बने हुए दिखाई देंगे व फसल लटकी हुई, मुरझाई-सी दिखाई देगी तो किसान उसको तोड़कर खेत से बाहर फैंक दें। खेतों में जलभराव से होने वाले नुकसान से बचाने के लिये जल निकासी की उचित व्यवस्था करें और कहीं पर कीटव्याधि का प्रकोप दिखे तो निम्नानुसार दवाईयों का उपयोग करें :-

तना मक्खी का नियंत्रण :-

Soybean Farming तना मक्खी के नियंत्रण हेतु सलाह है कि लक्षण दिखाई देने पर पूर्व मिश्रित कीटनाशक आइसोसाइक्लोसरम 9.2 ww.bc या थायोमिथोक्सम 12.60 प्रतिशत+लेम्बड़ा सायहेलोथ्रिन 09.50 प्रतिशत जेड-सी या बीटासाइफ्लुजिन+इमिडाक्लोप्रिड या इंडोक्साकार्ब 15.8 ईसी का छिड़काव करें।

चक्र भृग (गर्डल बीटल) का नियंत्रण :- 

इसी तरह जहाँ चक्र भृग (गर्डल बीटल) का प्रकोप हो, पत्ती खाने वाली इल्लियों तथा रस चूसने वाले कीट जैसे- सफेल मक्खी/जसीड एवं तनाछेदक कीट के लक्षण दिखाई देने पर प्रारम्भिक अवस्था में ही इसके नियंत्रण हेतु एसिटेमिप्रिड 25 प्रतिशत+बायफेब्रिल 25 प्रतिशत wg या डेट्रानिलिप्रोल 18.18 sc या थायक्लोप्रिड 21.7 ac या प्रोफेनोफॉस 50 ec या इमामैक्टीन बेंजोएट या क्लोरएंट्रानिलिप्रोल 9.30 प्रतिशत+लेम्बड़ा साइहेलोथ्रिन 09.50 प्रतिशत zc का छिड़काव पर्याप्त पानी की मात्रा से उपयोग करें।  : Soybean Farming

डिसक्लेमर : यहां दी गई दवाइयों को उपयोग करने से पहले अपने नजदीकी कृषि विशेषज्ञ या दुकानदार से अवश्य सलाह ले लेवे।(Soybean me kit nashak ka pahala dose)

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए….👉 धान की फसल का है ये सबसे बड़ा दुश्मन, कीट-रोग से भी ज्यादा पहुंचा है नुकसान, जानिए डिटेल..

👉पूसा बासमती 1718 सहित उच्चतम विदेशी मुद्रा अर्जित करने वाली बासमती धान की 3 किस्मों के बारे में जानें..

👉45 दिन तक सोयाबीन की फसल में खरपतवार नियंत्रण करने वाली खरपतवार नाशक दवाई के बारे में जानिए ..

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment