सोयाबीन के भाव सपोर्ट प्राइज से नीचे, MSP पर खरीदेगी सरकार, शुरू हुए पंजीयन, पढ़ें डिटेल..

सोयाबीन Soybean ke Bhav के गिरते भाव को थामने के लिए सरकार ने प्रयास शुरू कर दिए हैं आइए सब कुछ जानते हैं..

Soybean ke Bhav | पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष सोयाबीन के भाव 1000 रुपए प्रति क्विंटल कम है। इंदौर मंडी में सोयाबीन 4500, सरसों निमाड़ी 6300, राइड़ा 4800-5000, नया 3900-4400 रुपये प्रति क्विंटल के भाव है। सोयाबीन का भाव कम होने के कारण किसानों को घाटा उठाना पड़ रहा है किसने की इसी परेशानी को देखते हुए केंद्र एवं राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर प्रयास शुरू कर रही है।

केंद्र सरकार ने जहां पाम तेल का आयात कम कोटा घटा दिया है, वहीं महाराष्ट्र सरकार ने सोयाबीन Soybean ke Bhav को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करवा दिया है। सोयाबीन के वर्तमान प्लांट के भाव क्या है एवं सरकार के आगे क्या रणनीति रहेगी आइए जानते हैं..

सोयाबीन के भाव में गिरावट से कारोबार में हड़कंप 

Soybean ke Bhav | सोयाबीन प्लांट भाव सपोर्ट प्राइज से नीचे आ गए। इससे सोयाबीन कारोबार में हड़कंप मच गया। स्टॉक वालों कैपिटल भी शॉर्ट होने की खबर है। सोयाबीन के नए भाव 4000 रुपए भी हो जाए तो कोई बड़ी बात नहीं होगी।पहली बार सोयाबीन के भाव निचले स्तर पर गए हैं। इधर बीज वालों का एक से दो हजार रुपए का मुनाफा कम हो गया। 5 हजार से नीचे नहीं बिकेगा, की सोच ने भी हजारों बोरी का स्टॉक गत दो माह में करवा दिया।

👉 WhatsApp से जुड़े।

सोयाबीन एमएसपी के नीचे क्यों आया 

यह वर्ष किसान वर्ग एवं तेल उद्योग के लिए बड़े घाटे का साबित होता नजर आ रहा है। सोयाबीन एमएसपी 4600 रुपए Soybean ke Bhav से नीचे चल गया है। महाराष्ट्र के कुछ प्लांट अफ्रीका से सस्ते सोयाबीन का आयात करते है वह गोदामों में है। बैंकों ने सोयाबीन मालिकों से कहा है कि या तो मार्जिन राशि भरे अन्यथा नीलाम कर दिया जाएगा।

भारत में 115 से 120 लाख टन सोयाबीन की पैदावार होने के बाद किसानों की हालत इतनी अधिक खराब हो गई है। जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती थी। दूसरी ओर विश्व में सोयाबीन का रिकॉर्ड उत्पादन की वजह से मंदी ने घर कर लिया है। सोयाबीन का वैश्विक स्टाक बढ़ने से आने वाले समय में सोया तेल की सप्लाई बनी रहेगी।

विदेशी बाजारों की चाल और घरेलू कमजोर मांग के कारण सोया तेल के साथ ही सोया डीओसी के भाव भी लगातार टूट रहे हैं। Soybean ke Bhav प्लांटों की मांग कमजोर होने के कारण सोयाबीन के भाव सपोर्ट से नीचे फिसलते जा रहे है। घरेलू स्टाक पर्याप्त होने और विदेशों में ऊंचे स्टाक से सोयाबीन की मंदी को सपोर्ट मिल रहा है।

ये भी पढ़ें 👉 मंडियों में नए गेहूं की आवक बढ़ी, अभी नया एवं पूराना गेहूं किस भाव बिक रहा है, जानिए..

सोयाबीन को लेकर यूएसडीए की रिपोर्ट

Soybean ke Bhav | सोयाबीन को लेकर यूएसडीए ने रिपोर्ट जारी की है। यूएसडीए की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी का सप्ताहिक सोयाबीन निर्यात 71 प्रतिशत गिरकर 1.65 लाख टन रह गया। ब्राजील से कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच चीन की मांग एक बड़ी चिंता है। स्टोनेक्स एजेंसी ने ब्राजील मे सोयाबीन का उत्पादन का अनुमान 152.8 मिलियन टन से घटकर 150.35 मिलियन टन कर दिया है। सोयाबीन प्रमुख आयातक चीन से कम मांग, ब्राजील की सस्ती फसल और अर्जेंटीना में अनुकूल मौसम से सीबीओटी सोयाबीन पर दबाव बढ़ गया है।

दूसरी ओर फरवरी की यूएसडीए रिपोर्ट से पहले औसतन Soybean ke Bhav सोयाबीन कैरीआउट को 4.6 एमबीयू से बढ़ाकर 284.6 एमबीयू कर देगा। अनुमानों की पूरी श्रृंखला अगले गुरुवार की रिपोर्ट में 245 एमबीयू और 310 एमबीयू के बीच देखने को मिलेगी। पूर्व-रिपोर्ट अनुमान के अनुसार ब्राज़ीलियाई उत्पादन में 3.3 एमएमटी की कटौती की जाएगी, जिसकी आंशिक भरपाई अर्जेंटीना की बड़ी फसल से होगी। स्टैट्सकैन डेटा दिसंबर के मुकाबले 8 फरवरी को कनाडाई सोयाबीन और कैनोला स्टाक भी दिखाएगा।

सरकार ने आयात घटाया

Soybean ke Bhav | विश्व स्तर पर सोयाबीन के अच्छे उत्पादन का असर भारत में सोयाबीन के भाव पर पड़ा। ब्राज़ील में सोयाबीन की कटाई तेज हो गई है। सरकार ने अफ्रीका से होने वाले सोयाबीन आयत पर कुछ हद तक ब्रेक लगाया है। हालांकि इसके बावजूद सोयाबीन के भाव सुधार नहीं पा रहे हैं क्योंकि वैश्विक स्तर पर खाद्य तेल का कुल उत्पादन बढ़ाकर बताया जा रहा है।

दूसरी और चीन में सोयाबीन की खपत में गिरावट आई है, जबकि भारत में आम उपभोक्ता की क्रयशक्ति कमजोर होने से खाद्य तेलों की खपत में गिरावट आ गई। जानकार वर्ग का मानना है कि पिछले महीनों में फायनेंसिय क्रायसेस की वजह से मंदी आई थी, अब घबराहट की मंदी आने लगी है।

ये भी पढ़ें 👉 देश-विदेश में सोयाबीन के भावों में गिरावट, सोयाबीन के भाव बढ़ेंगे या नहीं और बढ़ेंगे तो कब तक, जानिए..

एमएसपी पर सोयाबीन खरीदी हेतु रजिस्ट्रेशन

Soybean ke Bhav | महाराष्ट्र के वाशिम में एमएसपी पर सोयाबीन खरीद के लिए पंजीकरण शुरू हो गए है। नाफेड द्वारा जल्द ही खरीदी भी शुरू किए जाने की संभावना है। अगर खरीदी जल्द शुरू हुई तो सोयाबीन के घटते दामों में रुकावट के साथ ही सुधार देखने को मिल सकता है। शनिवार को सोया तेल और मूंगफली तेल में लोकल पूछताछ अच्छी रहने से भाव में सुधार रहा। इधर मध्यप्रदेश में सोयाबीन की आवक 90 हजार बोरी की दर्ज की गई।

सोयाबीन प्लांट खरीदी भाव 

Soybean ke Bhav | केएन एग्री 4525, प्रकाश 4575, एमएस साल्वेक्स 4625, नीमच प्रोटीन 4625, विप्पी 4450, धीरेंद्र सोया 4640, रामा 4350,,धानुका सोया 4625, बैतूल 4640, सांवरिया 4550, प्रकाश पीथमपुर 4575 रुपये प्रति क्विंटल।

विशेष आग्रह : चौपाल समाचार की इस खबर को अपने परिचित किसान साथियों के साथ और व्हाट्सएप ग्रुप एवं सोशल ग्रुप्स फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम में जरूर शेयर करें। ऐसी ही खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .. choupalsamachar.com

👉 WhatsApp से जुड़े।

ये भी पढ़ें 👉 सीजन के पहले गेहूं के भाव को लेकर बड़ी खबर, सरकार ने जारी किया यह आदेश..

👉इस वर्ष लोकवन, शरबती, पूर्णा के साथ गेहूं की इन किस्मों के भाव में रहेगी तेजी, जानें सभी के वर्तमान भाव..

👉 ब्राजील में सोयाबीन की कटाई शुरू, यूएसडीए ने जारी की रिपोर्ट, भविष्य में सोयाबीन के भाव क्या रहेंगे, जानिए..

नोट : – हमारा उद्देश्य किसानो तक सही जानकारी और सही समय पर पहुंचाना है। किसान साथियों मंडी में अपनी फसल ले जाने से पूर्व अपनी नजदीकी मंडी में अपनी फसल का भाव पता जरूर करें। चौपाल समाचार पर दिए जाने वाले सभी भाव सूची वहां की मंडी से प्राप्त होते हैं।

प्रिय पाठकों..! 🙏Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment