ब्राजील में सोयाबीन की कटाई शुरू, यूएसडीए ने जारी की रिपोर्ट, भविष्य में सोयाबीन के भाव क्या रहेंगे, जानिए..

अमेरिकी कृषि मंत्रालय ने ब्राजील में सोयाबीन उपज का अनुमान की रिपोर्ट जारी की है, पढिए Soybean price forecast पूरी रिपोर्ट..

Soybean price forecast : सोयाबीन का भाव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपज के चलते प्रभावित होता है। सोयाबीन के सबसे बड़े उत्पादक देश में ब्राजील एवं अर्जेंटीना है ब्राजील में इस समय सोयाबीन की कटाई शुरू हो चुकी है। वहां पर सोयाबीन की क्या उपज बैठी है इस पर सोयाबीन के भाव निर्भर करेंगे। अमेरिकी कृषि मंत्रालय यूएसडीए ने इस संबंध में रिपोर्ट जारी की है। आईए जानते हैं क्या है पूरी रिपोर्ट एवं सोयाबीन के भाव पर इसका Soybean price forecast भविष्य में क्या असर पड़ेगा..

ब्राजील में सोयाबीन की कटाई शुरू

यूएसडीए की Soybean price forecast रिपोर्ट में ब्राजील एवं अर्जेंटीना में सोयाबीन का उत्पादन अनुमान बाजार के अनुमान से अधिक आया है।बताया जाता है कि इस माह कम से कम तीन निजी एजेंसियों ने ब्राजील की फसल में कटौती की थी। इसलिए विश्लेषकों को यूएसडीए डाटा पर संदेह है।

ब्राजील के किसानों ने सोयाबीन क्षेत्र का 2.38 प्रतिशत चहेता में कटाई पूरी कर ली है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में मात्र 0.85 प्रतिशत में कटाई की थी। Soybean price forecast

ब्राजील के माटोग्रासो में सोयाबीन उत्पादन में 9.56 मिलियन टन की गिरावट का अनुमान राज्य किसान संघ ने लगाया है। इस राज्य में सोयाबीन की पैदावर पिछली वर्ष 63.74 बैग से घटकर 50.2 बैग प्रति हेक्टेयर होने की उम्मीद है। अमेरिका में सोयाबीन Soybean price forecast का स्टॉक बढ़ाकर बताया गया है।

यूएसडीए की पूरी रिपोर्ट

यूएसडीए ने दिसंबर से जनवरी माह की तुलना की है। सोया तेल उत्पादनः भारत में 18 (पिछले माह 17.1) टन ब्राजील 103.5 (107.3) 3.67, अर्जेंटीना 70.1 (68.1) + 2.5% चीन 175.6 (175.3) अमेरिका 122.6 (122.6) वैश्विक स्तर पर 619.1 (619.3) लाख टन 0.03 प्रतिशत रहा। Soybean price forecast

यूएसडीए की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत 33 एवं चीन 4 लाख टन सोया तेल का आयात करेंगे। पिछले अनुमान में कोई परिवर्तन नहीं। इधर वर्तमान में सोया तेल स्टॉक भारत 5.8 (49) +15.52 प्रतिशत ब्राजील 4 (3.6) +10 प्रतिशत अर्जेंटीना 3.4 (3.9) – 14.71 प्रतिशत वैश्विक स्तर पर 53.4 (53.9) लाख – 0.94 प्रतिशत है।

सोयाबीन का उत्पादन यह रहने का अनुमान

अमेरिका 1133.4 (1123.9) लाख टन + 0.84 प्रतिशत ब्राजील 1570 (1610) 2.55 प्रतिशत अर्जेंटीना 500 (480) +4.0 प्रतिशत चीन 208.4 (205) प्रतिशत वैश्विक स्तर पर 3989.8 +1.63 (3988.8) लाख टन +0.03 प्रतिशत सोयाबीन उत्पादन रहने का अनुमान है। Soybean price forecast

सोया तेल में तूफानी तेजी, सोयाबीन में नहीं

बाजार में इस समय सोया तेल के भावों में 6 रुपए किलो की तेजी आ गई है, किंतु मंडियों में सोयाबीन 4500 से 4700 के अंदर ही घूम रहा है। पिछले दिनों कुछ मात्रा में सोयाबीन क भाव बढ़ाए थे, उसके बाद स्थिर हो गए। सॉल्वेंट के भाव बढ़ जाने से रिफाइंड के भाव बढ़ा दिए।

बार-बार क्रशिंग कमजोर होने का राग अलापा जा रहा है, किंतु तेल तेज होने के बाद किसान अथवा स्टॉकिस्ट वर्तमान भाव पर सोयाबीन क्यों बेचना पसंद करेंगे।

बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के प्लांट कुछ मात्रा में आयात पर निर्भर हैं, किंतु मध्यप्रदेश के प्लांटों की ऐसी स्थिति नहीं है। किसानी माल पर ही निर्भर रहना पड़ेगा। आने वाले दिनों में सोयाबीन के भाव नहीं बढ़ाए तब आवक और कमजोर पड़ सकती है। वर्तमान में सोया तेल के भाव कुछ भी बोले जावें कारोबार नहीं के समान है। Soybean price forecast

मंडियों में सोयाबीन के यह भाव है

कृषि उपज मंडियों में सोयाबीन सस्ते भाव पर बिक रहा। विदेशों की ताजा रिपोर्ट के अनुसार सोयाबीन के अनुसार सोयाबीन के भाव में कोई बदलाव नहीं आ रहा। भाव रिवर्स की ओर बताए गए हैं। करोड़ों रुपए का सोयाबीन अनेक कृषि उपज मंडियों में व्यापारी किसान के पास रुका हुआ चल रहा है। 5 हजार रुपए के भाव पर नहीं बेचा इस समय तो 4500 रुपए के भाव आ गए।

जानकारों की मानें तो सोयाबीन में तेजी आना मुश्किल बताया गया है। इसका मुख्य कारण डीओसी अर्थात सोयाबीन खली का कम भाव पर भी नहीं बिकना है। गतवर्ष से 1200-1300 रुपए कम भाव चल रहे हैं। इधर बीज कारोबार भी नुकसान वाला बना रहा। मोटर बिल्टी का व्यापार भी सामान्य रहा। मिलावट वाली गाड़ियां बंद होने लगी है। पानी, मिट्टी, कचरा, चुरी मिक्स वाली गाड़ियों को मार्के किए जाने की खबर है। व्यापार में विश्वास जरूरी लेकिन कुछेक के इस प्रकार का काम करने से सभी गाड़ियों की सूक्षमता से जांच की जाती है। 4400, 4500, 4750-4800 रुपए के भाव ही मंडी में चल रहे हैं। Soybean price forecast 

सोयाबीन प्लांट खरीदी भाव

खंडवा आइल 4825 लिविंग फूड शुजालपुर 4825 मित्तल सोया देवास 4850 एमएस साल्वेक्स नीमच 4825 नीमच प्रोटीन 4825 पतंजलि फूड 4750 प्रकाश 4850 प्रेस्टीज 4825 रामा फास्फेट धरमपुरी 4650 राम जानकी एग्रोट्रेक देवास 4650 आरएच साल्वेक्स सिवनी 4950 सांवरिया इटारसी 4800 महेश रिफाइनरी शिप्रा 4775 सोनिका बायोकेम मंडीदीप 4800 सालासर हरदा 4855 स्नेहिल सोना देवास 4825 सूर्या फूड मंदसौर 4840 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे। Soybean price forecast 

👉 WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

यह भी पढ़िए…👉 गेंहू की सबसे नवीनतम किस्म जीडब्लयू 513, कम सिंचाई में 85 क्विंटल हेक्टेयर तक बंपर उत्पादन

👉 सब्सिडी पर कृषि यंत्र लेने वाले किसानों की लॉटरी जारी, लिस्ट में यहां से देख सकेंगे अपना नाम, डायरेक्ट लिंक..

👉 फसल बीमा का मैसेज नहीं आया, क्या करें? कहां संपर्क करें? जानें..

नोट : – हमारा उद्देश्य किसानो तक सही जानकारी और सही समय पर पहुंचाना है। किसान साथियों मंडी में अपनी फसल ले जाने से पूर्व अपनी नजदीकी मंडी में अपनी फसल का भाव पता जरूर करें। चौपाल समाचार पर दिए जाने वाले सभी भाव सूची वहां की मंडी से प्राप्त होते हैं।

भाव दिए जाने के दौरान पूरी सावधानी रखी जाती है, फिर भी किसी भी प्रकार की त्रुटि होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता। इसलिए किसान साथी जो भी व्यापार करें, वह स्वयं के विवेक से करें। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति के लिए चौपाल समाचार कि कोई भी जिम्मेदारी नहीं रहेगी।

प्रिय पाठकों..! 🙏Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment