इंदौर अनुसंधान संस्थान ने किसानों के लिए विकसित की सोयाबीन की 3 नई रोगप्रतिरोधी NRC किस्में, जानें डिटेल

जानें, सोयाबीन की एनआरसी 181, 188 एवं 165 किस्म (Soybean New Variety) की खासियत एवं अन्य जानकारी..

Soybean New Variety | भारतीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान किसानों के लिए सोयाबीन की रोगमुक्त और अधिक उत्पादन देने वाली अच्छी किस्मों को पेश करने के लिए निरंतर अनुसंधान करता रहता है। इसी कड़ी में भारतीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान, इंदौर की माह मई 2023 के दौरान सोयाबीन की तीन नवीनतम किस्मों एनआरसी 181, 188 और 165 की पहचान की गई है।

लेकिन अभी इनकी अधिसूचना जारी नहीं की गई है। अधिसूचना जारी होने के बाद सम्भवतः अगले वर्ष किसानों को यह किस्म (Soybean New Variety) उपलब्ध हो जाएगी। पहचानी गई तीन नई किस्मों की विशेषताएं एवं अन्य जानकारी जानने के लिए चौपाल समाचार के इस आर्टिकल के देखें..

सोयाबीन की 3 नई किस्में विकसित (Soybean New Variety)

संस्थान के निदेशक डॉ के. एच. सिंह ने बताया कि भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान, इंदौर की माह मई 2023 के दौरान सोयाबीन की कम समयावधि वाली तीन नवीनतम किस्मों एनआरसी 181, 188 और 165 की पहचान की गई, लेकिन अभी इन किस्मों की अधिसूचना जारी नहीं की गई है। जैसे ही अधिसूचना जारी होगी सोयाबीन की यह तीन नई किस्में किसानों को उपलब्ध करा दी जाएंगी। इन तीनों किस्मों की विशेषताएं एवं अन्य डिटेल नीचे देखें..

ये भी पढ़ें 👉 गेहूं की फसल में अधिक कल्ले एवं फूटाव के लिए क्या करना चाहिए कृषि विशेषज्ञों से जानिए..

सोयाबीन किस्म एनआरसी 165 की जानकारी

Soybean New Variety | सोयाबीन की एनआरसी 165 किस्म की खास बात यह है की, इसमें तना मक्खी, चक्र भृंग तथा पत्ती भक्षकों के लिए भी प्रतिरोधी है। सोयाबीन एनआरसी 135 मध्य क्षेत्र में समय से बुवाई के लिए प्रस्तावित एक जल्दी पकने वाली किस्म है, जिसकी परिपक्वता अवधि 90 दिन और औसत उत्पादन 19 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है।

सोयाबीन किस्म एनआरसी 181 की जानकारी

सोयाबीन की यह एनआरसी 181 किस्म (Soybean New Variety) सीमित वृद्धि वाली है। जिसके सफ़ेद फूल, गहरी भूरी नाभिका, भूरे रोयें होते हैं। कुनिट्ज़ ट्रिप्सिन इनहिबीटर मुक्त, पीला मोजेक एवं टारगेट लीफ ऑफ स्पॉट के लिए प्रतिरोधी यह किस्म राइजोक्टोनिया एरियल ब्लाईट, चारकोल सड़न एवं एन्थ्रेक्नोज के प्रति संवेदनशील है। मध्य क्षेत्र के लिए अनुशंसित इस किस्म की परिपक्वता अवधि 93 दिन है और इसका औसत उत्पादन 16-17 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है।

सोयाबीन किस्म एनआरसी 188 की जानकारी

सोयाबीन की एनआरसी 188 किस्म (Soybean New Variety) भी सीमित वृद्धि वाली है, लेकिन इसके फूल बैंगनी होते हैं। कली नाभिका, इसकी रोयें रहित हरी चिकनी फलियां होती। हैं, जिन्हें मटर की फलियों की तरह खाया जा सकता है। मध्य क्षेत्र के लिए प्रस्तावित यह पहली वेजिटेबल टाईप किस्म है। इसकी परिपक्वता अवधि 77 दिन और इसका औसत उत्पादन 46.72 क्विंटल प्रति हेक्टेयर हरी फलियां है।

👉ऐसी खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए….👉 जिन किसानों में अब तक सोयाबीन नहीं बेची उनके लिए भाव को लेकर बड़ी अच्छी खबर, अब क्या भाव रहेंगे जानें..

👉 सरसों की बोवनी 4 लाख हेक्टेयर में हुई, बंपर पैदावार के लिए अभी यह काम करें..

👉 बाजार में महिंद्रा के इन टॉप 5 ट्रैक्टरों की भारी डिमांड, जानें टॉप 5 मॉडल की कीमत एवं खासियत

👉कृषि विज्ञानियों ने तैयार की गेहूं की नई वैरायटी Hi-1650 पूसा ओजस्वी, इस वैरायटी की पैदावार व खासियत के बारे में डिटेल जानें

👉 300 से 500 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन देने वाली प्याज की सबसे अच्छी टॉप 8 किस्में

प्रिय पाठको…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

13 thoughts on “इंदौर अनुसंधान संस्थान ने किसानों के लिए विकसित की सोयाबीन की 3 नई रोगप्रतिरोधी NRC किस्में, जानें डिटेल”

    • यहां पर आपको चौपाल समाचार के माध्यम से सिर्फ जानकारी दी जाती है। हम किसी बीज कंपनी को बढ़ावा नहीं देते। तीनों किस्मों की बीज के लिए आप अपने नजदीकी सीड्स कंपनी से संपर्क कर सकते है।🙏

      Reply
    • इस किस्म का बीज इस वर्ष बहुत काम मात्रा में मिल सकता है, तो आप अपने नजदीकी सीड्स कंपनी से संपर्क में रहे। 🙏

      Reply
  1. मुझे 188/165/181तीनो किस्मों का बीज चाहिए में जिला और तहसील धार पोस्ट Tornoud ग्राम पंचायत सुनारखेड़ी ग्राम निपावली का निवासी हूं

    Reply
    • मुझे 188/165/181 तीनों किस्मों के बीज चाहिए जिला नर्मदापुरम (होशंगाबाद) तहसील पिपरिया पोस्ट पिपरिया मो.नं.9754606398

      Reply
      • सोयाबीन सीजन 2024-2025 में इस किस्म का बीज बहुत ही कम मात्रा में उपलब्ध होगा, क्योंकि यह तीनों किस्म नई है। तो आप अपने नजदीकी बीज कंपनी से संपर्क कर सकते है।🙏

        Reply
    • सोयाबीन सीजन 2024-2025 में इस किस्म का बीज बहुत ही कम मात्रा में उपलब्ध होगा, क्योंकि यह तीनों किस्म नई है। तो आप अपने नजदीकी बीज कंपनी से संपर्क कर सकते है।🙏

      Reply

Leave a Comment