Subsidy on Paddy Transplanter : एमपी के किसानों को पैडी (राइस) ट्रांसप्लांटर पर मिल रही 50% तक सब्सिडी, 6 जून से आवेदन शुरू, यहां करें आवेदन..
Subsidy on Paddy Transplanter | खरीफ सीजन की तैयारियां जोरो शोरो से शुरू हो गई है। खरीद सीजन में सोयाबीन के साथ धान की बुवाई भी अधिकतर क्षेत्रों में को जाति है। किसानो को धान की बुवाई के लिए कृषि यंत्र की आवश्यकता रहती है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के किसानों के लिए e कृषि यंत्र अनुदान योजना चलाई जा रही है। जिसके अंतर्गत किसानों को भारी सब्सिडी पर कृषि यंत्र दिए जाते है।
इस योजना का लाभ केवल मध्यप्रदेश के किसान ही ले सकते है। इस बार e कृषि यंत्र अनुदान योजना Subsidy on Paddy Transplanter के अंतर्गत किसानों को पैडी (राइस) ट्रांसप्लांटर पर सब्सिडी दी जाएगी। इस योजना का लाभ लेकर एमपी के किसान कम कीमत में पैडी ट्रांसप्लांटर खरीद सकते है। पैडी (राइस) ट्रांसप्लांटर पर कितनी सब्सिडी मिलेगी एवं इसका लाभ लेने के लिए किसान साथी कहां आवेदन करें, जानें चौपाल समाचार के इस लेख में..
पैडी (राइस) ट्रांसप्लांटर पर सब्सिडी कितनी मिलती है ? – Subsidy on Paddy Transplanter
मध्यप्रदेश की e कृषि अनुदान योजना के अंतर्गत राज्य के किसानों को भारी सब्सिडी दी जाती है। बता दें कि मध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग द्वारा समय-समय पर किसानों के लिए नई नई योजनाएं लागू की जाती है। उद्यानिकी विभाग ने फिलहाल अभी पैडी (राइस) ट्रांसप्लांटर पर सब्सिडी सब्सिडी देने का निर्णय लिया है।
किसानो को पैडी (राइस) ट्रांसप्लांटर पर 50% तक सब्सिडी Subsidy on Paddy Transplanter मिलेगी। योजना के तहत सामान्य किसानों को 40 प्रतिशत व अन्य अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग व महिला किसानों को 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाएगी। किसान इस योजना में मिलने वाली सब्सिडी की सटीक जानकारी के लिए किसान पोर्टल पर उपलब्ध सब्सिडी कैलकुलेटर पर कृषि यंत्र की लागत के अनुसार सब्सिडी की जानकारी देख कर सकते हैं।
👉 WhatsApp से जुड़े।
Subsidy on Paddy Transplanter आवेदन करते समय इच्छुक कृषक निर्धारित धरोहर राशि रु.5000 /- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) बनवाकर ऑनलाईन डिमांड ड्राफ्ट अपलोड करना होगा। डिमांड ड्राफ्ट जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनवाना होगा। आवेदन करते समय आवेदकों को यह डिमांड राशि का ड्राफ्ट उनके जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनाकर स्कैन करके पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
अनुदान प्राप्त करने की आवश्यक तिथि
- आवेदन शुरू होने की तारीख :- 6 जून 2023
- आवेदन खत्म होने की तिथि :- अभी जारी नही
- लॉटरी जारी होने की तिथि :- अभी जारी नही
क्या है पैडी (राइस) ट्रांसप्लांटर – Subsidy on Paddy Transplanter
राइस ट्रांसप्लांटर एक टिकाऊ और विश्वसनीय ट्रैक्टर इम्प्लीमेंट है, जो धान के खेतों में चावल के बीज की रोपाई करता है। यह घास काटने की मशीन, इंजन, ट्रांसमिशन, बिजाई ट्रे, घसीटने वाले पहियों आदि के साथ बनाया गया है। यह इम्प्लीमेंट बिजाई और रोपण प्रक्रिया के लिए उपयुक्त है।
पैडी (राइस) ट्रांसप्लांटर पर सब्सिडी लेने के लिए आवेदन कहां करें?
पैडी (राइस) ट्रांसप्लांटर पर सब्सिडी लेने के लिए किसान साथी इस लिंक से सीधे आवेदन कर सकते है 👉https://dbt.mpdage.org/eng_index.aspx
पैडी ट्रांसप्लांटर पर सब्सिडी के लिए आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
पैडी ट्रांसप्लांटर पर सब्सिडी Subsidy on Paddy Transplanter लेने के लिए किसानों साथी ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनो तरह से आवेदन कर सकता है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किसानों को निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता रहेगी। जो की इस प्रकार से है :-
- आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
- किसान का जाति प्रमाण-पत्र
- किसान की भूमि के कागजात, इसमें भूमि के लिए बी-1 की कॉपी
- किसान का बैंक खाता विवरण, इसके लिए बैंक पासबुक की कॉपी आदि।
पैडी ट्रांसप्लांटर पर सब्सिडी लेने के लिए यहां करे आवेदन
प्रदेश के किसान पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन पर सब्सिडी Subsidy on Paddy Transplanter लेने के लिए e कृषि यंत्र की ऑफिशियल वेबसाइट https://dbt.mpdage.org/eng_index.aspx पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। किसानो को आवेदन करते समय अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वाला मोबाइल साथ में रखना होगा। जिसपर OTP प्राप्त होगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया नीचे दी गई है, जानें पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप :-
- सबसे पहले आवेदक किसान को e – कृषि यंत्र अनुदान की आधिकारिक वेबसाइट/पोर्टल dbt.mpdage.org पर जाना होगा।
- अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर सामने आएगा। यहां पर आपको कृषि यंत्र के ब्लॉक में आवेदन को क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद एक नए पेज पर आपसे पूछी गई जानकारी जैसे की जिला, ब्लॉक, ग्राम, कृषक वर्ग, कृषि यंत्र, योजना, आधार, मोबाइल नंबर, बैंक, जन्म तारीख, डीडी (बैंक ड्राफ्ट) नंबर, जाति तथा खसरा की उचित जानकारी भरें।
- जिसके बाद डिवाइस सिलेक्ट तथा फिंगर कैप्चर कर आगे बढ़े।
- अब यहां पर आपकी Subsidy on Paddy Transplanter ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
कृषि यंत्रों पर सब्सिडी भुगतान की प्रक्रिया यह रहेगी
लॉटरी से चयन उपरांत कृषकों को विभाग द्वारा क्रय स्वीकृति जारी की जायेगी। क्रय स्वीकृति हेतु यदि किसी अभिलेख की अतिरिक्त आवश्यकता होगी तो संबंधित कार्यालय द्वारा कृषक को पृथक से अवगत कराया जायेगा। यदि किसी यंत्र हेतु धरोहर राशि का ड्रॉफ्ट भी चाहा गया है तो वह भी कार्यालय में प्रस्तुत किया जाना होगा। कृषक द्वारा कृषक लॉगइन अंतर्गत चयन किये गये डीलर के यहॉ ही उसका प्रकरण खुलेगा।
साथ ही आगे क्रय की कार्यवाही Subsidy on Paddy Transplanter की जाना होगी। क्रय स्वीकृति जारी होने पर कृषक को अपनी पसंद के डीलर से चाहे गये मॉडल को खरीदने की दर के संबंध में मोलभाव कर अंतिम दर प्राप्त करनी होगी। डीलरों की सूची आवेदन के प्रिंट आउट के साथ प्राप्त होगी। पोर्टल पर प्रत्येक कृषक को कृषक लॉगइन अंतर्गत लॉगइन करके क्रय किये जाने वाले मॉडल तथा मोलभाव उपरांत निश्चित की गई खरीदने की दर के साथ-साथ निर्माता तथा संबंधित डीलर का चयन करना होगा।
e कृषि अनुदान योजना हेल्पलाइन नंबर
Subsidy on Paddy Transplanter जिन किसान भाइयों को पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन पर सब्सिडी लेने के लिए किसी प्रकार की समस्या आती है अधिक जानकारी के लिए यहां संपर्क करें :-
- Mob. no. :- 8109929355, 0755-4935001,
- Mail :- dbtsupport@crispindia.com
👉 WhatsApp से जुड़े।
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
यह भी पढ़िए..👉CM शिवराज सिंह का बड़ा ऐलान : 13 जून को किसानों के खातों में आएंगे 6500 करोड़ रुपए – Video
👉मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए बनाई नई योजना, 2025 तक 50 करोड़ का प्रावधान किया
👉एमपी के 11 लाख 19 हजार किसानों का 2123 करोड़ रुपये का ब्याज माफ होगा, जानिए नियम व प्रक्रिया
👉एमपी के किसानों को ओलावृष्टि राहत राशि के मिलेंगे 64 करोड़ रुपए, जानिए
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.