Today Monsoon update : एमपी में अगले 2 दिन बाद तेज बारिश का दौर शुरू होगा। प्रदेश में अब तक 70% से ज्यादा बोवनी हो चुकी है। यहां देखें मानसून अपडेट..
Today Monsoon update | मध्यप्रदेश में 5 जुलाई से सिस्टम सक्रिय हो गए है। लोकल सिस्टम की वजह से कई जिलों में छींटपुंट बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो प्रदेश मे अगले 2 दिनों के बाद 34 जिलों के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इनमें इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर जैसे बड़े शहर भी शामिल हैं। बता दे की, प्रदेश में अब तक 70 फीसदी बोवनी पूरी हो चुकी है। बारिश के चलते सभी किसान साथी बोवनी में जुटे है। देखें Today Monsoon update..
अगले 2 दिन बाद एक्टिव होगा स्ट्रॉन्ग मानसून सिस्टम
Today Monsoon update : मध्यप्रदेश में अगले 72 घंटे यानी 2 दिन बाद बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो रहा है। यह प्रदेश को फिर से तरबतर कर देगा। इंदौर-उज्जैन संभाग में भारी बारिश का अनुमान है। जबलपुर, शहडोल और रीवा संभाग भी भीगेंगे। आईएमडी भोपाल के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक बताते है की उत्तरप्रदेश, गुजरात के तट और ओडिशा के पास तीन जगह ऊपरी हवा में साइक्लोनिक सर्कुलेशन जारी है। इस वजह से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है।
पूरे प्रदेश में बारिश का दौर 2 दिन बाद तेज होगा। फिलहाल गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होगी। रीवा, सागर, शहडोल, ग्वालियर, इंदौर और जबलपुर संभाग के कुछ जिलों में बारिश Today Monsoon update का दौर रहेगा। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में सबसे ज्यादा छिंदवाड़ा में 2.45 इंच बारिश दर्ज हुई है। शहर के कई इलाकों में पानी भर गया। रीवा में 1.55, खरगोन में 1.03 इंच पानी गिरा। साथ ही मध्यप्रदेश के टीकमगढ़, इंदौर के महू और आसपास भी तेज बारिश हुई।
प्रदेश में 8-9 जुलाई तक तेज बारिश होगी
Today Monsoon update मौसम वैज्ञानिक की माने तो, अगले 2 दिन बाद बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी, क्योंकि अरब सागर के ऊपर सिस्टम स्ट्रॉन्ग होगा। इससे रीवा, जबलपुर, शहडोल, इंदौर और उज्जैन संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। शेष जगह हल्की बारिश का दौर 8 से 9 जुलाई तक जारी रहेगा।
प्रदेश में कब तक 70 % बोवनी कंप्लीट – Today Monsoon update
- सबसे ज्यादा बोवनी वाले जिले : सबसे ज्यादा बोवनी वाले जिलों में विदिशा, रायसेन, निवाड़ी, नर्मदापुरम एवं हरदा शामिल है।
- सबसे कम बोवनी वाले जिले : सबसे कम बोवनी वे जिलों में आगर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर शामिल है।
अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा एमपी का मौसम , आज का मौसम
सीनियर वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी Today Monsoon update से नमी आ रही है। पूरे प्रदेश में बारिश का दौर 2 दिन बाद तेज होगा। फिलहाल अभी गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होगी। आज रीवा, सागर, शहडोल, ग्वालियर, इंदौर और जबलपुर संभाग के कुछ जिलों में बारिश का दौर रहेगा।
राजधानी भोपाल का मौसम
राजधानी भोपाल में बुधवार को हल्की बारिश हो सकती है। बैरसिया, बैरागढ़, कोलार समेत शहरी हिस्से में कुछ देर तक तेज बारिश भी हो सकती है। इस दौरान गरज-चमक की स्थिति भी देखने को मिलेगी। 6, 7 और 8 जुलाई को भी मौसम का मिजाज ऐसा ही देखने को मिल सकता है।
2 दिन बाद इन जिलों में बारिश के आसार
Today Monsoon update मध्यप्रदेश के इंदौर, धार, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, रीवा, सिंगरौली, सीधी, सतना, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट एवं डिंडोरी जिले में बारिश का पूर्वानुमान जताया है।
एमपी सहित अन्य राज्यो में मौसम की स्थिति
इन राज्यों में तेज बारिश होगी : मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गुजरात, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर, अरूणाचल प्रदेश, नगालैंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, गोवा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु।
इन राज्यों में हल्की बारिश होगी : झारखंड में बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। / Today Monsoon update
इन राज्यों में मौसम साफ रहेगा : वेस्ट राजस्थान, मराठावाड़, बिहार और जम्मू-कश्मीर में बारिश की संभावना नहीं जताई गई है।
👉 WhatsApp से जुड़े।
खबरें और भी…👉एमपी के कई जिलों में आज भी अति भारी बारिश का अलर्ट, अगले 24 घंटो में कहा बारिश की संभावना, जानें अपने शहर का मौसम
👉 जून से लेकर अक्टूबर तक कितनी बारिश होगी एवं इस साल कितने मावठे गिरेंगे, जानिए
👉 दक्षिण पश्चिमी मानसून भारी बारिश के साथ केरल पहुंचा, एमपी में कब पहुंचेगा मानसून, जानें
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.