मध्यप्रदेश में सीजन का सबसे गर्म दिन रहा सोमवार, एमपी में पारा 44 डिग्री के पार। जानिए एमपी में आगे कैसा रहेगा मौसम / Today Weather
👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।
Today Weather | मध्यप्रदेश में गर्म हवाओं की वजह से तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। दिन के साथ रातों में भी गर्मी बढ़ रही है। आज, मंगलवार को छिंदवाड़ा जिले में दिन भर तेज धूप रही। दोपहर में मौसम बदल गया।
छिंदवाड़ा के ग्रामीण अंचल सिंगोड़ी, जुन्नारदेव में करीब आधे घंटे तेज बारिश हुई। जिससे सड़कों पर पानी बह निकला। वहीं, अगले कुछ घंटे में बैतूल, डिंडौरी और पांढुर्णा में भी गरज-चमक के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग भोपाल के अनुसार, प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की वजह से तेज गर्मी का असर बना रहेगा। सोमवार को मध्यप्रदेश के सभी शहरों में सीजन का सबसे गर्म दिन रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, नर्मदापुरम में 44.3 डिग्री और रतलाम में 44 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए हल्की बारिश और लू का भी अलर्ट जारी किया गया है। आइए जानते है विभिन्न शहरों का मौसम (Today Weather)…
सीजन का सबसे गर्म दिन रहा सोमवार | Today Weather
सोमवार को मध्यप्रदेश के सभी शहरों में सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। मौसम विभाग के अनुसार, नर्मदापुरम में 44.3 डिग्री और रतलाम में 44 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
सीजन में पहली बार भोपाल-इंदौर समेत सभी पांच बड़े शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार रहा। भोपाल में 41.6 डिग्री, इंदौर में 40.6 डिग्री, ग्वालियर में 41.7 डिग्री, उज्जैन में 42 डिग्री और जबलपुर में 40.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। : Today Weather
👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।
रात के तापमान में भी बढ़ोतरी
Today Weather | सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात में अधिकांश शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के पार रहा। सबसे गर्म सागर रहा, यहां पारा 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
खंडवा-धार में 26.4 डिग्री, खरगोन में 25.4 डिग्री, रतलाम में 25 डिग्री, गुना में 24.9 डिग्री, नर्मदापुरम में 24.2 डिग्री, इंदौर-दमोह में 23.2 डिग्री, सतना में 23.1 डिग्री,
रीवा में 23 डिग्री तापमान रहा। वहीं, भोपाल में 22.4 डिग्री, उज्जैन में 21.2 डिग्री, ग्वालियर में 21.4 डिग्री और जबलपुर में पारा 20.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
ये भी पढ़ें 👉 एमपी में बारिश ओले का दौर थमा, अब प्रदेश में लू का अलर्ट, देखें पूरे महीने का मौसम पूर्वानुमान…
तेज गर्मी का असर बना रहेगा | Today Weather
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की वजह से तेज गर्मी का असर बना रहेगा। मंगलवार को श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, गुना, नीमच, मंदसौर और रतलाम में लू का अलर्ट है।
मौसम विभाग के अनुसार, 9 और 10 अप्रैल को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर में भी हीट वेव चलने की संभावना है। 11 अप्रैल को प्रदेश के कई शहरों में हल्की बारिश हो सकती है।
ऐसा रहेगा अगले 4 दिनों का मौसम
Today Weather | मध्यप्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक, 9 अप्रैल को इंदौर, उज्जैन, रतलाम, धार में रातें गर्म रहेंगी। भोपाल, राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, गुना और अशोकनगर में हीट वेव चलने का अलर्ट है।
वही 10 अप्रैल को भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, सागर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में हीट वेव यानी, गर्म हवा चलने की संभावना है। : Today Weather
इसके अलावा 11 अप्रैल को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, राजगढ़, आगर-मालवा, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और सागर में हीट वेव का अलर्ट है।
अप्रैल-मई में हीट वेव का असर ज्यादा
मध्यप्रदेश में मार्च से गर्मी के सीजन की शुरुआत हो जाती है। इसी ट्रेंड के अनुसार अगले 3 महीने तेज गर्मी पड़ेगी। मौसम विभाग ने मई तक 15 से 20 दिन हीट वेव चलने का अनुमान जताया है। अप्रैल-मई में 30 से 35 दिन तक गर्म हवा चल सकती है। : Today Weather
जिस तरह दिसंबर-जनवरी में सर्दी और जुलाई-अगस्त में सबसे ज्यादा बारिश होती है, उसी तरह गर्मी के दो प्रमुख महीने अप्रैल और मई हैं। इस बार मार्च के दूसरे पखवाड़े में पारा 41 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है।
मार्च महीने के आखिरी में ही टेम्प्रेचर बढ़ने लगता है, लेकिन इस बार ऐसा मौसम नहीं रहा। आखिरी 3 दिन वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से पारे में गिरावट हुई। अप्रैल के पहले पखवाड़े में मौसम का असर मिला-जुला रहेगा। : Today Weather
कृषि योजना खेती किसानी, मंडी भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 मंडियों में गेंहू का भाव टूटा, समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचना है तो 3 दिन में फटाफट कर ले यह काम..
👉 सीएम यादव ने तराना से 2490 करोड़ की परियोजना का किया लोकार्पण, किसानों को मिलेगा यह लाभ…
👉पशुपालकों के लिए खास योजना: गाय और भैंस पर मिलेगी 90% सब्सिडी, कैसे एवं कहां करें अप्लाई, जानें
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.