मौसम विभाग ने उज्जैन, खंडवा, भोपाल इंदौर सहित 13 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा मौसम /Today Weather in Mp।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
Today Weather in Mp | मध्यप्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के चलते कई जिलों में इस समय जोरदार बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज प्रदेश के उज्जैन, खंडवा, भोपाल इंदौर सहित 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में बिजली गिरने के भी आसार है। बता दें की, एमपी में आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोग घायल हुए है। इसलिए सतर्कता के लिए मौसम विभाग इन जिलों के लोगों को SMS भेज रहा है। आइए जान लेते है आज क्या रहेगा मध्यप्रदेश का मौसम/Today Weather in Mp…
इस वजह से भीग रहा प्रदेश
मौसम विभाग भोपाल के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि मानसून ट्रफ एमपी के गुना, नरसिंहपुर जिलों से होता हुआ गुजर रहा है। साउथ गुजरात और सौराष्ट्र के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम है। वहीं, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) भी एक्टिव है। इस कारण एमपी के कई जिलों में तेज बारिश Today Weather in Mp का दौर जारी है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
एमपी में अब तक 0.8 इंच कम बारिश
मध्यप्रदेश में अब तक एवरेज 10.8 इंच बारिश हो गई है। यह मानसून के कोटे से 5% कम है। पूर्वी हिस्से में अब तक 18% बारिश कम हुई है जबकि पश्चिमी हिस्से में 7% अधिक है। बारिश की वजह से प्रदेश के बड़े डैम और तालाबों में भी पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है।
ये भी पढ़ें 👉 यूरिया एवं डीएपी सबसे बेहतर है यह खाद, इस एक खाद से लहलहाएगी फसल, जानें 50 किलो बोरी की कीमत
मानसून सीजन (जून-सितंबर) में 37.3 इंच बारिश होनी चाहिए। 2024 में 106% (38-39 इंच) बारिश का अनुमान है। बता दें की, मौसम विभाग (IMD) 96 से 104% के बीच बारिश को औसत या सामान्य मानता है। यह फसलों के लिए अच्छा संकेत है। : Today Weather in Mp
आज ऐसा रहेगा प्रदेश का मौसम
मौसम विभाग ने गुरुवार को सीहोर, राजगढ़, आगर-मालवा, श्योपुर, मुरैना में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, उज्जैन, शाजापुर, खरगोन, खंडवा, नर्मदापुरम, सिवनी, बालाघाट, मंडला समेत 13 जिलों में तेज बारिश हो सकती है। : Today Weather in Mp
उज्जैन, शाजापुर, खरगोन, खंडवा, नर्मदापुरम, सिवनी, बालाघाट, मंडला, सीहोर, राजगढ़, आगर-मालवा, श्योपुर, मुरैना में भारी बारिश का अलर्ट है। इसके अलावा भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भी मौसम बदला रहेगा। यहां गरज-चमक, आंधी और हल्की बारिश एवं गरज चमक होने का अनुमान है।
बुधवार को 15 से ज्यादा जिले भीगे थे
Today Weather in Mp | बुधवार को मध्यप्रदेश के 15 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। भोपाल में शाम को तेज बारिश का दौर डेढ़ घंटे तक चलता रहा। मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल, बैतूल, धार, ग्वालियर, इंदौर, खंडवा, पचमढ़ी, छिंदवाड़ा, मंडला, नरसिंहपुर, सागर, सतना, टीकमगढ़ और बालाघाट जिले के मलाजखंड में पानी गिरा। पचमढ़ी में सुबह साढ़े 8 से शाम 5.30 बजे तक 90 मिमी यानी 3.7 इंच बारिश हो गई। रात में भी कई जिलों में भारी बारिश हुई।
पूरे देशभर का मौसम कैसा रहेगा
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिम, केरल , लक्षद्वीप, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। अगले 5 दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, रायलसीमा में छिटपुट बारिश Today Weather in Mp होने की चेतावनी जारी की गई है।
आईएमडी के मुताबिक अगले 5 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, सौराष्ट्र, कच्छ, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
साथ ही इस दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा में गरज, बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। वही, अगले 5 दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में बारिश Today Weather in Mp होने की संभावना है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए….👉पूसा बासमती 1718 सहित उच्चतम विदेशी मुद्रा अर्जित करने वाली बासमती धान की 3 किस्मों के बारे में जानें..
👉धान की सीधी बुवाई के लिए बासमती धान की यह किस्में जल्दी पकेगी एवं देगी बंपर पैदावार, जानिए डिटेल
👉 किसानों को मिलेगा तगड़ा मुनाफा, धान की यह किस्म देगी बंपर पैदावार, जानें खासियतें..
👉45 दिन तक सोयाबीन की फसल में खरपतवार नियंत्रण करने वाली खरपतवार नाशक दवाई के बारे में जानिए ..
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.