खेती के लिए भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले 60 एचपी के टॉप 5 ट्रैक्टर, इनकी कीमत एवं अन्य विशेषताएं जानें..

जानें कौन से है वह 60 एचपी के टॉप 5 ट्रैक्टर (Top 5 Tractor in India), उनकी विशेषताएं कीमत एवं अन्य जानकारी आर्टिकल में जानें..

Top 5 Tractor in India | खेती किसानी के लिए ट्रैक्टर एक महत्वपूर्ण उपकरण है। बिना ट्रैक्टर के कृषि के ज्यादातर उपकरण का उपयोग कर पाना मुश्किल है। यही वजह है कि भारत के ज्यादातर किसानों का सपना होता है कि उनके पास ट्रैक्टर हो। किसानों की जरूरतों के हिसाब से देशभर में विभिन्न प्रकार के ट्रैक्टर्स लांच किए जाते हैं। देश में ज्यादातर किसान छोटे और मध्यम वर्ग की श्रेणी में आते हैं, उनकी जरुरत के हिसाब से ट्रैक्टर कंपनियां अलग-अलग प्रकार के ट्रैक्टर को लांच करती रहती है।

यहां आज हम बात करने वाले 60 एचपी की रेंज वाले टॉप 5 ट्रैक्टर (Top 5 Tractor in India) के बारे में, जो की भारत में सबसे ज्यादा खरीदे जाते है। 60 एचपी वाले ये ट्रैक्टर मॉडल किसानों के लिए उपयुक्त है और खेती के हर छोटे-बड़े काम को शानदार परफॉर्मेंस के साथ कम समय में पूरा कर सकते हैं। तो आइए जानते है , सबसे ज्यादा बिकने वाले 60 एचपी की रेंज वाले टॉप 5 ट्रैक्टरों के बारे में..

ये है 60 एचपी की रेंज वाले टॉप 5 ट्रैक्टर (Top 5 Tractor in India)

  • फार्मट्रैक 6055 पावरमैक्स ट्रैक्टर ,
  • महिंद्रा नोवो 605 DI PP 4wd CRDI ट्रैक्टर ,
  • मैसी फर्ग्यूसन 9563 स्मार्ट ट्रैक्टर ,
  • स्वराज 963 एफई ट्रैक्टर ,
  • डिजिट्रैक पीपी 51आई ट्रैक्टर आदि।

आइए अब इनकी विस्तारपूर्वक डिटेल जानते है…

1. फार्मट्रैक 6055 पावरमैक्स ट्रैक्टर

Top 5 Tractor in India | भारत में फार्मट्रैक 6055 पावरमैक्स ट्रैक्टर 60 एचपी रेंज का सबसे अच्छा ट्रैक्टर है। यह ट्रैक्टर लोकप्रिय ब्रांड फार्मट्रैक से आता है। इसकी खासियत की बात करें तो, फार्मट्रैक 6055 ट्रैक्टर औसत कृषि क्षेत्र और नियमित रूप से कल्टीवेटर, ट्रेलर, रोटावेटर और सीड ड्रिल जैसे कृषि उपकरणों का उपयोग करने वाले किसानों के लिए उपयुक्त है। फार्मट्रैक 6055 पावरमैक्स 60 HP ट्रैक्टर में 4 सिलेंडर, 3910 CC का पावरफुल इंजन है, जो 2000 RPM की उच्च पावर जनरेट करता है।

Top 5 Tractor in India

फार्मट्रैक ट्रैक्टर में डबल एक्टिंग स्पूल वाल्व वाले 3 प्वाइंट लिंकेज के साथ एडीडीसी हाइड्रोलिक्स है, जो इसे 2500 किलोग्राम तक का उच्च भार उठाने की क्षमता प्रदान करता है। कृषि और संबंधित उपयोगों में फार्मट्रैक 6055 ट्रैक्टर व्यापक रूप से सफल ट्रैक्टरों Top 5 Tractor in India में से एक है। फार्मट्रैक 6055 पावरमैक्स ट्रैक्टर 60 एचपी ट्रैक्टर की कीमत 9.40 लाख रुपए से लेकर 9.90 लाख रुपए के बीच है। यह अग्रणी ट्रैक्टर 4WD और 2WD दोनों ही वेरिएंट में किसानों के लिए उपलब्ध है

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

2. महिंद्रा नोवो 605 DI PP 4wd CRDI ट्रैक्टर

Top 5 Tractor in India | यह महिंद्रा ट्रैक्टर 60 एचपी श्रेणी का एक 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर है। यह ट्रैक्टर सीआरडीआई तकनीक वाले 4 सिलेंडर इंजन से लैस है, जो 60 एचपी पर 3023 सीसी के साथ 2100 आरपीएम (RPM) की दमदार पावर जनरेट करता है। महिंद्रा नोवो 605 डीआई पीपी 4डब्ल्यूडी सीआरडीआई में ड्राई-टाइप एयर फिल्टर और वॉटर कूल्ड कूलिंग सिस्टम दिया गया है।

Top 5 Tractor in India

ट्रैक्टर में ऑयल इमर्स्ड (तेल में डूबा हुआ) ब्रेक और डुअल स्लिप्टो क्लच दिया गया है। 60 एचपी के इस ट्रैक्टर में 53.9 एचपी की पीटीओ है। इसमें पॉवर स्टीयरिंग, अधिकतम लिफ्टिंग कैपसिटी 2700 किलोग्राम हाइड्रॉलिक्स है, जो इसे खेती और ढुलाई जैसी गतिविधियों के अनुकूल ट्रैक्टर मॉडल Top 5 Tractor in India बनाती है। बाजार में महिंद्रा के 60 एचपी वाले इस ट्रैक्टर की कीमत 11,65,000 रुपए से लेकर 12,35,000 रुपए तक होती है।

ये भी पढ़ें 👉 40 एचपी की रेंज वाले टॉप 5 दमदार ट्रैक्टर, जानें कीमत, विशेषताएं एवं फोटो सहित अन्य जानकारी

3. मैसी फर्ग्यूसन 9563 स्मार्ट ट्रैक्टर

Top 5 Tractor in India | मैसी फर्ग्यूसन 60 एचपी सगमेंट में मैसी फर्ग्यूसन 9563 स्मार्ट एक विश्वसनीय ट्रैक्टर है, जो वाणिज्यिक और सीमांत किसानों के लिए उपयुक्त है। इसका 3 सिलेंडर वाला 60 एचपी का पावरफुल इंजन खेती की हर आश्यकताओं को कुशलता के साथ पूरा करता है। मैसी फर्ग्यूसन 9563 स्मार्ट ट्रैक्टर सस्ते और मजबूत ट्रैक्टरों की श्रेणी में सर्वश्रष्ठ ट्रैक्टर मॉडल है, जिसकी मांग बाजार में उच्च लेवल पर है।

Top 5 Tractor in India

मैसी फर्ग्यूसन 9563 स्मार्ट कई अत्याधुनिक शानदार फीचर्स से सुसज्जित है। इसमें 12 फॉरवर्ड + 4 रिवर्स गियर के साथ पार्शियल सिंक्रोमेश ट्रांसमिशन है। ट्रैक्टर की 53 एचपी की पीटीओ एचपी और 2050 किलोग्राम वजन उठाने की क्षमता वाली हाईड्रोलिक्स इसे खेती के हर काम के लिए कुशल बनाती है। मैसी फर्ग्यूसन 9563 स्मार्ट ट्रैक्टर Top 5 Tractor in India की कीमत की बात करें तो, बाजार में यह 11 लाख 24 हजार से 12.85 लाख रुपए तक है।

4. स्वराज 963 एफई ट्रैक्टर

Top 5 Tractor in India | स्वराज 963 एफई ट्रैक्टर का इंजन ईंधन-कुशल और अत्यधिक शक्तिशाली है जो खेती और वाणिज्यिक अनुप्रयोगों में बेहतर प्रदर्शन प्रदान करता है। स्वराज ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर और 3478 सीसी क्षमता का 60 एचपी श्रेणी का इंजन है, जो 2100 आरपीएम उत्पन्न करता है। इस ट्रैक्टर की पीटीओ एचपी 53.6 एचपी है, जो विभिन्न कृषि उपकरणों के लिए उपयुक्त है।

Top 5 Tractor in India

स्वराज के इस 60 एचपी ट्रैक्टर की अधिकतम फॉरवर्ड स्पीड 31.70 kmph है। स्वराज 963 एफई में तेल में डूबे डिस्क ब्रेक, पावर स्टीयरिंग, ड्राई-टाइप एयर फिल्टर और वाटर कूलिंग सिस्टम जैसे कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। यह ट्रैक्टर किसानों के लिए 4WD और 2WD दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है। स्वराज ट्रैक्टर Top 5 Tractor in India का रखरखाव कम होता है और यह ट्रैक्टर किसानों को 9.70 लाख से लेकर 11.25 लाख रुपए की कीमत में मिल सकता है।

5. डिजिट्रैक पीपी 51आई ट्रैक्टर

Top 5 Tractor in India | भारत में 60 एचपी ट्रैक्टरों की बिक्री में डिजिट्रैक पीपी 51आई ट्रैक्टर अग्रणी है। इसका 4-सिलेंडर और 3682 सीसी इंजन, 60 एचपी के साथ 2200 आरपीएम उत्पन्न करता है। डिजिट्रैक पीपी 51आई ट्रैक्टर में ड्राई-टाइप एयर फिल्टर और कूलेंट कूल्ड कूलिंग सिस्टम है, जो लंबे समय तक इंजन के बेहतर स्वास्थ्य और ओवरहीटिंग से बचाने की गारंटी देता है।

Top 5 Tractor in India

डिजिट्रैक 60 एचपी ट्रैक्टर में 51 एचपी की टेक-ऑफ-पावर है। साथ ही इसमें एडीडीसी टाइप की 3 प्वाइंट लिंकेज सेंसी-1 श्रेणी की हाइड्रोलिक्स है, जिसकी 2000 किलोग्राम तक भार उठाने क्षमता है। इस ट्रैक्टर में कॉन्स्टेंट मेश गियर बॉक्स है, जिसमें 12 फॉरवर्ड + 3 रिवर्स गियर है। यह ट्रांसमिशन स्मूथ गियर शिफ्टिंग के लिए लोकप्रिय है। 60 एचपी रेंज में भारत में सबसे अधिक बिकने वाले डिजिट्रैक पीपी 51आई ट्रैक्टर Top 5 Tractor in India की कीमत 7.78 लाख रुपए से 8.08 लाख रुपए के बीच है।

👉ऐसी खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

ये भी पढ़ें…👉खुशखबरी : 575 बोनस के 2700 रुपए में होगी गेहूं खरीदी, पढ़िए पूरी डिटेल

👉 90 एचपी वाला यह शक्तिशाली ट्रैक्टर उठा सकता है 2 टन से ज्यादा का वजन, जानें इसकी कीमत एवं खासियत

👉 बाजार में महिंद्रा के इन टॉप 5 ट्रैक्टरों की भारी डिमांड, जानें टॉप 5 मॉडल की कीमत एवं खासियत

👉कृषि विज्ञानियों ने तैयार की गेहूं की नई वैरायटी Hi-1650 पूसा ओजस्वी, इस वैरायटी की पैदावार व खासियत के बारे में डिटेल जानें

👉 300 से 500 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन देने वाली प्याज की सबसे अच्छी टॉप 8 किस्में

प्रिय पाठकों..!🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment