किसानों के लिए खेती किसानी के कौन से है वह टॉप 5 ट्रैक्टर (Top 5 powerful Tractor) , जानें आर्टिकल में पूरी डिटेल
Top 5 powerful Tractor | किसानों को खेतीबाड़ी के काम में आने वाला सबसे महत्वपूर्ण कृषि यंत्र ट्रैक्टर है। ट्रैक्टर की सहायता से किसानों को जुताई, पलेवा, ढुलाई जैसे कामों को निबटाने में आसानी होती है। यदि आप भी एक 40 एचपी की रेंज वाला अच्छा ट्रैक्टर खरीदना चाहते है और तलाश कर रहे है एक अच्छा ट्रैक्टर, तो निश्चिंत हो जाइए। हम आपको आज यहां चौपाल समाचार के इस आर्टिकल में बताने वाले है 40 एचपी की रेंज वाले टॉप 5 दमदार ट्रैक्टर के बारे में। तो आइए जानते है कौन से है वह टॉप 5 दमदार ट्रैक्टर (Top 5 powerful Tractor) एवं उनकी कीमत, विशेषताएं क्या है…
ये है टॉप 5 दमदार ट्रैक्टर (Top 5 powerful Tractor)
- जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर ,
- स्वराज 735 एफई ट्रैक्टर ,
- महिंद्रा 415 डीआई ट्रैक्टर ,
- आयशर 380 ट्रैक्टर ,
- मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई प्लेनेटरी प्लस ट्रैक्टर इत्यादि।
आइए अब जानते है इन Top 5 powerful Tractor की फोटो सहित कीमत एवं विशेषताएं…
1. जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर
40 एचपी की रेंज वाला जॉन डियर 5105 शक्तिशाली ट्रैक्टर में से एक है। यह ट्रैक्टर तीन सिलेडरों के साथ आता है और ट्रैक्टर उबड़ खाबड़ खेतों में भी आसानी से चल सकता है। इस ट्रैक्टर की खास बात यह है कि इस ट्रैक्टर में बार-बार गियर बदलन की आवश्यकता नहीं होती है। यदि इस ट्रैक्टर की खासियत की बात करें तो, इसमें 8 फॉरवर्ड और 4 रिवर्स गियर बॉक्स आते है।
जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर में तेल में डूबे हुए डिस्क ब्रेक आते हैं। इस ट्रैक्टर की पीटीओ पावर 34 एचपी है। साथ ही इस ट्रैक्टर में कूलिंग के लिए कूलेंट कूल्ड सिस्टम आता है जो इसके इंजन को जल्द गर्म होने से बचाता है। इस Top 5 powerful Tractor ट्रैक्टर का 2900 सीसी का इंजन 2100 इंजन रेटेड आरपीएम जनरेट करता है और यह ट्रैक्टर 1600 किलोग्राम तक का भार आसानी से उठा सकता है।
जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर की कीमत :- जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर की एक्स-शोरूम कीमत 6.55 लाख से 7.10 लाख रुपए तक है। इस ट्रैक्टर की ऑन रोड प्राइज अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
2. स्वराज 735 एफई ट्रैक्टर
Top 5 powerful Tractor | स्वराज 735 एफई ट्रैक्टर 40 एचपी में एक शक्तिशाली ट्रैक्टर है। जिसमें उन्नत तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसके फीचर्स काफी शानदार है जो किसानों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इस ट्रैक्टर की खास बात यह है कि इसका इंजन जल्द ओवरहीटिंग नहीं होता है, क्योंकि इस ट्रैक्टर में वाटर कूल्ड कूलिंग का सिस्टम दिया गया है जो इसे ओवरहीटिंग से बचाता है।
इस ट्रैक्टर की खासियत के बारे में बात करें तो, यह ट्रैक्टर सिंगल क्लच ड्राई फ्रिक्शन प्लेट के साथ आता है। इसमें 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर हैं। इस ट्रैक्टर Top 5 powerful Tractor की फॉरवर्ड स्पीड 2.30 से 27.80 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं इसकी रिवर्स स्पीड 2.73 से 10.74 किलोमीटर है। इस ट्रैक्टर में 48 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक आता है। यह ट्रैक्टर हाईड्रोलिक क्षमता 1000 किलोग्राम है।
स्वराज 735 एफई ट्रैक्टर की कीमत :- स्वराज 735 एफई ट्रैक्टर की एक्सशोरूम कीमत 5.85 लाख रुपए से शुरू होकर 6.20 लाख रुपए तक है। जबकि, ऑनरोड प्राइज अलग-अलग शहरों में वहां लगने वाले रोड टैक्स और आरटीओ शुल्क के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।
ये भी पढ़ें 👉 खेती-किसानी के लिए सस्ते और दमदार परफॉर्मेंस देने वाले टॉप 5 शक्तिशाली ट्रैक्टर, फोटो सहित डिटेल..
3. महिंद्रा 415 डीआई ट्रैक्टर
Top 5 powerful Tractor | महिंद्रा 415 डीआई ट्रैक्टर 4 सिलेंडर के साथ आता है। इस ट्रैक्टर में 2730 सीसी का इंजन है जो 1900 इंजन रेटेड आरपीएम जनरेट करता है। यह ट्रैक्टर अन्य सहायक कृषि यंत्रों के साथ बहुत ही बेतहर तरीके से काम करता है जिससे खेती का काम आसान हो जाता है। यह ट्रैक्टर 36 एचपी तक पीटीओ पावर वाले कृषि यंत्रों को के साथ आसानी से काम कर सकता है। यह ट्रैक्टर ड्राई टाइप सिंगल या डुअल-क्लच के साथ आता है।
इस ट्रैक्टर में पावर या मैकेनिकल स्टीयरिंग का ऑप्शन आता है जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते है। इस ट्रैक्टर में तेल में डूबे हुए हाई डिस्क टाइप ब्रेक आते हैं जो फिसलन से बचाते हैं। इस Top 5 powerful Tractor ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर हैं। इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 2.9 से 29.1 किलोमीटर और रिवर्स स्पीड 3.9 से 11.2 किलोमीटर है। यह ट्रैक्टर 1500 किलोग्राम तक वजन आसानी से उठा सकता है।
महिंद्रा 415 डीआई ट्रैक्टर की कीमत :- महिंद्रा 415 डीआई ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 6.20 से 6.60 लाख रुपए है। जबकि, इसकी ऑन रोड प्राइज अलग-अलग राज्यों/शहरों में अलग-अलग हो सकती है।
4. आयशर 380 ट्रैक्टर
Top 5 powerful Tractor | आयशर 380 ट्रैक्टर 40 एचपी रेंज में एक शानदार ट्रैक्टर है। यह तीन सिलेंडरों के साथ आता है। इसमें 2500 सीसी का शक्तिशाली इंजन है जो इंजन रेटेड 2150 आरपीएम जनरेट करता है। इसमें इंजन को कूल रखने के लिए वाटर कूलेंड का कूलिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें आयल बाथ टाइप का एयर फिल्टर आता है।
इस ट्रैक्टर की पीटीओ पावर 34 एचपी है। यह ट्रैक्टर सिंगल क्लच/डुअल क्लच में आता है। यह ट्रैक्टर 1650 किलोग्राम तक वजन आसानी से उठा सकता है। इस ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर मिलते हैं। वही, ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 30.8 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस ट्रैक्टर में सेंट्रल शिफ्ट या साइड शिफ्ट पॉर्शियल कॉस्टेंट मेश टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है।
आयशर 380 ट्रैक्टर की कीमत :- आयशर 380 ट्रैक्टर की एक्स-शोरूम कीमत 6.10 से 6.40 लाख रुपए है। जबकि, ऑन रोड प्राइज अलग-अलग राज्यों व शहरों में अलग-अलग हो सकती है। Top 5 powerful Tractor
5. मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई प्लेनेटरी प्लस ट्रैक्टर
Top 5 powerful Tractor | मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई प्लेनेटरी प्लस ट्रैक्टर 40 एचपी में रेंज में किफायती माइलेज देने वाला ट्रैक्टर है। यह ट्रैक्टर तीन सिलेंडरों के साथ आता है। इसमें 2400 सीसी का शक्तिशाली इंजन है। इस ट्रैक्टर में मैनुअल या पावर स्टीयरिंग आते है जिससे ट्रैक्टर को नियंत्रित करना आसान होता है। इस ट्रैक्टर में मल्टी प्लेट तेल में डूबे डिस्क ब्रेक है जो कम फिसलन देते हैं।
इस ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक क्षमता 1100 किलोग्राम है। इस ट्रैक्टर में पार्शियल कांस्टेंट मेश टाइप का ट्रांसमिशन है। यह ट्रैक्टर Top 5 powerful Tractor डुअल क्चल के साथ आता है। यह ट्रैक्टर 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर या 10 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर बॉक्स के साथ आता है। वही, ट्रैक्टर की फारॅवर्ड स्पीड 28.0 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इस ट्रैक्टर में सामने के टायर 6.00 x 16 और पिछला टायर 12.4 x 28 / 13.6 x 28 साइज में आते हैं।
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई प्लेनेटरी प्लस ट्रैक्टर की कीमत :- मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई प्लेनेटरी प्लस ट्रैक्टर की एक्स-शोरूम कीमत 6.15 से 6.46 लाख रुपए है। जबकि, इसकी ऑनरोड प्राइज अलग-अलग राज्यों या शहरों में अलग-अलग हो सकती है। Top 5 powerful Tractor
👉ऐसी खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
ये भी पढ़ें...👉खुशखबरी : 575 बोनस के 2700 रुपए में होगी गेहूं खरीदी, पढ़िए पूरी डिटेल
👉 90 एचपी वाला यह शक्तिशाली ट्रैक्टर उठा सकता है 2 टन से ज्यादा का वजन, जानें इसकी कीमत एवं खासियत
👉 बाजार में महिंद्रा के इन टॉप 5 ट्रैक्टरों की भारी डिमांड, जानें टॉप 5 मॉडल की कीमत एवं खासियत
👉 300 से 500 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन देने वाली प्याज की सबसे अच्छी टॉप 8 किस्में
प्रिय पाठकों..!🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.