Weather Alert : मध्यप्रदेश में आज रविवार को कैसा रहेगा मौसम, देखें अपने जिले का हाल..
Weather Alert | मध्यप्रदेश में कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी रहा। शनिवार को उज्जैन, इंदौर भोपाल सहित कई इलाकों में तेज बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश उज्जैन में 2.55 इंच बारिश हुई। वही मौसम विभाग के मुताबिक अब एमपी में 4 मानसूनी सिस्टम सक्रिय है। इससे प्रदेश भर में झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटो में 10 जिलों में वज्रपात के साथ भारी बारिश को चेतावनी जारी की गई है। आज कैसा रहेगा मध्यप्रदेश का मौसम जानें
प्रदेश में इसलिए बारिश का दौर – Weather Alert
सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया, प्रदेश में साइकोनिक सर्कुलेशन यानी चक्रवाती हवाओं का घेरा बना हुआ है। इसके अलावा पूर्वी-पश्चिमी हवाओं का मिलन दक्षिण मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में हो रहा है। मानसून ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। इससे बारिश का दौर चल रहा है।
MP के पश्चिमी हिस्से में सबसे ज्यादा बारिश
Weather Alert मध्यप्रदेश के पश्चिमी हिस्से में अब तक 22% बारिश ज्यादा हो चुकी है, जबकि पूर्वी हिस्से में 4% बारिश ज्यादा हुई है। IMD भोपाल के वैज्ञानिकों के अनुसार, प्रदेश में 1 जून से अब तक ओवरऑल 14% बारिश ज्यादा हुई है। सिवनी में सबसे ज्यादा 26 इंच से ज्यादा बारिश हुई है। वहीं, सतना में अब तक 8 इंच बारिश भी नहीं है।
इंदौर का मौसम
इंदौर में शनिवार को हुई बारिश Weather Alert ने शहर के विकास की पोल खोल दी। शहर के बीआरटीएस रूट पर शिवाजी प्रतिमा चौराहा, गीता भवन, पलासिया, आईजी, विजय नगर के साथ रिंग रोड के खजराना चौराहे पर भारी जल भराव था। एबी रोड में तो हालात ये थे की बारिश बंद होने के 4 से 5 घंटे तक पानी भरा रहा।
जुलाई के 22 दिनों में 20 दिन बारिश हुई है। इस तरह इस सीजन के डेढ़ माह में 20 इंच बारिश हो चुकी है जो शहर के औसत कोटे से आधे से ज्यादा है। इंदौर में बारिश का औसत कोटा 37 इंच है। अभी सीजन के ढाई महीने बाकी हैं। इसमें भी जुलाई के 9 दिन हैं।
अभी जिस तरह से मौसम Weather Alert बना हुआ है, उससे संभव है कि जुलाई के बाकी दिनों में खासी बारिश होगी और यह बारिश माह के औसत कोटे से ज्यादा के खाते में होगी। जुलाई का औसत कोटा 13 इंच है जो 14 इंच से ज्यादा पार हो चुका है। मौसम केंद्र (भोपाल) ने रविवार को इंदौर, उज्जैन संभाग के कुछ जिलों में भारी वर्षा के आसार जताए हैं।
एमपी में आज ऐसा रहेगा मौसम
मध्यप्रदेश के सीहोर, हरदा, इंदौर, रतलाम, मंदसौर, नर्मदापुरम, बैतूल, गुना, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा में बिजली की गरज-चमक के साथ भारी बारिश Weather Alert और वज्रपात हो सकता है।
वही भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, नीमच, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में हल्की बारिश का दौर रहेगा।
पिछले 24 घंटो में कहा कितनी बारिश
Weather Alert पिछले 24 घंटों में उज्जैन 2.55, खंडवा 2.48, नर्मदापुरम 2.22, सिवनी 2.14, बैतूल 2.10, भोपाल 1.67, नरसिंहपुर 1.57, धार 1.19, खरगोन 1.19, रतलाम 1.06, छिंदवाड़ा 0.83, मलाजखंड 0.72, इंदौर 0.57, जबलपुर 0.50, रायसेन 0.25, पचमढ़ी 0.24, मंडला 0.12, उमरिया 0.11, सागर 0.007 इंच बारिश हुई।
अन्य राज्यो के मौसम का हाल
दिल्ली का मौसम : दिल्ली में कुछ दिनों से रूक-रूक के हो रही हल्की से भारी बारिश Weather Alert होने से दिल्ली वासियों की परेशानी कम नहीं हो रही है। दिल्ली में कभी गर्मी तो कभी भारी बारिश होने के बाद हल्की ठंड का एहसास हो रहा है।
मुंबई का मौसम : मुंबई के भी कुछ हिस्सों में आज हल्की से भारी बारिश हो सकती है।
उत्तर प्रदेश का मौसम : मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, आज उत्तर प्रदेश के भी विभिन्न जिलों में हल्की से भार बारिश Weather Alert होने की संभाना जताई गई है।
हरियाणा का मौसम : IMD की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले 24 घंटे के अंदर हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।
अन्य राज्यो का मौसम : मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान केरल, कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, यनम, तेलंगाना, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश होने की संभावना है।
👉 WhatsApp से जुड़े।
यह भी पढ़िए. 👉 किसान अब घर बैठे सहायक मोबाइल ऐप से करवा सकेंगे फसल बीमा, यह रहेगी आसान प्रक्रिया
👉 किसानों को चालू सीजन की खरीफ फसलों का फसल बीमा लाभ लेने के लिए क्या करना होगा? जानिए
👉 पीएम किसान 14वीं किस्त की अंतिम सूची जारी: स्टेप बाय स्टेप फटाफट देख ले अपना नाम
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.