इंदौर मंडी में मूंग के भाव में गिरावट, सोयाबीन के भाव उछले, गेहूं सहित अन्य सभी फसलों के आज के भाव जानिए

Indore Mandi aaj ke bhav : इंदौर मंडी में गेहूं सोयाबीन मूंग एवं अन्य सभी कृषि जिंसों के आज के भाव क्या रहे, जानिए…

Indore Mandi aaj ke bhav : मंडियों में फसलों का आफ सीजन चल रहा है। गेहूं सोयाबीन एवं अन्य फसलों की आवक कम हो रही है। इसकी एक वजह यह भी है कि सोयाबीन मूंग सहित कुछ फसलों के भाव में स्थिरता नहीं आ पाई है। हालांकि गेहूं के भाव जस के तस बने हुए हैं। आज मंडी में आज इंदौर मंडी में मूंग के भाव में गिरावट देखी गई सोयाबीन के भाव में हल्का सा उछाल रहा वही गेहूं के भाव Indore Mandi aaj ke bhav स्थिर रहे। आइए जानते हैं यह मुंह सोयाबीन मूंग सहित अन्य सभी कृषि जिंसों के आज के भाव…

सोयाबीन के भाव में हल्की बढ़ोतरी हुई

अर्जेंटीना सहित कुछ अन्य वैश्विक देशों में सोया तेल के भाव में बढ़ोतरी होने के कारण भारत में इसका असर देखने को मिला शनिवार को इंदौर मंडी में सोयाबीन के भाव में हल्की सी बढ़ोतरी हुई। व्यापारी बताते हैं कि स्थानीय स्तर पर सोया तेल के भाव में 15 रुपए का उछाल आया है। जिसका असर सोयाबीन के भाव Indore Mandi aaj ke bhav पर पड़ा सोयाबीन प्लांट के भाव पिछले दिनों के मुकाबले शनिवार को 50 से सो रुपए अधिक खोले गए। शुक्रवार को सोयाबीन प्लांट के भाव औसतन 4850 रुपए थे, जो शनिवार को 4950 रुपए हो गए।

भाव में बढ़ोतरी होने की एक बड़ी वजह यह भी है कि सोयाबीन की आवक मंडियों में लगातार कमजोर पड़ी है। इससे प्लांट खरीदी सोयाबीन के दाम भी मजबूत बोले जा रहे हैं। मौजूदा भाव पर सोयाबीन Indore Mandi aaj ke bhav में जोखिम कम होने से कई बड़े स्टॉकिस्टों की पकड़ मजबूती बनी हुई है। इंदौर छावनी मंडी में शनिवार को सोयाबीन 4900-4925, एवरेज 4700-4900, सरसों निमाड़ी 6200-6300, राइडा 4700-4900 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बताए गए।

👉 लहसुन के भाव में जबरदस्त तेजी आने वाले समय में लहसुन के भाव क्या रहेंगे? जानिए

प्लांटों में सोयाबीन के भाव यह रहे

Indore Mandi aaj ke bhav : अवी एग्रो 4925, अंबिका जावरा 5000, लक्ष्मी 4900, प्रकाश 5020, खंडवा 5000, रुचि 4950, एमएस साल्वेक्स 5025, रामा 4950, अंबिका कालापीपल 4950, केएन एग्री 5025, बैतूल 5000-5050, धीरेंद्र सोया 5030, धानुका 5050, प्रेस्टीज 5025, एमएस पचोर 5000, सूर्या 5025, मित्तल 5025-5125, नीमच प्रोटीन 5050 रुपये।

मूंग के भाव में 100 रुपये की गिरावट आई 

मूंग में स्टाकिस्टों की बिकवाली बढ़ने और लेवाली कमजोर होने से भाव नीचे आने लगे हैं। शनिवार को मूंग में करीब 100 रुपये Indore Mandi aaj ke bhav की गिरावट दर्ज की गई। मूंग नया 7600-7700, बोल्ड मूंग 8000-8100, एवरेज 6800-7200 रुपये प्रति क्विंटल रहा। व्यापारियों के अनुसार मूंग दाल में भी उपभोक्ता ग्राहकी कमजोर है, जिससे इसके दामों में भी मंदी की उम्मीद की जा रही है। व्यापार विशेषज्ञ बताते हैं कि म्यांमार के सेंटीमेंट से तुवर में आई गिरावट का असर मूंग के भाव पर पर भी पड़ रहा है।

गेहूं मंडी भाव यह रहे

इंदौर मंडी में गेहूं मिल क्वालिटी 2350-2400, पूर्णा 2650-2700, लोकवन 2750-2850 मालवराज 2350-2375 मक्का 2125-2185 रुपये। आटा-बेसन: आटा 1320-1340, मैदा 1360-1380, रवा 1400-1420 और बेसन 3150-3200 रुपये कट्टा।

Indore Mandi aaj ke bhav: दलहन के भाव :- चना कांटा 5250, विशाल 4950-5100, मसूर 5700-5750, तुवर महाराष्ट्र सफेद 10000-10200, कर्नाटक तुवर 10200-10400, निमाड़ी तुवर 8700-9800, मूंग नया 7600-7700, बोल्ड मूंग 8000-8100, एवरेज 6800-7200, उड़द बेस्ट 7400-8500, मीडियम 5500-7000, गर्मी की उड़द 7600-8000, मीडियम 4500-5500, हल्की 3000-5000 रुपये क्विंटल के भाव रहे।

👉 WhatsApp से जुड़े।

यह भी पढ़िए ….👉 लंबे समय बाद सोयाबीन के भाव को लेकर अच्छी खबर, क्या भविष्य में सोयाबीन के भाव बढ़ने वाले हैं जानिए

👉गेहूं के भाव को लेकर बड़ी खबर : अब गेहूं के भाव आगे बढ़ेंगे या नहीं जानिए

👉 जिन किसानों ने अब तक सोयाबीन नहीं बेची उनके लिए बढ़ी खबर, क्या सोयाबीन के भाव बढ़ेंगे, जानिए 

👉 सोयाबीन के वैश्विक उत्पादन में कमी, USDA ने औसत भाव बढ़ाया, सोयाबीन भाव एवं पैदावार की पूरी रिपोर्ट पढ़ें

👉वैश्विक स्तर पर 2023 – 24 में सोयाबीन कि उत्पादन रिपोर्ट, क्या सोयाबीन के भाव बढ़ेंगे जानिए

👉 सोया उत्पादक राज्यों में सर्वे : सोयाबीन उत्पादन के नवीन आंकड़े जारी, उत्पादन एवं भाव की रिपोर्ट जानिए

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

Leave a Comment