मौसम विभाग, भोपाल ने एमपी के कई जिलों में मावठे की बारिश का पूर्वानुमान (Weather Forecast) जताया है। जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान…
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
Weather Forecast | मध्यप्रदेश में शीतलहर का दौर जारी है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की वजह से मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से के जिलों में अगले 24 घंटे में बारिश के आसार हैं।
वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तरी इलाकों और पहाड़ों पर मौसम बदल सकता है। जिसके चलते प्रदेश में ठंड तेज हो जायेगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, जबलपुर समेत 13 जिलों में बारिश हो सकती है। पूर्वी हिस्से में जहां बारिश और बादल रहेंगे। वहीं, उत्तर और पश्चिमी हिस्से में ठंड का असर बढ़ जाएगा। : Weather Forecast
बर्फीली हवाएं ग्वालियर-चंबल में सीधे आएंगी, जिससे यह ठिठुर सकता है। वहीं, भोपाल, इंदौर, उज्जैन में भी तेज ठंड का असर रहेगा। आइए जानते है मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बारे में…
पश्चिमी विक्षोभ के चलते बदलेगा मौसम
Weather Forecast | मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव ने बताया, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तरी इलाकों और पहाड़ों पर मौसम बदल सकता है। इस दौरान पहाड़ों पर बर्फबारी भी हो सकती है।
ऐसा होने पर बर्फ पिघलने के बाद बर्फीली हवा प्रदेश में आएगी। वहीं, 8 दिसंबर को पूर्वी हिस्से में बारिश हो सकती है।
जबलपुर समेत इन 13 जिलों में मावठे की बारिश के आसार
Weather Forecast | मौसम विभाग के मुताबिक, जबलपुर समेत 13 जिलों में बारिश हो सकती है। ग्वालियर-चंबल संभाग में बर्फीली हवाएं चलेंगी, जबकि भोपाल, इंदौर-उज्जैन में ठंड का असर रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, कटनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल और सिंगरौली में कहीं-कहीं बारिश होने का अलर्ट है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
प्रदेश में फिर लुढ़का पारा
Weather Forecast | तीन-चार दिन की राहत के बाद प्रदेश के शहरों में रात का टेम्प्रेचर फिर लुढ़क गया है। शुक्रवार-शनिवार की रात 12 शहरों में रात का टेम्प्रेचर 10 डिग्री के नीचे रहा।
शहडोल के कल्याणपुर, नौगांव में 8 डिग्री, सिंगरौली के देवरा और रीवा में 8.2 डिग्री, सतना के चित्रकूट और शिवपुरी के पिपरसमा में 8.5 डिग्री, राजगढ़ में 9 डिग्री, टीकमगढ़ में 9.1 डिग्री, खजुराहो में 9.2 डिग्री।
उमरिया में 9.4 डिग्री, पचमढ़ी में 9.6 डिग्री और सतना में 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुना, सीधी, रायसेन और मंडला में टेम्प्रेचर 12 डिग्री से नीचे ही रहा। : Weather Forecast
बड़े शहरों में भी रात के तापमान में गिरावट हुई है। इसके बाद भोपाल में 11.2 डिग्री, इंदौर में 16.3 डिग्री, ग्वालियर में 10.1 डिग्री, उज्जैन में 13.8 डिग्री और जबलपुर में 11.1 डिग्री दर्ज किया गया।
20 दिसंबर से कड़ाके की ठंड का दौर
मौसम विभाग के अनुसार, 15 दिसंबर तक मौसम में ऐसा ही उतार-चढ़ाव रहेगा। कभी तेज ठंड, कभी बारिश तो कभी बादल छाए रहेंगे। कड़ाके की ठंड का दौर 20 दिसंबर से शुरू होगा, जो जनवरी तक बना रहेगा। : Weather Forecast
इन्हीं 40 दिनों में 20 से 22 दिन कोल्ड वेव यानी, सर्द हवाएं भी चल सकती है। सबसे ज्यादा ठंड उज्जैन, ग्वालियर-चंबल संभाग में रहेगी। वजह बर्फीली हवाएं सीधे आना है।
वर्ष 2014 से 2023 तक के ट्रेंड पर नजर डाली जाए तो भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य शहरों में दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में ही कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू होती है। : Weather Forecast
इन पांच बड़े शहरों में पारे में सबसे ज्यादा गिरावट ग्वालियर में होती है। पिछले 10 साल में एक बार टेम्प्रेचर 1.8 डिग्री तक पहुंच चुका है। जबलपुर में यह 4.4 डिग्री और उज्जैन में 2.5 डिग्री तक रहा है। भोपाल और इंदौर में भी टेम्प्रेचर 5 डिग्री से नीचे रहे हैं।
ये भी पढ़ें 👉 पीएम आवास योजना के नियमों में हुआ बदलाव, अब किन्हें किन्हें मिलेगा लाभ, देखें नए नियम
नवंबर में सर्दी रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। भोपाल में तो 36 साल का रिकॉर्ड टूटा है। इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर में भी पारा सामान्य से 7 डिग्री तक नीचे रहा, लेकिन कड़ाके की ठंड दिसंबर में पड़ेगी।
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया, इस बार ग्वालियर, उज्जैन और चंबल संभाग सबसे ज्यादा ठिठुरेंगे। यहां कोल्ड वेव यानी सर्द हवाएं भी चलेंगी। : Weather Forecast
ऐसा रहेगा देशभर का मौसम
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
08 से 10 दिसंबर के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, झारखंड, 09-12 तारीख के दौरान उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और हिमाचल प्रदेश में कोहरा छाए रहने की संभावना है। : Weather Forecast
साथ ही इस दौरान ठंड भी अधिक पड़ने की चेतावनी जारी की गई है। आईएमडी की अपडेट के मुताबिक, 09 से 13 दिसंबर के दौरान उत्तरी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में शीतलहर की स्थिति बने रहने की संभावना है।
मौसम, कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 गेंहू की अच्छी पैदावार के लिए बुवाई से पहले डालें यह खाद, किसानों को सब्सिडी भी देगी सरकार
👉आवास योजना का पोर्टल हुआ शुरू, अब लाड़ली बहनों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़िए ताजा अपडेट..
👉नई स्कीम..3 साल तक किसानों को मिलेंगे 5000 रुपये, लाभ लेने के लिए क्या करना होगा जानिए..
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.