ग्लोबल मार्केट में गेहूं भाव में रिकॉर्ड तेजी, वायदा 3 महीने की ऊंचाई पर, विशेषज्ञों से जानें 2024 में गेहूं के भाव क्या रहेंगे..

गेहूं के भाव को लेकर महत्वपूर्ण खबर आ रही है, आईए जानते हैं कि Wheat global price भाव में इस वर्ष क्या तेजी मंदी रहेगी..

Wheat global price | दो वर्ष पहले रूस एवं यूक्रेन के मध्य संघर्ष की शुरुआत हुई थी। इसके बाद से ही गेहूं के मार्केट में उछाल आया। 2022 में ग्लोबल गेहूं के मार्केट का मार्केट तेज रहा। इधर उस दौरान भारत से विदेशों को गेहूं का रिकॉर्ड निर्यात किया गया। इसका नतीजा यह निकला कि भारत के बफर स्टॉक में गेहूं की कमी हो गई। देश में पिछले 16 साल के दौरान इस वर्ष गेहूं का सबसे कम बफर स्टॉक है।

इस वर्ष भी सरकारी खरीदी तय लक्ष्य के अनुरूप नहीं हुई है। आने वाले समय में गेहूं के भाव Wheat global price रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की संभावना बनने लगी है। गेहूं के भाव को लेकर ग्लोबल मार्केट में रिकॉर्ड तेजी दर्ज हुई है। व्यापार विशेषज्ञों के मुताबिक गेहूं के वायदा कारोबार में पिछले तीन माह में सबसे अधिक तेजी आई है। आने वाले समय में गेहूं के भाव क्या रहेंगे, वर्तमान भाव Wheat global price क्या है एवं ग्लोबल मार्केट की पूरी रिपोर्ट यह सब कुछ जानते हैं..

इस वर्ष मंडी में गेहूं के भाव अच्छे मिले

न्यूनतम समर्थन मूल्य से ज्यादा गेहूं का भाव Wheat global price मिलने से किसानों द्वारा खुले बाजार में ही बेच रहे हैं। जबकि दूसरी ओर गेहूं की सरकारी खरीद को बढ़ावा देने की सरकार की कोशिशों के बीच किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर गेहूं खरीदी में बिल्कुल भी रुचि नहीं दिखाई। गौरतलब है कि गेहूं की सरकारी खरीदी इस वर्ष मध्य प्रदेश एवं राजस्थान सरकार द्वारा बोनस सहित 2400 रुपए प्रति क्विंटल हो रही है, जबकि गेहूं का समर्थन मूल्य 2275 रुपए प्रति क्विंटल है।

देखा जाए तो किसानों को गेहूं की पैदावार मौसम की मार से कम मिली है। इसके चलते ही मंडी बंपर सीजन में खाली पड़ी है। सरकार के समर्थन दाम व बोनस सहित 2400 रुपए क्विंटल के होने से यहां किसानों ने गेहूं खूब बेचा है। इधर अब 2400 रुपए वाला गेहूं Wheat global price खुले बाजार में 2500 रुपए हो गया है।

ये भी पढ़ें 👉 नौकरी नहीं घर बैठे इन 4 बिजनेस से कम लागत में होगी तगड़ी कमाई, जानें पूरी डिटेल..

मंडियों में आवक घटी, गेहूं बेचने से किसानों ने हाथ खींचे

गेहूं से किसानों ने हाथ खींच लिए हैं। महंगे भाव के बाद भी बाहर की लाइनों पर व्यापार जीरो हो गया। किसानों का इन दिनों मंडियों में आना कम हो गया है। किसानों के अनुसार गेहूं उपज कम मिलने से जितना बेचना था, उतना बेच चुके हैं। अब स्टाक में नॉमिनल गेहूं ही रखा है। इधर महंगे भाव Wheat global price होने से बाहर की लाइनों का व्यापार जीरो हो गया है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड भोपाल प्रदेश की सभी मंडियों में सीजन आने के पूर्व बड़े स्तर पर किसानों व व्यापारियों के लिए नीलामी की व्यवस्था की जाती है। वर्षों बाद मंडी अप्रैल माह में नॉमिनल गेहूं आवक का व्यापार करती नजर आ रही है।

व्यापार विश्लेषक और कारोबारी महेंद्र सिंघल ने बताया बदलाव का दौर होने से अब गेहूं Wheat global price जैसी उपज का सालभर का स्टोर नॉमिनल हो चुका है। क्योंकि देखा जाए तो भाव में सीजन और ऑफ सीजन में कोई खास अंतर नहीं रहता है। इधर खेरची व्यापारी महेश कुमार मेहता ने बताया बड़ा धन लगाकर गेहूं खरीदा लेकिन खेरची में सालभर वाले खरीदार 40 फीसदी ही मिले हैं।

गेहूं के भाव में रिकॉर्ड तेजी

Wheat global price | देशभर में गेहूं की जबरदस्त डिमांड हुई है, वहीं दूसरी ओर मंडियों में गेहूं की आवक कम हो गई है। देश में एमपी के गेहूं की विशेष डिमांड बताई जा रही है। मंडियों में गेहूं के भाव एमपी देशी 3400/3600, दड़ा (मिल पहुंच) 2430/2435, चक्की (पहुंच) 2438/2440, आटा चक्की सहित) (10 किलो)

रोलर लोर मिल आटा (50 किलो) 1335/1345, मैदा (50 किलो) 1410/1420, सूजी (50 किलो) 1470/1480, चोकर (48 किलो) है। इंदौर मंडी में गेहूं मिल क्वालिटी 2400-2550 मालवराज गेहूं 2450-2550 मालवराज बेस्ट 2550-2600, लोकवन 2800-3100, पुर्णा 2600-2900 रुपये क्विंटल के भाव रहे। : Wheat global price

👉 मंडी भाव WhatsApp से जुड़े।

गेहूं की कीमतों में 1 महीने में 9% की बढ़त दर्ज

गेहूं के ग्लोबल मार्केट में एक महीने के दौरान 9% तक की बढ़त दर्ज हुई है। विशेषज्ञों के अनुसार रूस और अमेरिका में सुख की स्थिति एक्सपोर्ट की दिक्कत आने के कारण गेहूं के मार्केट में तेजी आई है।

इसके अलावा बताया जा रहा है कि ब्लैक सी बंदरगाह पर हमलों से यूक्रेन से शिप्मेंट प्रभावित हो रहे हैं। अमेरिकी कृषि मंत्रालय USDA की रिपोर्ट के अनुसार ग्लोबल गेहूं भंडार Wheat global price घटने के संकेत है, इस वर्ष गेहूं का भंडार 9 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है।

इधर दूसरी ओर ग्लोबल मार्केट में फंड्स की CBOT गेहूं में लगातार 5 दिनो से जमकर खरीदी हुई है। भारत की स्थिति देखें तो गेहूं का भंडार 16 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है। सरकार ने इस सीजन में 3 करोड टन के करीब गेहूं की सरकारी खरीद का लक्ष्य रखा है, लेकिन अब तक गेहूं की आवक और सरकारी खरीद धीमी पड़ी है।

ये भी पढ़ें 👉 सोयाबीन भाव को लेकर महत्वपूर्ण खबर ; ब्राजील में सोयाबीन की कटाई अंतिम चरण में, सोयाबीन के भाव बढ़ेंगे या घटेंगे जानिए..

2024 में गेहूं के भाव क्या रहेंगे

Wheat global price | भारत में गेहूं के बफर स्टॉक में कमी आने के साथ-साथ विदेश में भी गेहूं की पैदावार इस वर्ष अनुमान के मुताबिक नहीं हो पाई है।

रूस एवं यूक्रेन में बड़ी मात्रा में गेहूं की खेती युद्ध के कारण प्रभावित हुई है, जिसके कारण जहां स्थानीय बाजार में गेहूं की डिमांड अधिक है वहीं ग्लोबल मार्केट में भी गेहूं के भाव में तेजी आने लगी है। व्यापार विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले एक वर्ष के दौरान गेहूं के भाव में तेजी का रूख बना रहेगा। भारत में गेहूं के भाव 3500 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंचाने की संभावना है। : Wheat global price

केंद्रीय भंडार में गेहूं का स्टॉक घटा

देश में गेहूं की खरीद में गिरावट दर्ज की गई है। गेहूं की खरीद 37 फीसदी तक घटी है। इधर केंद्र सरकार के भंडार में गेहूं का स्टॉक 1 अप्रैल को पिछले 16 वर्षों में सबसे कम हो गया, जिससे सरकार पर यथासंभव अधिक मात्रा में गेहूं खरीदने का दबाव पड़ा।

हालांकि आधिकारिक लक्ष्य 1 अप्रैल से शुरू हुए विपणन वर्ष में 372.9 लाख टन खरीदने का है, अधिकारियों ने कहा है कि “यथार्थवादी” खरीद 310-320 लाख टन तक हो सकती है। कृषि मंत्रालय ने 2023-24 फसल वर्ष (जुलाई-जून) के लिए गेहूं का उत्पादन 1120.2 लाख टन के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर रहने का अनुमान लगाया है

👉 मंडी भाव WhatsApp से जुड़े।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए….👉पशुओं के लिए बंजर जमीन पर उगने वाली नेपियर घास की खेती पर सरकार दे रही अनुदान, ऐसे उठाए लाभ..

👉 समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी को लेकर केंद्र सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, पढ़िए डिटेल..

👉गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपए प्रति क्विंटल किए जाने को लेकर सीएम डॉ मोहन यादव ने कहीं यह बड़ी बात..

👉कृषि विज्ञानियों ने तैयार की गेहूं की नई वैरायटी Hi-1650 पूसा ओजस्वी, इस वैरायटी की पैदावार व खासियत के बारे में डिटेल जानें

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

1 thought on “ग्लोबल मार्केट में गेहूं भाव में रिकॉर्ड तेजी, वायदा 3 महीने की ऊंचाई पर, विशेषज्ञों से जानें 2024 में गेहूं के भाव क्या रहेंगे..”

  1. गरीब कैसे खायेगा कैसे जिंदगी जियेगा इस मंहगाई के कारण खाने की थाली से रोटी गायब हो जायेगी य कम हो जायेगी
    समस्या का सरल समाधान है देश में विभिन्न ब्रांड का पैकेट बंद आटा की बिक्री पर रोक
    देश में जितने भी ब्रांड के कम्पनी या उधोग है सब सालो भर का गेहूं स्टाक कर रहा है उंचे दामो मे खुले बाजार से गेहूं गायब हो रहा है
    गेहूं माफिया आढ़त से मंहगे दामों पर खरीद रहा है

    Reply

Leave a Comment