गेंहू की नई डीबीडब्ल्यू किस्मों के लिए 17 सितंबर से करनाल ने बुकिंग (Wheat Seed Booking) शुरू की, किसान भाई कैसे कर सकेंगे बुकिंग, जानिए पूरी प्रक्रिया..
Wheat Seed Booking | गेंहू का उत्पादन बढ़ाने एवं खेती के समय होने वाली समस्या को ध्यान में रखते हुए गेंहू एवं जौ अनुसंधान संस्थान के कृषि वैज्ञानिक निरंतर नई नई किस्मों को विकसित कर रहे है।
यह किस्में अत्याधिक रोगप्रतिरोधी के साथ उच्च उत्पादन देने की क्षमता रखती है। मौसम परिवर्तन के दौरान भी इनकी उत्पादन क्षमता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
गौरतलब है की, फरवरी से तेज गर्मी का असर देखने को मिलने लगता है। लेकिन यह किस्में ऐसी अवस्था में भी अच्छी पैदावार देगी और किसान भाई अधिक मुनाफा ले सकेंगे।
हाल ही में गेंहू एवं जौ अनुसंधान संस्थान, करनाल ने डीबीडब्ल्यू की कई बेहतरीन किस्मों की खरीद के लिए करनाल संस्थान ने बुकिंग Wheat Seed Booking शुरू कर दी है।
अगर आप डीबीडब्ल्यू की नई किस्मों को खरीदना चाहते है तो, उसके लिए आपको करनाल के पोर्टल पर अप्लाई करना होगा। आइए आपको बताते है कैसे कर सकेंगे अप्लाई…
17 सितंबर से शुरू हुई बुकिंग / Wheat Seed Booking
भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान (ICAR–IIWBR) ने गेहूं की उन्नत एवं नई किस्में किसानों को उपलब्ध कराने के लिए 17 सितम्बर 2024 से बुकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है।
किसान अपनी भाषा का चयन कर पोर्टल पर सीड की बुकिंग कर गेहूं के बीज लेने के लिए पंजीयन कर सकते हैं। किसानों को उनके क्षेत्र के अनुसार अनुशंसित किस्मों के बीज उपलब्ध कराए जायेंगे।
गेहूं की इन 15 किस्मों की कर सकेंगे बुकिंग
Wheat Seed Booking | किसान भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान, करनाल के पोर्टल पर संस्था द्वारा विकसित की गई गेहूं की उन्नत किस्में जैसे करण वैदेही (DBW 370), करण वृंदा (DBW 372), करण वरुणा,
करण शिवानी (DBW 327), करण आदित्य (DBW 332), करण वैष्णवी (DBW 303), करण वंदना (DBW 187), करण नरेंद्र (DBW 222), करण ऐश्वर्या (DBW 296), करण प्रेमा (DBW 316),
करण बोल्ड (DBW 377), करण शिवांगी (DBW 359), करण मंजरी (DDW 55), DDW 47, DDW 48 आदि किस्मों के बीजों की बुकिंग Wheat Seed Booking कर सकते हैं।
इन 15 किस्मों की जानकारी
करण वैदेही (DBW 370) :- यह एक बायो फ़ोर्टिफ़ाइड किस्म है। यह गेहूं की एक अर्ध-बौनी किस्म है। यह पीला रतुआ और भूरा रतुआ के लिए प्रतिरोधी है। करण वैदेही 120 दिनों में पककर 23 क्विं./एकड़ तक उत्पादन देगी।
करण वृंदा (DBW 372) :- करण वृंदा में पौषक तत्वों की मात्रा अधिक होती है। जिससे बाजार में इसके रेट अच्छे मिलते है। यह 151 दिनों में पककर अधिकतम 84.9 क्विंटल प्रति हेक्टेयर और औसत उपज 75.3 क्विं./हेक्टे. तक देगी। : Wheat Seed Booking
करण वरुणा गेंहू किस्म :- यह उच्च उत्पादन क्षमता वाली किस्म है। साथ ही जलवायु परिवर्तन के अनुकूल और रोग प्रतिरोधी भी है। इसकी उपज क्षमता 55-65 क्विं./हेक्टे. है। यह खासकर मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में बोई जाती है।
करण शिवानी (DBW 327) :- हाल ही में यह किस्म, उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानों के लिए विकसित की गई है। इस किस्म की अवधि 155 दिन एवं उत्पादकता 79.4 क्विं./हेक्टे. है। यह किस्म, चपाती के लिए अच्छी है और यह किस्म, पीले जंग और भूरे रंग के जंग के लिए प्रतिरोधी है।
करण आदित्य (DBW 332) :- इसकी औसत उपज 78.3 क्विंटल प्रति हेक्टेयर और संभावित उपज 83.0 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है। इसकी बुवाई अक्टूबर 20 से नवंबर 5 के बीच की जाती है। इस किस्म में धारीदार और पत्ती जंग से लड़ने की क्षमता होती है। : Wheat Seed Booking
ये भी पढ़ें 👉 सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में करें मटर की अगेती किस्मों की बुवाई, यह वैरायटियां देगी जबरदस्त फायदा..
करण वैष्णवी (DBW 303) :- यह किस्म उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में सिंचित ज़मीन पर अगेती बुवाई के लिए उपयुक्त है। इसकी अवधि 156 दिन, औसत उपज 81.2 क्विं./हेक्टे. एवं संभावित उपज 97.4 क्विं./हेक्टे. है। यह गेहूं काले, पीले, और भूरे जंग के प्रतिरोधी होता है।
करण वंदना (DBW 187) :- यह किस्म पूर्वोत्तर मैदानी क्षेत्रों में सिंचित ज़मीन के लिए अनुशंसित है। इस किस्म की अवधि 122 दिन और उत्पादन क्षमता 32.8 क्विं./एकड़ यानी करीब 82 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है।
करण नरेंद्र (DBW 222) :- यह किस्म उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों के लिए उपयुक्त है। यह किस्म देरी से बुवाई करने पर भी बेहतर उत्पादन देती है। इसकी अवधि 130 दिन और उत्पादन क्षमता 32.8 क्विंटल प्रति एकड़ यानी करीब 82 कुंटल प्रति हेक्टेयर है। यह पीला रतुआ और भूरा रतुआ जैसी बीमारियों से प्रतिरोधी है। : Wheat Seed Booking
करण ऐश्वर्या (DBW 296) :- यह किस्म सूखे के प्रति सहनशील है। इस किस्म की उपज क्षमता 83.3 क्विंटल है। वहीं इसकी औसत उपज 56.1 क्विंटल प्रति हैक्टेयर है। इसकी खास बात ये है केवल दो सिंचाई में इसकी उपज क्षमता 56.1 क्विंटल/हेक्टेयर देखी गई।
करण प्रेमा (DBW 316) :- इस किस्म ने एनईपीजेड में देर से बुआई की स्थिति में 68 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज क्षमता प्रदर्शित की है, जबकि औसत उपज 41 क्विंटल प्रति हेक्टेयर प्राप्त होती है। इसकी अवधि 114 दिनों की है। : Wheat Seed Booking
करण बोल्ड (DBW 377) :- यह किस्म हाल ही में लॉन्च की गई है। इस किस्म की औसतन उपज क्षमता 63.9 क्विंटल/हेक्टेयर है जबकि, अधिकतम 86.4 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक उत्पादन है। यह 124 दिन में पककर तैयार होती है।
करण शिवांगी (DBW 359) :- यह किस्म सीमित सिंचाई और समय पर बुआई की स्थिति के लिए उपयुक्त है। इसकी उपज क्षमता 60 से 70 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक है और 120 से 125 दिनों में पककर तैयार होती है। यह खासकर मध्य क्षेत्र के लिए अनुशंसित है।
करण मंजरी (DDW 55) :- यह किस्म गर्म और कम पानी वाली जलवायु में भी अच्छी पैदावार देती हैं। इसकी खासियत ये है की, यह है कि यह अन्य किस्मों की तुलना में आधे पानी में तैयार हो जाएगी। इसकी अवधि 112 से 120 दिन और उपज क्षमता 35.6 से 56.5 क्विं./हेक्टे. है। : Wheat Seed Booking
डीडीडब्ल्यू 47 गेंहू :- डीडीडब्लू 47 ने सर्वोत्तम जांच किस्म एचआई8627 (62 क्विंटल/हेक्टेयर) की तुलना में उच्च उपज क्षमता (74.1 क्विंटल/हेक्टेयर) दर्ज की है। इसकी अवधि 122 दिन और इसमें काले एवं पत्ती के जंग के प्रति बेहतर प्रतिरोध होता है।
कितने रेट में मिलेगा गेंहू का बीज
Wheat Seed Booking | एक किसान को गेहूं की उन्नत किस्म का 10 किलो का बीज मिलेगा। यह बीज किसानों को 50 रुपये प्रति किलो के भाव पर मिलेगा यानी की किसान को 10 किलो के एक बैग के लिए 500 रुपये देने होंगे।
वहीं किसानों को गेहूं की डिलेवरी 10 अक्टूबर के बाद मिलना शुरू हो जाएगी। किसान आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और पासवर्ड बनाकर अपनी पसंदीदा गेहूं किस्म का चयन कर उसकी बुकिंग कर सकते हैं।
गेहूं की उन्नत किस्म की बुकिंग कैसे करें
किसान भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान (ICAR–IIWBR) के पोर्टल पर गेहूं के उन्नत किस्मों की बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए किसानों को www.iiwbrseed.in लिंक पर जाना होगा।
पोर्टल पर किसान अपनी सुविधा के अनुसार भाषा का चयन कर सकते हैं। : Wheat Seed Booking
IIWBR बीज पोर्टल पर बीज बुक करते समय अपना आधार कार्ड अपने पास रखें, आधार कार्ड पर ही किसान बीज की बुकिंग कर सकेंगे।
किसान मोबाइल नंबर सही लिखें क्योंकि पंजीकरण के लिए OTP केवल आपके द्वारा दिये गये मोबाइल नंबर पर ही प्राप्त होगा।
मोबाइल के मामले में, किसान पंजीकरण तक पहुँचने के लिये दाईं और तीन पंक्तियों पर क्लिक करें।
अपना पासवर्ड सरल रखें जैसे 1234 या अपना नाम।
सफलता पूर्वक पंजीकरण हो जाने के बाद, किसान लॉग इन करें और अपने खाते तक पहुँचने के लिये आधार कार्ड नंबर और पासवर्ड जो बनाया है उसका इस्तेमाल करें।
इसके अलावा अपनी पसंद की किस्म की माँग करें और सफल पंजीकरण का डायलॉग बॉक्स अपनी स्क्रीन पर देखें।
IIWBR द्वारा अगले 15 दिनों में बीज की डिलेवरी के लिए संदेश भेजा जाएगा।
10 अक्टूबर 2024 के दूसरे सप्ताह तक बीजों की डिलेवरी शुरू हो जाएगी। : Wheat Seed Booking
किसानों को बीज लेने संस्थान में जाना होगा। अभी तक संस्थान की ओर से बीजों की होम डिलीवरी की बात नहीं कही गई है। : Wheat Seed Booking
खेती किसानी की नई नई जानकारी से अपडेट रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।
👉व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए….👉 सितम्बर के बदलते मौसम में एमपी के किसान क्या करें? जानें कृषि विज्ञान केंद्र की विशेष सलाह
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.