मप्र के कई इलाकों में छाने लगे बादल (Today Weather of MP), 30 जिलों में चमक-गरज के साथ बारिश का अनुमान
Today Weather of MP | हवाओं के साथ नमी आने के कारण रविवार-सोमवर को ग्वालियर, चंबल, सागर, भोपाल, उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत से आगे बढ़ने के बाद छह-सात फरवरी से फिर हवाओं का रुख बदलने से रात के तापमान में गिरावट होने के आसार हैं।
गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना
Today Weather of MP | पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। विशेषकर प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में बादल छाने लगे हैं, साथ ही गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना बन गई है। इसी क्रम में पिछले 24 घंटों के दौरान रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक दतिया एवं गुना में बूंदाबांदी हुई। उधर, हवा का रुख बदलने एवं बादल छाने के कारण रात के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
इन इलाकों में बारिश की संभावना (Today Weather of MP)
प्रदेश में सबसे कम 8.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दतिया में रिकार्ड किया गया। हिल स्टेशन पचमढ़ी में रात का पारा 9.4 डिग्री सेल्सियस पर रहा। राजधानी में न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो शनिवार के न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस की तुलना में चार डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक रविवार-सोमवार को ग्वालियर, चंबल, सागर, उज्जैन एवं भोपाल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है।
ये भी पढ़ें 👉 खेती-किसानी के लिए सस्ते और दमदार परफॉर्मेंस देने वाले टॉप 5 शक्तिशाली ट्रैक्टर, फोटो सहित डिटेल..
रात के तापमान में बढ़ोतरी
Today Weather of MP | मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास द्रोणिका के रूप में बना हुआ है। उसके प्रभाव से राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बन गया है। इसके अतिरिक्त उत्तर भारत से लेकर मध्य भारत तक पश्चिमी जेट स्ट्रीम भी लगातार बना हुआ है।
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि इन मौसम प्रणालियों के असर से हवाओं का रुख दक्षिण-पूर्वी हो गया है। इस वजह से जहां रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है, वहीं दिन के तापमान में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है।
कैसा रहेगा एमपी का मौसम
Today Weather of MP | उधर, हवाओं के साथ नमी आने के कारण रविवार-सोमवर को ग्वालियर, चंबल, सागर, भोपाल, उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत से आगे बढ़ने के बाद छह-सात फरवरी से फिर हवाओं का रुख बदलने से रात के तापमान में गिरावट होने के आसार हैं।
अन्य राज्यों का मौसम इस प्रकार है….
मौसम विभाग के अनुसार, 5 से 6 फरवरी के दौरान जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल में हल्की से भारी बारिश Today Weather of MP के साथ बर्फबारी पड़ने की चेतावनी है। इसके अलावा उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना है और वहीं, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के निचले इलाकों में भी छिटपुट ओलावृष्टि हो सकती है।
IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है। आज और आने वाले कल राजस्थान, बिहार और उत्तर प्रदेश छिटपुट वर्षा और मौसम Today Weather of MP शुष्क बना रह सकता है। साथ ही आज नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा और सिक्किम में छिटपुट तूफान के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है।
👉ऐसी खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
ये भी पढ़ें…👉खुशखबरी : 575 बोनस के 2700 रुपए में होगी गेहूं खरीदी, पढ़िए पूरी डिटेल
90 एचपी वाला यह शक्तिशाली ट्रैक्टर उठा सकता है 2 टन से ज्यादा का वजन, जानें इसकी कीमत एवं खासियत
👉 बाजार में महिंद्रा के इन टॉप 5 ट्रैक्टरों की भारी डिमांड, जानें टॉप 5 मॉडल की कीमत एवं खासियत
👉 300 से 500 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन देने वाली प्याज की सबसे अच्छी टॉप 8 किस्में
प्रिय पाठकों..🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें