खेती-किसानी के लिए सस्ते और दमदार परफॉर्मेंस देने वाले टॉप 5 शक्तिशाली ट्रैक्टर, फोटो सहित डिटेल..

छोटे किसानों के लिए बेहद काम के टॉप 5 शक्तिशाली ट्रैक्टर (Top 5 low price tractors) , मिलते है 5 लाख के अंदर, आइए जानते है इनकी डिटेल..

Top 5 low price tractors | खेती से जुड़े कामों के लिए अब ट्रैक्टर का विशेष महत्व हो गया है, इसलिए इसके बिना अब खेती की कल्पना नहीं की जा सकती है। भले ही किसान के पास अपना ट्रैक्टर न हो, वह इसे किराये पर लेकर जमीन जोतने से लेकर अन्य कृषि कार्य करता है। अगर आप एक किसान और खेती के लिए सस्ता और दमदार परफॉर्मेंस देने वाला शक्तिशाली ट्रैक्टर तलाश रहे हैं, तो आप सही जगह आए है। हम आज यहां आपको भारत के टॉप 5 ट्रैक्टर Top 5 low price tractors के बारे में बताने वाले है, जो सस्ते होने के साथ दमदार परफॉर्मेंस भी देते है।

यह है 5 लाख से कम वाले टॉप 5 ट्रैक्टर (Top 5 low price tractors)

  1. महिंद्रा युवराज 215 NXT ट्रैक्टर (Mahindra Yuvraj 215 NXT Tractor)
  2. आयशर 242 ट्रैक्टर (Eicher 242 Tractor)
  3. महिंद्रा 265 डीआई ट्रैक्टर (Mahindra 265 DI Tractor)
  4. स्वराज 717 ट्रैक्टर (Swaraj 717 Tractor)
  5. न्यू हॉलैंड सिम्बा 20 4WD ट्रैक्टर (New Holland Simba 20 4WD Tractor)

आइए अब Top 5 low price tractors इनकी जानकारी डिटेल में जानते है..

1. महिंद्रा युवराज 215 NXT ट्रैक्टर (Mahindra Yuvraj 215 NXT Tractor)

Top 5 low price tractors | महिंद्रा युवराज 215 NXT ट्रैक्टर में आपको 864 सीसी क्षमता वाला सिंगल सिलेंडर वाटर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है, जो 15 एचपी (हॉर्स पावर) पावर जनरेट करता है। इस महिंद्रा ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 12 एचपी है। महिंद्रा कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 780 किलोग्राम वजन उठाने की क्षमता के साथ मार्केट में पेश किया है।

Top 5 low price tractors

इस मिनी ट्रैक्टर में आपको मेकेनिकल स्टीयरिंग के साथ 8 फॉरवर्ड + 3 रिवर्स गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है। यह यूवराज ट्रैक्टर 2 डब्ल्यूडी ड्राइव में आता है, इसमें 5.20 x 14 फ्रंट टायर और 8.00 x 18.6 रियर टायर दिए गए है। भारत में महिंद्रा युवराज 215 एनएक्सटी ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 2.5 लाख से 3 लाख रुपये रखी गई है। – Top 5 low price tractors

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

2. आयशर 242 ट्रैक्टर (Eicher 242 Tractor)

आयशर 242 ट्रैक्टर में 1557 सीसी क्षमता वाला 1 सिलेंडर में एयर कुल्ड इंजन देखने को मिल जाता है, जो 25 एचपी पावर उत्पन्न करता है। इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 21.3 एचपी है। आयशर 242 ट्रैक्टर की लोडिंग क्षमता 1220 किलोग्राम रखी गई है।

Top 5 low price tractors

कंपनी का यह ट्रैक्टर Top 5 low price tractors मेकेनिकल स्टीयरिंग के साथ 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर वाले गियरबॉक्स में आता है। आयशर का यह ट्रैक्टर 2 डब्ल्यूडी ड्राइव में आता है, इसमें 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 12.4 x 28 रियर टायर दिए गए है. भारत में आयशर 242 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 4.05 लाख से 4.40 लाख रुपये रखी गई है।

ये भी पढ़ें 👉 किसानों के लिए टॉप 5 स्वराज ट्रैक्टर की सूची, जानें इनकी कीमत एवं खासियत..

3. महिंद्रा 265 डीआई ट्रैक्टर (Mahindra 265 DI Tractor)

Top 5 low price tractors | महिंद्रा 265 डीआई ट्रैक्टर मे आपको 2048 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में वाटर कुल्ड इंजन देखने को मिल जाता है, जो 30 एचपी पावर जनरेट करता है। महिंद्रा कंपनी के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ 26 एचपी है। इस 265 डीआई ट्रैक्टर की मदद से आप 1200 किलोग्राम तक वजन उठा सकते हैं।

Top 5 low price tractors

इस ट्रैक्टर में आपको पावर स्टीयरिंग के साथ 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है। कंपनी का यह ट्रैक्टर 2 डब्ल्यूडी ड्राइव में आता है, इसमें 6.0 x 16 फ्रंट टायर और 12.4 x 28 / 13.6 x 28 (ऑप्शनल) रियर टायर दिए गए है। भारत में महिंद्रा 265 डीआई ट्रैक्टर Top 5 low price tractors की एक्स शोरूम कीमत 4.95 लाख से 5.10 लाख रुपये रखी गई है।

4. स्वराज 717 ट्रैक्टर (Swaraj 717 Tractor)

Top 5 low price tractors | स्वराज 717 ट्रैक्टर में आपको 863.5 CC कैपेसिटी वाला 1 सिलेंडर में वाटर कुल्ड इंजन देखने को मिल जाता है, जो 15 हॉर्स पावर जनरेट करता है। इस स्वराज ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 9 एचपी है। कंपनी के इस ट्रैक्टर की पेलोड क्षमता 780 किलोग्राम रखी गई है।

Top 5 low price tractors

इस स्वराज ट्रैक्टर में आपको मेकेनिकल स्टीयरिंग के साथ 6 फॉरवर्ड + 3 रिवर्स गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है। यह ट्रैक्टर 2WD ड्राइव में आता है, इसमें 5.20 x 14 फ्रंट टायर और 8.00 x 18 रियर टायर दिए गए है। भारत में स्वराज 717 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 2.6 लाख से 3 लाख रुपये रखी गई है।

5. न्यू हॉलैंड सिम्बा 20 4WD ट्रैक्टर (New Holland Simba 20 4WD Tractor)

Top 5 low price tractors | न्यू हॉलैंड के इस ट्रैक्टर में आपको 947.4 सीसी क्षमता वाला सिंगल सिलेंडर Oil bath with Pre-Cleaner इंजन देखने को मिल जाता है, जो 17 HP पावर जनरेट करता है। इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 13.4 HP है। न्यू हॉलैंड सिम्बा 20 ट्रैक्टर 750 किलोग्राम तक वजन उठाने की क्षमता के साथ निर्मित किया गया है।

Top 5 low price tractors

कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको मेकेनिकल स्टीयरिंग के साथ 9 फॉरवर्ड + 3 रिवर्स गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है। सिम्बा सीरीज में आने वाला यह ट्रैक्टर 4WD ड्राइव में आता है, इसमें बड़े साइज के टायर दिए गए है। भारत में न्यू हॉलैंड सिम्बा 20 4WD ट्रैक्टर Top 5 low price tractors की एक्स शोरूम कीमत 3.42 लाख से 4.05 लाख रुपये रखी गई है।

👉ऐसी खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

ये भी पढ़ें…👉खुशखबरी : 575 बोनस के 2700 रुपए में होगी गेहूं खरीदी, पढ़िए पूरी डिटेल

90 एचपी वाला यह शक्तिशाली ट्रैक्टर उठा सकता है 2 टन से ज्यादा का वजन, जानें इसकी कीमत एवं खासियत

👉 बाजार में महिंद्रा के इन टॉप 5 ट्रैक्टरों की भारी डिमांड, जानें टॉप 5 मॉडल की कीमत एवं खासियत

👉कृषि विज्ञानियों ने तैयार की गेहूं की नई वैरायटी Hi-1650 पूसा ओजस्वी, इस वैरायटी की पैदावार व खासियत के बारे में डिटेल जानें

👉 300 से 500 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन देने वाली प्याज की सबसे अच्छी टॉप 8 किस्में

प्रिय पाठकों..🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment