प्रति एकड़ 5 किलो बीज से मिलेगा 40 क्विंटल प्रति एकड़ का उत्पादन, आइए जानते है कौन सी है वह गेंहू की वैरायटी (Wheat New Variety) ..
Wheat New Variety | खेती घाटे का सौदा है, ये आप सालों से सुनते आ रहे हैं, लेकिन अब ये बीते वक्त की बात होने वाली है। किसानों की बल्ले-बल्ले होने वाली है क्योंकि किसानों को अब ऐसी वैरायटी मिलने वाली है। जिससे किसानों की आय डबल हो जायेगी।
जी हां इस खबर में हम आपको गेहूं की ऐसी बेहतरीन किस्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में शायद ही आपने सुना होगा। दरअसल, राजस्थान के एक किसान ने गेहूं की इस किस्म को अपने खेत में बोया और पैदावार देख अन्य किसान भी हैरान रह गए। बता दें कि, इस वैरायटी Wheat New Variety से किसान ने 40 क्विंटल प्रति एकड़ पैदावार निकाली है। तो आइए जानते है कौन सी है वह गेहूं की वैरायटी..
प्रति एकड़ 40 क्विंटल पैदावार मिली..
Wheat New Variety | दरअसल, राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले किसान दिनेश चंद तेनगुरिया ने पहली बार इजराइली गेहूं की बुवाई की और इसका उत्पादन चौंकाने वाला था। किसान दिनेश चंद ने बताया कि, इजराइली गेहूं की खेती के लिए एक एकड़ में 5 किलो बीज की आवश्यकता होती है।
जबकि, प्रति एकड़ इस गेंहू की पैदावार 40 क्विंटल तक होती है. इसका दाना अन्य गेहूं की किस्मों के मुकाबले, बहुत मोटा और भारी होता है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, यदि किसान गेंहू की इस किस्म Wheat New Variety की बुवाई करें तो वह कम लागत में बंपर मुनाफा कमा सकते है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
इजरायली गेहूं की खेती से बदली किस्मत
Wheat New Variety | किसान दिनेशचंद अपने गांव पिपला में इजराइली गेहूं की खेती कर रहे हैं। जिससे उन्हें कम लागत में बंपर कमाई हो रही है। हालांकि, पहले वह अन्य किसानों की तरह गांव में पारंपरिक विधि से सरसों और अन्य फसलों की खेती करते थे। इससे उन्हें उतना लाभ नहीं मिल पाता था। कई बार तो लागत निकालना भी मुश्किल हो जाती थी। लेकिन, इजरायली गेहूं की खेती से उनकी किस्मत बदल गई।
ये भी पढ़ें 👉 अब पराली जलाओ नही बल्कि उससे पैसे कमाओ ! इस आसान तरीके से लाखों कमा रहे किसान भाई
गेंहू की से किस्म से तीन गुना बड़ा उत्पादन
किसान दिनेश को इजराइली गेहूं की खेती से पहले साल में ही बंपर पैदावार Wheat New Variety मिली। उन्होंने कहा कि इजराइली गेहूं की बाली भारतीय गेहूं की किस्म से तीन गुना बड़ी होती हैं। इससे गेहूं का उत्पादन भी लगभग तीन गुना बढ़ जाता है। अब पूरे जिले में दिनेश चंद तेंगुरिया की चर्चा हो रही है। कृषि विभाग के अधिकारी भी उनकी खेती देखने गांव आ रहे हैं। किसान दिनेश चंद ने बताया कि उन्होंने इजराइल से 700 रुपये प्रति किलो की दर से 10 किलो गेहूं का बीज ऑर्डर किया था।
इजराइल से मंगाए गेहूं के बीज
उन्होंने बताया कि उनके एक रिश्तेदार इजराइल में रहते हैं. जब वे राजस्थान आते थे, तो इजराइली कृषि पद्धति Wheat New Variety की खूब प्रशंसा करते थे। वह विशेष रूप से इजराइल के गेहूं की गुणवत्ता और उपज की सराहना करते थे। उसी दौरान उनके मन में इजरायली गेहूं की खेती करने का विचार आया। तेनगुरिया ने बताया कि उन्होंने अपने रिश्तेदार से इजराइल से गेहूं के बीज मंगवाए और खेती शुरू की।
इस प्रकार की गेंहू की खेती
Wheat New Variety | दिनेश चंद ने बताया कि, इजराइली गेहूं की बुआई के 20 दिन बाद पहली सिंचाई की जाती है। इसकी खेती के लिए एक एकड़ में 5 किलो बीज की आवश्यकता होती है। जबकि, प्रति एकड़ इसकी पैदावार 40 क्विंटल होती है. इसका दाना बहुत मोटा और भारी होता है। अगर स्वाद की बात करें तो ये इसमें भी बढ़िया है। खास बात यह है कि दिनेश चंद ने केवल जैविक खाद का ही उपयोग किया है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए….👉बाजार में महिंद्रा के इन टॉप 5 ट्रैक्टरों की भारी डिमांड, जानें टॉप 5 मॉडल की कीमत एवं खासियत
👉 300 से 500 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन देने वाली प्याज की सबसे अच्छी टॉप 8 किस्में
👉मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए बनाई नई योजना, 2025 तक 50 करोड़ का प्रावधान किया
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.