जानें कौन है वह 7 ट्रैक्टर (New Tractors launch) एवं उनकी खासियत क्या है..
New Tractors launch | हमारे देश में ऐसी कई कंपनियां है जो, ट्रैक्टर का निर्माण करती है। इसी कड़ी में देश की प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों ने उत्तर भारत की खेती व किसानों की पसंद के अनुसार कुछ खास ट्रैक्टर नए फीचर्स के साथ लांच किए हैं। दरअसल, हिसार में आयोजित तीन दिवसीय कृषि दर्शन एक्सपो 2024 में यह ट्रैक्टर लॉन्च किए गए थे। इसके अलावा एग्रीकल्चर ड्रोन और कृषि उपकरण भी किसानों के लिए प्रदर्शित New Tractors launch किए गए हैं। आइए जानते है किसानों के लिए कौन-कौन से ट्रैक्टर लांच हुए हैं और उनके फीचर्स क्या क्या है..
New Tractors launch | यह 7 नये ट्रैक्टर लॉन्च किए गए..
- सोनालिका डीआई 55 सिकंदर डीएलएक्स ट्रैक्टर
- आयशर 330 ट्रैक्टर
- महिंद्रा युवो टेक प्लस 265 डीआई ट्रैक्टर
- सोनालिका डीआई 745 टाइगर ट्रैक्टर
- आयशर प्राइमा जी 3 650 सीआरडीआई ट्रैक्टर
- पावरट्रैक यूरो 60 नेक्स्ट ई-सीआरटी ट्रैक्टर
- फार्मट्रैक एटम 30 ट्रैक्टर
अब आइए जानते है इनकी खासियत एवं अन्य जानकारी..
1. सोनालिका डीआई 55 सिकंदर डीएलएक्स ट्रैक्टर
New Tractors launch | सोनालिका ने हेवी ड्यूटी रेंज में सोनालिका डीआई 55 सिकंदर डीएलएक्स को लांच किया है। इस ट्रैक्टर में 10 डीलक्स खूबियां दी गई है। यह ट्रैक्टर मल्टी मोड के फीचर्स के साथ आता है। इस ट्रैक्टर को लोड के हिसाब से पावर, नॉर्मल या बचत मोड में चलाया जा सकता है। सीआरडीएस तकनीक वाले इस ट्रैक्टर में 4 सिलेंडर और 4712 सीसी के साथ 4 स्ट्रोक, नैचुरल एस्पिरेटेड वाटर कूल्ड, कॉमन रेल डायरेक्ट इंजेक्शन, डीजल इंजन दिया गया है जो 3 मोड श्रेणी में अधिकतम 231 एनएम के टॉर्क के साथ बड़ा इंजन है।
4 व्हील ड्राइव में आने वाले इस ट्रैक्टर में एडवांस्ड 5जी हाइड्रोलिक दी गई है जिसकी लिफ्टिंग कैपेसिटी 2200 किलोग्राम है। इस ट्रैक्टर में तेल में डूबे हुए ब्रेक और पावर स्टीयरिंग के साथ 12 फारवर्ड और 12 रिवर्स गियर दिए गए हैं। ट्रेम IV मानक वाला यह ट्रैक्टर New Tractors launch खेती-किसानी के हर काम के लिए फिट है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
2. आयशर 330 ट्रैक्टर
उत्तर भारत के लघु और सीमांत किसानों के लिए आयशर ने आयशर 330 ट्रैक्टर लांच किया। 33 एचपी के इस ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर, 2270 सीसी के साथ सिम्पसन का डीआई वाटर कूल्ड इंजन दिया गया है। इसमें एडीडीसी टाइप की हाइड्रोलिक दी गई जो 1450 किलोग्राम की लिफ्टिंग कैपेसिटी के साथ आती है।
इस ट्रैक्टर New Tractors launch में सेंटर शिफ्ट, स्लाइडिंग मेश टाइप का गियर बॉक्स दिया गया है जो सिंगल क्लच में 8+2 स्पीड के साथ आता है। मैकेनिकल स्टीयरिंग और तेल में डुबे हुए मल्टी डिस्क ब्रेक से ट्रैक्टर पर चालक का बेहतर कंट्रोल रहता है। इसमें 45 लीटर का फ्यूल टैंक है।
3. महिंद्रा युवो टेक प्लस 265 डीआई ट्रैक्टर
New Tractors launch | महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कृषि दर्शन एक्सपो 2024 में टेक्नोलॉजी और हर काम में नंबर वन ट्रैक्टर महिंद्रा युवो टेक प्लस 265 डीआई को लांच किया है। 33 एचपी (24.6kW) का यह ट्रैक्टर 1700 किलोग्राम की लिफ्टिंग कैपेसिटी के साथ आता है।
इसमें 3 सिलेंडर का इंजन दिया गया है जो 189 एमएम की टॉर्क और 2000 इंजन रेटेड आरपीएम जनरेट करता है। सिंगल क्लच और पावर स्टीयरिंग के साथ आने वाले इस ट्रैक्टर में 12 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गियर दिए गए हैं। 13.6X28 साइज के पिछले टायरों के साथ इस ट्रैक्टर की अधिकतम स्पीड 30.67 किमी प्रतिघंटा है।
ये भी पढ़ें 👉 40 एचपी की रेंज वाले टॉप 5 दमदार ट्रैक्टर, जानें कीमत, विशेषताएं एवं फोटो सहित अन्य जानकारी
4. सोनालिका डीआई 745 टाइगर ट्रैक्टर
उत्तर भारत में 45 एचपी कैटेगरी में ट्रैक्टर New Tractors launch की अधिक मांग को देखते हुए सोनालिका ने कृषि एक्सपो 2024 में सोनालिका डीआई 745 टाइगर 2 व्हील ड्राइव को लांच किया है। 45 एचपी कैटेगरी में पहली बार इस ट्रैक्टर में एचडीएम (हेवी ड्यूटी माइलेज), मल्टी स्पीड 16 फॉरवर्ड +4 रिवर्स गियर बॉक्स और एडवांस्ड 5जी हाइड्रोलिक्स दी गई है।
इस ट्रैक्टर में टि्वन बैरल हैडलैंप, शानदार मल्टी फंक्शन कंसोल, आरामदायक एडजस्टेबल सीट 180 डिग्री व्यू के साथ, ज्यादा खुला स्पेस, प्रीमियम क्रोम फिनिश्, साइड शिफ्ट, कांस्टेंट मेश गियर बॉक्स जीएस पीटीओ और आर पीटीओ के साथ जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
इस ट्रैक्टर New Tractors launch में 3 सिलेंडर, 3065 सीसी के साथ वाटर कूल्ड डीजल इंजन दिया गया है। पावर स्टीयरिंग, तेल में डूबे हुए मल्टी डिस्क ब्रेक और डुअल क्लच के साथ इस ट्रैक्टर में 2000 किलोग्राम की लिफ्टिंग कैपेसिटी दी गई है। आपकी शिकायत पर 3 घंटे में तकनीशियन आपके द्वार पहुंचता है और अधिकतम 2 दिनों में आपकी समस्या का समाधान करता है।
5. आयशर प्राइमा जी 3 650 सीआरडीआई ट्रैक्टर
New Tractors launch | कृषि दर्शन एक्सपो 2024 में आयशर प्राइमा जी 3 650 सीआरडीआई ट्रैक्टर भी लांच किया गया है। सीआरडीआई तकनीक के साथ इस दमदार ट्रैक्टर में प्रोग्रेसिव टेक्नोलॉजी, प्रीमियम स्टाइलिंग और परपेक्ट कंफर्ट का पूरा ध्यान रखा गया है।
इस ट्रैक्टर में i-Mode का खास फीचर दिया गया है जिसकी मदद से यह ट्रैक्टर पावर मोड में 60 एचपी, इको मोड में 52 एचपी और इको+ मोड में 47 एचपी की पावर से काम करता है और डीजल की बचत करता है।
60 एचपी और 3300 सीसी वाले इस शक्तिशाली ट्रैक्टर New Tractors launch में 2150 किलोग्राम की लिफ्टिंग कैपेसिटी दी गई है। इसमें 12+3 फुली सिंक्रोमेश साइड शिफ्ट गियर बॉक्स आता है। इस ट्रैक्टर का सबसे खास फीचर 4 इन 1 पीटीओ मोड है जिसमें एमएस पीटीओ, जीएस पीटीओ, आर पीटीओ और लाइव पीटीओ मोड मिलता है जिससे सभी प्रकार के उपकरण आसानी से संचालित किए जा सकते हैं।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
6. पावरट्रैक यूरो 60 नेक्स्ट ई-सीआरटी ट्रैक्टर
पावरट्रैक यूरो 60 नेक्स्ट ट्रैक्टर को ई-सीआरटी इंजन के साथ पेश किया गया है। पावरट्रैक यूरो 60 नेक्स्ट ई-सीआरटी ट्रैक्टर में अधिक सीसी पावर, बेहतरीन फ्यूल एयर मिक्सिंग और बेहतर एसएफसी जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं। यह New Tractors launch ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव व 4 व्हील ड्राइव के ऑप्शन में उपलब्ध है। 60 एचपी का यह पावरफुल ट्रैक्टर मल्टी ड्राइव मोड ऑप्शन के साथ आता है।
चालक अपनी सुविधा के अनुसार ट्रैक्टर को बूस्ट, नॉर्मल और इकोनॉमी मोड में चलाकर फ्यूल की बचत कर सकता है। इसमें आईपीटीओ लीवर के साथ डबल क्लच दी गई है। साइड शिफ्ट 12 फारवर्ड और 3 रिवर्स ट्रांसमिशन के साथ इसमें बैलेंस्ड पावर स्टीयरिंग आती है। अगर हाइड्रोलिक लिफ्टिंग कैपेसिटी की बात करें तो इस ट्रैक्टर में 2000 किलोग्राम ( Sensi-1) की वजन उठाने की क्षमता दी गई है।
7. फार्मट्रैक एटम 30 ट्रैक्टर
New Tractors launch | हिसार मेले में मिनी ट्रैक्टर कैटेगरी में फार्मट्रैक एटम 30 को लाल रंग में लांच किया गया। 30 एचपी का यह छोटा ट्रैक्टर कृषि के अधिकांश काम करने में सक्षम है। इस ट्रैक्टर में वो सबकुछ दिया गया है जो किसानों को चाहिए। इस ट्रैक्टर में सर्वाधिक पावर, कोई ओवरहिटिंग नहीं, न्यूनतम टर्निंग रेडियस, अधिकतम ग्राउंड क्लीयरेंस, इंटरनेशनल स्टाइल दी गई है।
यह ट्रैक्टर कम ईंधन खपत, हाई ट्रैक्शन, पावरफुल लिफ्ट, ड्राफ्ट कंट्रोल, बैलेंस्ड पावर स्टीयरिंग, पानी और कीचड़ रोधक फ्रंट एक्सल की वजह से किसानों की पसंद बनने वाला है। 9 फारवर्ड और 3 रिवर्स साइड शिफ्ट ट्रांसमिशन, डुअल पीटीओ के साथ इस ट्रैक्टर New Tractors launch की वजन उठाने की क्षमता 1000 किलोग्राम है।
👉ऐसी खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
ये भी पढ़ें…👉खुशखबरी : 575 बोनस के 2700 रुपए में होगी गेहूं खरीदी, पढ़िए पूरी डिटेल
👉 90 एचपी वाला यह शक्तिशाली ट्रैक्टर उठा सकता है 2 टन से ज्यादा का वजन, जानें इसकी कीमत एवं खासियत
👉 बाजार में महिंद्रा के इन टॉप 5 ट्रैक्टरों की भारी डिमांड, जानें टॉप 5 मॉडल की कीमत एवं खासियत
👉 300 से 500 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन देने वाली प्याज की सबसे अच्छी टॉप 8 किस्में
प्रिय पाठकों..!🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.