सोया प्लांटों में सोयाबीन खरीदी के भाव में लगातार गिरावट। देखें आज के सोयाबीन प्लांटों में सोयाबीन Soyabean rate खरीदी के भाव..
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
Soyabean rate | 4 साल पहले 10000 हजार रुपए प्रति क्विंटल बिकने वाला सोयाबीन इस समय 4500 रुपए प्रति क्विंटल से भी नीचे के भाव पर बिक रहा है। सोयाबीन का भाव कम होने का प्रमुख कारण सोयाबीन के वायदा कारोबार पर प्रतिबंध लगाया जाना है। इसके अलावा सोयाबीन एवं सोयाबीन उत्पाद आयात टैक्स (Import Tax) फ्री होने के कारण सोयाबीन के भाव बढ़ नहीं पा रहे हैं। जबकि दूसरी ओर केंद्र सरकार ने हाल ही में सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की है। इसके बावजूद किसानों को इसका फायदा नहीं मिल पा रहा है, आईए देखते हैं वर्तमान में सोयाबीन प्लांट में सोयाबीन खरीदी के भाव Soyabean rate ..
सोयाबीन भाव – Soyabean rate
कृषि उपज मंदिरों में सोयाबीन के भाव 4500 रुपए प्रति क्विंटल से कम हो गए हैं। टॉप क्वालिटी सोयाबीन के भाव ही 4600 रुपए प्रति क्विंटल के लगभग बताई जा रहे हैं, इसके अलावा सामान्य कि मान की सोयाबीन मंडी में 4200 से 4400 प्रति क्विंटल बिक रही है।
समर्थन मूल्य बड़ा, लेकिन मंडी एवं प्लांट भाव हुए कम
सोयाबीन का समर्थन मूल्य Soyabean rate पिछले वर्ष 4600 रुपए प्रति क्विंटल था जो इस वर्ष बढ़कर 4892 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है, लेकिन इस बढ़ोतरी के बावजूद किसानों को इसका फायदा नहीं मिल पा रहा है। क्योंकि सोयाबीन एवं सोया तेल सहित अन्य सोया उत्पाद आयात फ्री होने के कारण व्यापारी विदेश से आयात कर रहे हैं। यही कारण है कि किसानों के हितों को देखते हुए सोपा SOPA (The Soybean Processors Association of India ) लंबे समय से सोयाबीन पर आयात शुल्क लगाने की मांग कर रहा है।
सोयाबीन भाव का क्या भविष्य रहेगा
सोयाबीन का वायदा सट्टा बंद होने के बाद ऑफ लाइन में लगातार गिरावट आने से कैपिटल शार्ट होने लगी है। किसानों ने करोड़ों का सोयाबीन गत वर्ष रोका, स्टॉक वालों ने रोका, सोयाबीन प्लांट वालों में सोया खली के ग्राहक नहीं मिल रहे। विदेश में सोयाबीन के भाव Soyabean rate कम होने के कारण देश में तेल का ओवर स्टॉक हो गया है। पिछले वर्ष सोयाबीन के सीजन के दौरान 5000 रुपए से अधिक भाव का खरीदा सोयाबीन 4500 रुपए प्रति क्विंटल के नीचे बिकने लगा है।
मंडी व्यापारियों के अनुसार सोयाबीन का वायदा सट्टा चला तो भाव Soyabean rate में इतनी मंदी भी नहीं आई थी। भाव का भविष्य और मंडी दर मंडी की हलचल बनी रहने से सोयाबीन का व्यापार बंपर भी होने लगा। बीज में दूसरों का धन लगाकर 200-300 रुपए बोरी का लाभ कमाने वाले ने गत वर्ष भी लाखों का नुकसान दे दिया। इस साल सोयाबीन समर्थन दाम 4892 रुपए प्रति क्विंटल के भाव पर बिकने की बहुत ही कम संभावना है, क्योंकि सोयाबीन के वायदा कारोबार पर दिसंबर 2024 तक प्रतिबंध है।
यह भी पढ़िए…👉CM डॉ. मोहन यादव ने किया ऐलान.. पीएम किसान योजना सहित किसानों के अन्य सभी काम 45 दिन में होंगे, देखें डिटेल..
इस वर्ष सोयाबीन की बोवनी में हुई बढ़ोतरी
मध्य प्रदेश महाराष्ट्र राजस्थान गुजरात में सोयाबीन की खेती होती है इनमें से सबसे अधिक मध्य प्रदेश में सोयाबीन की फसल करीब सीजन में बोई जाती है। प्रदेश में खरीफ फसलों की बुवाई तेजी से चल रही है। इस वर्ष 148.69 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलें लेने का लक्ष्य रखा गया है। इसके विरुद्ध 16 जुलाई तक 130.24 लाख हेक्टेयर में बोवनी कर ली गई है। सोयाबीन की बोवनी 95 फीसदी से अधिक हो गई है। कृषि विभाग के मुताबिक राज्य में खरीफ फसलों का सामान्य क्षेत्र 144.34 लाख हेक्टेयर है।
इस वर्ष सोयाबीन की बनी का रकबा पिछला वर्ष की तुलना में बड़ा है। प्रदेश की प्रमुख खरीफ फसल सोयाबीन की बोवनी अब तक 53.65 लाख हेक्टेयर में कर ली गई है जबकि 55.74 लाख हेक्टेयर लक्ष्य रखा गया है। गत वर्ष इस अवधि में 39.09 लाख हेक्टेयर में बोवनी हुई थी। दूसरी प्रमुख फसल धान की बोनी अब तक 20.56 लाख हेक्टेयर में हुई है जबकि लक्ष्य 34.67 लाख हेक्टेयर रखा गया है। गत समान अवधि में धान की बोनी 8.30 लाख हेक्टेयर में हुई थी। (Soyabean rate)
सोयाबीन प्लांटों में सोयाबीन खरीदी के भाव
इंदौर (एमपी) लाइन : एबीआयएस 4500 अडाणी 4535 अवी 4500 बंसल 4475 बैतूल सतना 4525 बैतूल 4525 कोरोनेशन 4500 धानुका 4570 धीरेंद्र 4580 दिव्य ज्योति 4500 हरिओम 4570 केएन एग्री 4460 लाभांशी 4525 आयडिया 4425 केपी सॉल्वेक्स 4520 खंडवा 4525 मित्तल 4551 एमएस सॉल्वेक्स 4550 नीमच 4550 पतंजलि फूड 4470 प्रेस्टीज 4525 रामा फास्फेट 4400 राम जानकी 4500 आरएच सॉल्वेक्स 4550 सांवरिया 4570 श्रीमहेश 4500 सोनिक 4525 सालासर 4525 सतना 4421 स्कायलार्क 4500 सूर्या 4550 वर्धमान 4475 विप्पी 4500 रुपए Soyabean rate ।
धुले (महाराष्ट्र) लाइन : दीसान 4625 मोअल 4605 नंदूरबार 4580 ओम श्री 4625 संजय 4625 रुपए।
नागपुर (महाराष्ट्र) लाइन : आदित्य 4535 एबीआयएस 4490 गोयल 4500 श्यामकला 4525 शालीमार 4600 स्नेहा 4600 तान्या 4575 रुपए।
कोटा (राजस्थान) लाइन : गोयल 4450 महेश 4775 सोयुग 4450 रुपए Soyabean rate ।
👉सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
किसान साथियों सभी कृषि समाचारों की जानकारी के लिए चौपाल समाचार के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े ..👉 JOIN WhatsApp Group
यह भी पढ़िए…👉खेती से किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ, कृषि निर्यात को लेकर सरकार बना रही नई नीति, कैसे मिलेगा फायदा जानिए..
👉 100 प्रतिशत अनुदान पर बनवाएं कुंआ और तालाब, अंतिम तिथि से पहले फटाफट यहां कर लें आवेदन..
👉खरीफ फसलों का MSP बढ़ाने के बाद अब पीएम किसान योजना की राशि बढ़ाएगी सरकार, देखें डिटेल..
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.