कस्टम हायरिंग सेंटर पर अनुदान लेने के लिए यह जरूरी, इसके बाद ही दिया जायेगा 10 लाख का अनुदान

कस्टम हायरिंग सेंटर (Custom Hiring Center 2024 mp) खोलने के लिए सरकार से 10 लाख की मिलेगी सब्सिडी। इसके लिए यहां दी जानकारी अवश्य पढ़ें.

👉सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।

Custom Hiring Center 2024 mp | मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में कुल 1000 कस्टम हायरिंग केंद्र स्थापित करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसकी आवेदन की प्रक्रिया 14 अगस्त पर सरकार पोर्टल पर चलेगी। अगर आप भी कस्टम हायरिंग सेंटर के लिए सरकार की कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत 10 लाख रूपये सब्सिडी प्राप्त करना चाहते है।

लेकिन इसके लिए आपको आवेदन के समय डिमांड ड्राफ्ट लगाना होगा। 10 हजार रुपए के डिमांड ड्राफ्ट के बाद ही आप Custom Hiring Center 2024 mp योजना में आवेदन कर पायेंगे। हम आपको यहां बताएंगे की आप कहां से डिमांड ड्राफ्ट राशि तैयार करवाकर योजना में आवेदन कर पायेंगे…

अधिकतम 40% यानी 10 लाख का मिलेगा अनुदान

प्रदेश में कृषि यंत्र अनुदान योजना Custom Hiring Center 2024 mp के तहत प्रत्येक कस्टम हायरिंग केन्द्र हेतु आवश्यक ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्रों के क्रय की लागत पर आवेदकों (सामान्य, अ.जा., अ.ज.जा., एस. आर. एल. एम. के कृषक समूहों तथा एफपीओ) को 40 प्रतिशत अधिकतम रू. 10 लाख तक का “क्रेडिट लिंक्ड बैक एण्डेड (Credit Linked Back Ended)” अनुदान दिया जायेगा।

इसके साथ ही हितग्राही भारत सरकार के “एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड” (ए.आई.एफ.) अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के भी पात्र होंगे। प्रदेश में कुल 1000 कस्टम हायरिंग केन्द्रों (सामान्य के कुल – 572, अनुसूचित जन जाति के कुल 173, अनुसूचित जाति के कुल 151, एस.आर.एल.एम. के कृषक समूहों के कुल 52 तथा एफपीओ के कुल – 52, लक्ष्यों का जिलेवार हेतु Custom Hiring Center 2024 mp आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है।

👉सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।

आवेदन करने से पहले यह काम अवश्य कर ले..

योजनांतर्गत प्राप्त आवेदन इसी वित्तीय वर्ष अर्थात् वर्ष 2024-25 हेतु ही वैध रहेंगें। प्रत्येक आवेदक को आवेदन हेतु धरोहर राशि रू. 10000/- बैंक ड्राफ्ट के रूप में जमा करायी जानी होगी।

ऑनलाईन आवेदन के साथ धरोहर राशि के बैंक ड्राफ्ट की स्केन प्रति अपलोड की जाना होगी। बैंक ड्राफ्ट की मूल प्रति अभिलेखों के सत्यापन के समय संबंधित कार्यालय में जमा करायी जानी अनिवार्य होगी। बिना डिमांड ड्राफ्ट (धरोहर) राशि के आवेदन मान्य नहीं किया जायेगा। इसके लिए आपको बैंक ड्राफ्ट बनवाना ही होगा। : Custom Hiring Center 2024 mp

ये भी पढ़ें 👉 राज्य के 13 लाख किसानों का कर्ज माफ हुआ, आप भी इस तरह उठाए कर्ज माफी योजना का लाभ

यहां से बनवाए धरोहर राशि

1. भोपाल संभाग एवं नर्मदापुरम संभाग के सभी जिलों के लिए “सहायक कृषि यंत्री, भोपाल” का पता संभागीय कृषि यंत्री, नई जेल रोड, ग्राम-बड़वई भोपाल, दूरभाष – 0755-2736200

2. इंदौर संभाग एवं उज्जैन संभाग के सभी जिलों के लिए “सहायक कृषि यंत्री, इंदौर” का पता संभागीय कृषि यंत्री, कार्यालय कौशल विकास केंद्र (कृषि अभियांत्रिकी) रिंग रोड, हंस ट्रेवल्स के पास, पिपलियाहाना, मूसा-खेड़ी, इंदौर दूरभाष – 0731-2368440

3. रीवा संभाग एवं शहडोल संभाग के सभी जिलों के लिए “सहायक कृषि यंत्र, सतना” का पता संभागीय कृषि यंत्री, सिविल लाइन, पन्ना रोड़ सतना, दूरभाष – 07672-222223

4. जबलपुर संभाग के सभी जिलों के लिए “सहायक कृषि यंत्री, जबलपुर” का पता संभागीय कृषि यंत्री, संजय नगर, आधारताल, जबलपुर, दूरभाष – 0761-2680928 (Custom Hiring Center 2024 mp)

5. सागर संभाग के सभी जिलों के लिए “सहायक कृषि यंत्री, सागर” का पता कार्यालय कार्यपालन यंत्री, बीहड़ कृष्यकरण योजना, सागर संभाग, कृषि अभियांत्रिकी परिसर, पुरानी तहसीली के पास बरिया तिगड्डा, न्यू ऑफिसर कॉलोनी सागर, पिन कोड 470002 दूरभाष – 07582-241554

6. ग्वालियर संभाग एवं चंबल संभाग के लिए “सहायक कृषि यंत्री, ग्वालियर” का पता संभागीय कृषि यंत्री, मेला ग्राउंड के सामने, रेस कोर्स रोड, ग्वालियर, दूरभाष – 0751-2364595 (Custom Hiring Center 2024 mp)

आवेदन सहित अन्य डिटेल..

कृषि क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है प्रदेश सरकार मध्य प्रदेश सरकार ने 1000 कस्टम हायरिंग केंद्र स्थापित करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है।

कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय, काम्पलेक्स (बी) ब्लाक, गौतम नगर, भोपाल द्वारा निजी क्षेत्र में कस्टम हायरिंग केन्द्र स्थापित करने की योजना वर्ष 2024-25 हेतु कस्टम हायरिंग सेंटर Custom Hiring Center 2024 mp स्थापित करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कस्टम हायरिंग सेंटर में आवेदन कैसे होगा एवं 10 लाख की सब्सिडी कैसे मिलेगी? यहां क्लिक कर जानें पूरी डिटेल… 

👉सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

किसान साथियों  सभी कृषि समाचारों की जानकारी के लिए चौपाल समाचार के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े ..👉 JOIN WhatsApp Group

यह भी पढ़िए…👉एक करोड़ घरों को 300 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान, यहां जानें सरकार की पूरी स्कीम

👉ऋणी एवं अऋणी किसान फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए तत्काल करें यह काम, देखें डिटेल..

 100 प्रतिशत अनुदान पर बनवाएं कुंआ और तालाब, अंतिम तिथि से पहले फटाफट यहां कर लें आवेदन..

👉खुशखबरी..कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, धान सहित कई फसलों के समर्थन मूल्य (MSP) में हुई वृद्धि, पढ़िए डिटेल..

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment