अगस्त महीने में किन सब्जियों की खेती (August Vegetable cultivation) से मिलेगा ज्यादा मुनाफा, आइए जानते है पूरी डिटेल..
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
August Vegetable cultivation | देश के अधिकतर किसान कम समय में अधिक कमाई के लिए सब्जियों की खेती करना पसंद करते हैं। जुलाई का महीना अब खत्म होने को ही है। इसके बाद अगस्त का महीने आने वाला है।
ऐसे में यदि आप भी सब्जियों की खेती का रहे है। तो आज हम आपको यहां चौपाल समाचार के इस आर्टिकल में बताएंगे की अगस्त महीने में किसानों को किन टॉप सब्जियों की खेती (August Vegetable cultivation) करनी चाहिए। जिससे की किसान कम समय में अधिक मुनाफा के सके। आइए आर्टिकल में जानते है पूरी डिटेल…
अगस्त महीने में यह सब्जी लगाए (August Vegetable cultivation)
- भिंडी की खेती (okra cultivation)
- पालक की खेती (Spinach farming)
- मूली की खेती (Radish cultivation)
- टमाटर की खेती (tomato cultivation)
- फूल और पत्ता गोभी (Cauliflower and Cabbage)
आइए अब इन August Vegetable cultivation की विस्तृत जानकारी जानते है..
1. भिंडी की खेती (okra cultivation)
सबसे पहले हम बात करने वाले है भिंडी की खेती के बारे में। अगस्त में अच्छी कमाई करने के आप भिंडी की पछेती किस्म की खेती कर सकते हैं। इस महीने में पछेती किस्म की बुवाई करने पर आप नवंबर में इनकी तुड़ाई करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
भिंडी की पछेती किस्म की खेती के लिए आपको अपने क्षेत्र के अनुसार हाइब्रिड बीजों का ही चयन करना चाहिए। हाइब्रिड बीज की बुवाई करने से फसल में रोग और बीमारी का खतरा काफी कम हो जाता है। इसकी प्रमुख किस्मों में अर्का अनामिका, पंजाब पद्मिनी, अर्का अभय किस्म का नाम सबसे ऊपर आता है। : August Vegetable cultivation
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
2. पालक की खेती (Spinach farming)
दूसरे नंबर पर हम बात करने वाले है पालक की खेती (Spinach farming) के बारे में। अगस्त में पालक की खेती करना भी आपके लिए काफी मुनाफेदार हो सकता है। काफी कम समय में अच्छी कमाई के लिए पालक की खेती करना बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। पालक की खेती करके आप 25 से 30 दिनों के अंदर ही अच्छी कमाई कर सकते हैं। : August Vegetable cultivation
बरसात के मौसम में पालक की खेती के लिए आप मेड विधि का उपयोग कर सकते हैं, इससे पालक की फसल पर पानी का असर नहीं होगा। इसके अलावा, यदि आप पहले से ही घर में रखें बीजों से पालक की खेती करते हैं, तो बीजों को शोधित अवश्य करें। इसकी प्रमुख किस्मों में ऑल ग्रीन, जोबनेर ग्रीन, पूसा हरित, पंजाब ग्रीन और पूसा ज्योति का नाम आता है।
3. मूली की खेती (Radish cultivation)
August Vegetable cultivation | तीसरे नंबर पर हम जिस सब्जी की बात करने वाले है वह है मूली की खेती (Radish cultivation)। अगस्त के महीने में किसानों के लिए मूली की खेती भी काफी फायदा का सौदा हो सकती है।
ये भी पढ़ें 👉 किसानों के लिए खरा सोना साबित हई NRC 150 सोयाबीन वैरायटी, फूल आने लगे, यह उपज रहेगी..
किसान मूली की खेती इस माह में करके काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। अगस्त में मूली की पूसा चेतकी किस्म लगा कर आप मोटी कमाई कर सकते हैं। इसके अलावा, आप इस महीन में मूली की सिंजेंटा और सोमानी किस्म की भी खेती कर सकते हैं। इसकी प्रमुख किस्मों में पूसा हिमानी, जापानी सफेद, पूसा रेशमी, रैपिड रेड व्हाइट टिपड और पंजाब पसंद आदि किस्में शामिल हैं। : August Vegetable cultivation
4. टमाटर की खेती (tomato cultivation)
चौथे नंबर पर हम जिस सब्जी की बात करेंगे वह है टमाटर की खेती (tomato cultivation)। टमाटर की मांग मार्केट में हमेशा ही बनी रहती है। किसान अगस्त के महीने में टमाटर की खेती करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसकी खेती के लिए आपको नर्सरी तैयार करके टमाटर की बुवाई करनी है। : August Vegetable cultivation
बुवाई के 65 से 70 दिनों के बीच टमाटर की पैदावार प्राप्त होने लगती है। बरसात के मौसम में आप टमाटर की खेती के लिए मल्चिंग, मेड विधि या झालर विधि का उपयोग कर सकते हैं। इससे टमाटर की फसल पर पानी का प्रभाव कम से कम पड़ता है। इसकी प्रमुख किस्मों में पूसा-120, पूसा हाईब्रिड-4, पूसा गौरव, अर्का सौरभ, अर्का रक्षक, अर्का सोनाली और पूसा हाइब्रिड-1 किस्म शामिल है।
5. फूल और पत्ता गोभी (Cauliflower and Cabbage)
अब अंत में पांचवे नंबर पद फूल और पत्ता गोभी (Cauliflower and Cabbage) की खेती के बारे में बात करेंगे। अगस्त माह में सब्जी की खेती करके बेहतरीन मुनाफे के लिए फूल गोभी या पत्ता गोभी की खेती काफी अच्छा विकल्प हो सकती है। इनकी खेत के लिए आपको महीने की शुरूआत में नर्सरी तैयार करनी होती है मध्य अगस्त तक पौध की रोपाई करनी है। रोपाई के 70 से 80 दिनों के अंदर फूल गोभी और पत्ता गोभी तैयार हो जाती है। : August Vegetable cultivation
इन सब्जियों की मार्केट में काफी मांग रहती है, जिससे किसान भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको फूल और पत्ता गोभी के अपने क्षेत्र के अनुसार हाइब्रिड बीजों का चयन करना चाहिए। फूल गोभी की प्रमुख किस्में पूसा दिपाली, अर्ली कुवारी, अर्ली पटना, पन्त गोभी- 2, पन्त गोभी- 3 है। इसके अलावा पत्ता गोभी की गोल्डन एकर, पूसा मुक्ता, पूसा ड्रमहेड, के-1, प्राइड ऑफ इंडिया, कोपन हेगन, गंगा इत्यादि प्रमुख किस्में है। : August Vegetable cultivation
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए….👉 धान की फसल का है ये सबसे बड़ा दुश्मन, कीट-रोग से भी ज्यादा पहुंचा है नुकसान, जानिए डिटेल..
👉45 दिन तक सोयाबीन की फसल में खरपतवार नियंत्रण करने वाली खरपतवार नाशक दवाई के बारे में जानिए ..
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.