इस समय सोयाबीन की फसल (Soybean Advice) तकरीबन 30 से 40 दिनों की हो गई है। ऐसे में किसान साथी क्या करें, जानें..
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
Soybean Advice | अभी सोयाबीन की फसल तकरीबन 30 से 40 दिनों की हो चुकी है। जिसके बाद फसल में फूल आने वाले है। अभी किसानों को सोयाबीन की फसल का विशेष ध्यान रखना होता है। इस समय इल्ली, किट पतंगों का सबसे ज्यादा प्रकोप देखा गया है। ऐसे में भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान ने सोयाबीन के लिए विशेष एडवाइजरी जारी कर दी है। आइए जानते है किसान भाइयों को 30 से 40 दिन की सोयाबीन फसल Soybean Advice के लिए क्या करें एवं क्या नही करें…
30-40 दिन की सोयाबीन फसल के लिए क्या करें
Soybean Advice | किसानों को यह सलाह है की, 30 से 40 दिनों की फसल के लिए सफ़ेद मक्खी के नियंत्रण के लिए अपने खेत में विभिन्न स्थानों पर पीला स्टिकी ट्रैप लगाएं। किसानों को पत्तियों को खाने वाले कीड़ों का शिकार करने वाले पक्षियों के बैठने की व्यवस्था के लिए विभिन्न स्थानों ”T“ आकार के बर्ड-परचेस लगाये। इससे कीट-भक्षी पक्षियोंद्वारा भी इल्लियों की संख्या कम करने में सहायता मिलती है।
तंबाकू कैटरपिलर और चना फली छेदक के प्रबंधन के लिए किसानों को कीट-विशिष्ट फेरोमोन जाल लगाने और एनपीवी (250 एलई/हेक्टेयर) का उपयोग करने की सलाह दी जाती है। इन कीड़ों के खिलाफ एमामेक्टिन बेंजोएट (425 मिली/हेक्टेयर) का उपयोग भी प्रभावी है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
जैविक सोयाबीन Soybean Advice उत्पादन के मामले में पत्ती खाने वाली इल्लियों (सेमीलूपर, तम्बाकू की इल्ली ) से फसल की सुरक्षा एवं प्रारंभिक अवस्था में रोकथाम हेतु किसान डिफोलिएटर (सेमीलूपर तंबाकू कैटरपिलर) के नियंत्रण के लिए बैसिलस थुरिन्जिएन्सिस या ब्युवेरिया बासियाना या नोमुरिया रिलेई @ 1 लीटर/हेक्टेयर का उपयोग करने की सलाह दी जाती है।
किसान साथी क्या करें?
एडवाइजरी में भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान ने बताया की, किसान भाई सोयाबीन की फसल Soybean Advice में कीटनाशक या शाकनाशी का छिड़काव करते समय अनुशंसित मात्रा में पानी का उपयोग करें (नैपसैक/ट्रैक्टर द्वारा खींचे गए स्प्रेयर के लिए 450 लीटर/हेक्टेयर या पावर स्प्रेयर के लिए 120 लीटर/हेक्टेयर)।
ये भी पढ़ें 👉 बंपर मुनाफे के लिए अगस्त महीने में करें इन 5 सब्जियों की खेती, कम समय में बनाएगी मालामाल
साथ ही कीटनाशक के छिड़काव के लिए कोन नोजल का उपयोग करें जबकि खरपतवार नाशक के छिड़काव के दौरान फ्लड जेट/फ्लैट फैन नोजल का उपयोग करें। किसी भी कृषि-इनपुट को खरीदते समय दुकानदार से उत्पाद के बैच नंबर और एक्सपायरी तिथि को दर्शाते हुए एक पक्का बिल प्राप्त करें। : Soybean Advice
क्या न करें?
ऐसे रसायनों (कीटनाशक/शाकनाशी/फफूंदनाशी) का उपयोग न करें जिनके पास भारत सरकार के केंद्रीय कीटनाशक बोर्ड द्वारा अनुमोदित सोयाबीन Soybean Advice के लिए लेबल दावा नहीं है। किसानों को सुझाव दिया जाता है कि वे ऐसे किसी भी कीट/शाकनाशी का मिश्रण इस्तेमाल न करें, जिसकी सिफारिश/परीक्षण ICAR-IISR द्वारा न किया गया हो। इससे फसल को नुकसान हो सकता है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए….👉 धान की फसल का है ये सबसे बड़ा दुश्मन, कीट-रोग से भी ज्यादा पहुंचा है नुकसान, जानिए डिटेल..
👉45 दिन तक सोयाबीन की फसल में खरपतवार नियंत्रण करने वाली खरपतवार नाशक दवाई के बारे में जानिए ..
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.