एमपी के 11 लाख किसानों को 2 हजार 415 करोड़ रुपये का लाभ मिलेगा, इस योजना के बारे में सब कुछ जानें …

एमपी में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के सदस्यों का 2 हजार 415 करोड़ रुपये का ब्याज होगा माफ MP Byaj Mafi Yojana 2023, कैसे मिलेगा लाभ जानिए…

MP Byaj Mafi Yojana 2023 ; एमपी के उन लाखों किसानों के लिए बढ़ी खबर है, जो किसी कारणवश ओवरड्यू यानी कि कृषि सेवा सहकारी संस्थाओं से ऋण लेकर कृषि ऋण को चुका नहीं पाए हैं। ऐसे किसानों को अब मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार बड़ा फायदा देने वाली है। सरकार इन्हें ब्याज माफी योजना का लाभ देने वाली है।

इससे किसान को ब्याज माफी के रूप में आर्थिक सहायता प्राप्त होगी, वहीं यह किसान पुनः ऋण लेने की पात्रता श्रेणी में आ जाएंगे। इससे इन लाखों किसानों को खाद, बीज एवं नगद राशि फिर से मिलने लगेगी। एमपी में यह ब्याज माफी योजना जल्द ही धरातल पर उतरने वाली है सरकार इसके लिए पूरी तैयारी कर चुकी है। कब तक इस योजना का लाभ किसानों को मिलेगा आइए जानते हैं …

ब्याज माफी योजना क्या है, जानिए

ज्ञात हो कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने सत्ता में आने पर किसानों को दो लाख रुपये की ऋण माफी MP Byaj Mafi Yojana 2023 देने की घोषणा की थी। मध्य प्रदेश की सत्ता में आने के पश्चात प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ऋण माफी योजना की शुरुआत की थी। मुख्यमंत्री बनने पर कमलनाथ ने योजना को लागू किया।

योजना का पहला चरण जब पूरा हुआ एवं दूसरा चरण शुरू ही होने वाला था कि मार्च 2020 में अल्पमत में आने के कारण कमल नाथ को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा।

इसके बाद यह योजना ठंडे बस्ते में चली गई और जिन किसानों ने ऋण माफी MP Byaj Mafi Yojana 2023 की आस में अपना बकाया नहीं चुकाया था, वे अपात्र हो गए। इन्हीं अपात्र किसानों को मध्यप्रदेश की वर्तमान सरकार ब्याज माफी योजना में सम्मिलित करने वाली है। इस योजना के तहत सरकार किसानों को ब्याज माफी का लाभ देकर पुनः उन्हें ऋण प्रदान करेगी।

ब्याज माफी योजना का लाभ किन्हें मिलेगा जानिए

ब्याज माफी योजना MP Byaj Mafi Yojana 2023 के अंतर्गत प्रदेश के 11 लाख किसानों को 2 हजार 415 करोड़ रुपये की ब्याज माफी दी जाएगी। यह वे किसान हैं, जिन्होंने समय पर ऋण नहीं चुकाया और अपात्र हो गए। इनके ऊपर ब्याज सहित छह हजार 82 करोड़ रुपये बकाया है। जिसमें ब्याज की धनराशि दो हजार 415 करोड़ रुपये है।

सहकारिता विभाग ने ब्याज माफी योजना का प्रारूप तैयार कर लिया है, जिसे विभागीय मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया का अनुमोदन मिल गया है। इस योजना में वे किसान पात्र होंगे, जिन्होंने दो लाख रुपये तक प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों से ऋण MP Byaj Mafi Yojana 2023 लिया था। योजना को कैबिनेट से अनुमति मिलने के बाद लागू किया जाएगा।

किसानों को बिना ब्याज के मिलता है ऋण

गौरतलब है कि प्रदेश में प्रतिवर्ष चार हजार 536 सहकारी समितियों से किसान खरीफ और रबी फसलों के लिए अल्पावधि ऋण MP Byaj Mafi Yojana 2023 लेते हैं। यह ऋण सरकार बिना ब्याज के उपलब्ध कराती है। खरीफ फसल के लिए लिया गया ऋण 28 मार्च और रबी फसल के ऋण को 15 जून तक चुकाना होता है। यह अवधि बीतने पर 13 प्रतिशत की दर से ब्याज वसूलने का प्रावधान है। इसकी गणना ऋण लेने के दिनांक से की जाती है।

कर्ज माफी के स्थान पर ब्याज माफी योजना का लाभ मिलेगा

ज्ञात हो कि वर्ष 2019 में कांग्रेस सरकार ने दो लाख रुपये तक किसानों की कर्ज माफी योजना MP Byaj Mafi Yojana 2023 लागू की थी। इसके कारण किसानों ने ऋण अदायगी बंद कर दी। इन्हें फिर से सरकार की योजना का लाभ दिलाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ब्याज माफी देने की घोषणा की थी। वर्ष 2023-24 के बजट में इसके लिए 350 करोड़ रुपये का प्रविधान किया है। यद्यपि, सहकारिता विभाग ने जो योजना तैयार की है, उसके अनुसार ब्याज माफी में दो हजार 415 करोड़ रुपये लगेंगे।

राज्य और जिला स्तर पर समिति बनेगी, 2023 तक के किसानों को मिलेगा लाभ

शिवराज सरकार की ब्याज माफी योजना MP Byaj Mafi Yojana 2023 का लाभ 31 मार्च 2023 तक जिन्होंने ऋण नहीं चुकाया है, उन्हें मिलेगा। इसके लिए राज्य और जिला स्तर पर समिति बनेगी। किसानों की सूची समिति स्तर पर जारी होगी।

दावे-आपत्ति लिए जांएगे और कलेक्टर की अध्यक्षता वाली समिति से अनुमोदन के बाद सूची अपेक्स बैंक को भेजी जाएगी। यहां परीक्षण करने के बाद आयुक्त सह पंजीयक सहकारी संस्थाएं के माध्यम से प्रस्ताव शासन भेजा जाएगा। ब्याज MP Byaj Mafi Yojana 2023 की राशि मिलने के बाद सहकारी समितियां ब्याज माफी के प्रमाणपत्र जारी करेंगी।

सारांश :– मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार प्रदेश की चार हजार 536 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के 11 लाख किसानों को 2 हजार 415 करोड़ रुपये का लाभ देगी, जिन किसानों ने 31 मार्च 2023 तक जिन्होंने ऋण नहीं चुकाया है, उन्हें मिलेगा। ब्याज की राशि मिलने के बाद सहकारी समितियां ब्याज माफी के प्रमाणपत्र जारी करेंगी।

खबरे और भी...👉 डेयरी फार्मिंग से जुड़े इन टॉप 5 बिजनेस से होगी लाखों की कमाई, जानें इनके बारे में

किसानों को फिर से मिलेगा कृषि ऋण

सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने बताया कि योजना MP Byaj Mafi Yojana 2023 के कारण किसानों ने समय पर ऋण नहीं चुकाया और डिफाल्टर हो गए। इसका नुकसान यह होता है कि डिफाल्टर किसान को ब्याज देना पड़ता है और आगे ऋण भी नहीं मिलता है।

इससे परेशान किसानों की मदद करने के लिए मुख्यमंत्री ने ब्याज माफी की घोषणा की है। इसके लिए सहकारिता विभाग एकमुश्त समझौता योजना ला रहा है। इसमें किसान द्वारा निश्चित समय सीमा में मूलधन चुकाने पर ब्याज माफी MP Byaj Mafi Yojana 2023 दी जाएगी। योजना का लाभ मिलने के पश्चात किसान फिर से कृषि कार्य हेतु ऋण ले पाएंगे।

खबरे और भी...👉 राजस्थान सरकार द्वारा 2023 की बेस्ट 5 कृषि योजनाएं, जिनसे किसानों को मिलेगी 1 लाख तक सब्सिडी

👉गरीबों एवं किसानों के लिए एमपी की टॉप 5 सरकारी योजनाएं, सरकार देगी सब्सिडी

👉 मोबाइल से लाडली बहना योजना का स्टेटस एवं आवेदन की पावती डाउनलोड कैसे करें, जानें

👉 पीएम किसान योजना की 14वी किस्त की पात्रता सूची में अपना नाम चेक करें, किन्हें मिलेगी किस्त जानें

👉 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

👉 WhatsApp से जुड़े।

Leave a Comment