वर्षा-ओलावृष्टि के बावजूद गेहूं की इन तीन किस्मों ने दी बंपर पैदावार, जानें खासियत

DBW Wheat Best Variety 2023: गेहूं की तीनों प्रजातियों ने 30 क्विंटल प्रति एकड़ तक दी पैदावार आइआइडब्ल्यूबीआर ने रिलीज की गई थीं छह नई प्रजाति, जानें जानकारी.

DBW Wheat Best Variety 2023 | हर किसान साथी अपनी फसल की उपज में वृद्धि करना चाहता है। जिससे वह ज्यादा से ज्यादा से मुनाफा कमा सके। इसलिए वह फसल की रोगप्रतिरोधी एवं बंपर पैदावार देने वाली किस्म का चयन करता है। वैसे तो मार्केट में गेंहू की कई उन्नत किस्में देखने को मिल जाएगी।

लेकिन आज हम आपको यहां चौपाल समाचार के इस लेख में गेंहू की 3 वैरायटी की जानकारी देने जा रहे है। जिन्होंने वर्षा-ओलावृष्टि के बावजूद भी गेहूं की दी बंपर पैदावार दी है। तो आइए जानें वह कौन सी वैरायटी है? एक उनकी खासियत क्या है, जानें..

रोग्रतिरोधी एवं 30 क्विंटल प्रति एकड़ तक पैदावार मिली

बता दे की, भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान केंद्र की ओर से इस बार गेहूं की तीन नई रिलीज प्रजातियों DBW Wheat Best Variety 2023 ने प्रतिकूल परिस्थितियों में भी बंपर पैदावार दी है। नई प्रजातियों में किसी प्रकार के रोग की शिकायत भी नहीं मिली है।

नई तीनों प्रजाति ने 30 क्विंटल प्रति एकड़ तक की पैदावार दी है। पैदावार अधिक देने के साथ नई प्रजाति पीला रतुआ और फफूंदी रोग से लड़ने में सक्षम रही। इससे किसानों को रसायन पर खर्च नहीं करना पड़ा और उन्हें दोगुना फायदा हुआ है।

👉 इस साल सबसे ज्यादा बोई जानें वाली गेंहू की किस्में , क्यों पसंद कर रहे किसान जानें क्या है खास

यह है गेंहू की 3 वैरायटी, जिन्होंने ओलावृष्टि में भी बंपर पैदावार दी – DBW Wheat Best Variety 2023

भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान की ओर से इस बार गेहूं की छह नई प्रजातियां रिलीज की गई थी। इनमें डीबीडब्ल्यू 327, 332, 370, 371, 372 और 316 शामिल हैं। संस्थान की ओर से डीबीडब्ल्यू 370, 371 और 372 का बीज पांच किलोग्राम और दस किलोग्राम के पैकेट में किसानों को बिजाई के उपलब्ध कराया गया। संस्थान ने भी इन प्रजातियों के गेहूं को अपने फार्म पर प्रशिक्षण के लिए उगाया।

संस्थान के निदेशक डा. ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि संस्थान की ओर से रिलीज की गई गेहूं की तीनों नई वैरायटी DBW Wheat Best Variety 2023 30 क्विंटल प्रति एकड़ तक की पैदावार दी है। जबकि इस बार बेमौसम वर्षा और ओलावृष्टि भी हुई। इसके बावजूद नई वैरायटी ने किसानों की झोली भरी है। इन वैरायटी के गेहूं की फसल में किसी प्रकार का रोग नहीं लगा है। इन प्रजातियों को रोगों से लड़ने के लिए तैयार किया गया था। गेहूं में अक्सर पीला रतुआ और फफूंदी लगने की शिकायत आती है लेकिन तीनों नई वैरायटी इन रोगों से लड़ने में सक्षम रही हैं।

मांग के अनुसार देंगे बीज – संस्थान निदेशक डा. ज्ञानेंद्र सिंह

DBW Wheat Best Variety 2023 के निदेशक डा. ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि बीते वर्ष गेहूं की नई रिलीज छह वैरायटी में से तीन वैरायटी का सीड किसानों को सिमित मात्रा में उपलब्ध कराया गया था। इस बार तीनों वैरायटी का सीड किसानों की मांग के अनुसार उपलब्ध कराया जाएगा।

गेंहू की 3 वैरायटी (DBW-370, DBW-371, DBW-372) की खासियत

DBW Wheat Best Variety 2023 | DBW-370, DBW-371, और DBW-372 तीन किस्में हैं जिन्हें उनकी बेहतर उपज और उच्च उपज क्षमता के आधार पर माना गया है। इसकी 75 क्विंटल उपज क्षमता के कारण, इन किस्मों को अगेती बुवाई के लिए सुझाया गया है।

आईसीएआर-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ व्हीट एंड जौ रिसर्च (IIWBR) के वैज्ञानिकों DBW Wheat Best Variety 2023 के अनुसार, किस्में जलवायु के लिए प्रतिरोधी हैं और प्रति हेक्टेयर 75 क्विंटल तक उत्पादन कर सकती हैं, जिससे किसानों को 20 से 20 क्विंटल की औसत उपज से 5 से 10 क्विंटल अधिक फसल प्राप्त करने में मदद मिलती है। 22 क्विंटल प्रति एकड़।

यह भी देखें…👉 देश के किसानों को बढ़ेगी आय, गेहूं की 22 नई किस्में जारी, देखें इनकी जानकारी

👉 जानिए गेंहू की उन किस्मों के बारे में जिन्होंने वर्ष 2022-23 में सर्वाधिक पैदावार दी

👉 गेंहू की किसान 888, 444 वैरायटी तोड़ देगी कमाई के सारे रिकॉर्ड, ज्यादा गर्मी में भी बंपर उत्पादन, जानें डिटेल

👉 फसल अवशेष (खांपा) ना जलाकर इस प्रकार आसानी से तैयार करें खाद, अगली फसल होगी दमदार

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

👉 WhatsApp से जुड़े।

2 thoughts on “वर्षा-ओलावृष्टि के बावजूद गेहूं की इन तीन किस्मों ने दी बंपर पैदावार, जानें खासियत”

Leave a Comment