जुलाई में जमकर होगी बारिश, 5 मौसमी सिस्टम बनेंगे, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान..

मध्यप्रदेश में इस समय कई जिलों में तेज बारिश (July Weather) का दौर बना हुआ है। जुलाई / सावन में कितनी बारिश का अनुमान, देखें डिटेल।

July Weather | जुलाई में भी मानसून झूम के बरसेगा। मौसम विभाग ने इस माह 106% बारिश की संभावना जताई है। सामान्यतः जुलाई में 280.4 मिमी बारिश होती है। इस बार 297.2 मिमी तक होने के आसार हैं। मध्य भारत, उत्तराखंड और हरियाणा में प्रशासन और लोगों को बाढ़ के खतरे की चेतावनी देते हुए सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि जुलाई में पूर्वोत्तर, बिहार, हिमालयन पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और गुजरात के कच्छ क्षेत्र को छोड़ बाकी पूरे देश में अच्छी बारिश (July Weather) होगी। तटीय ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और इनसे लगे महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश के हिस्सों में अत्यधिक बारिश की संभावना है।

उत्तर पश्चिम में उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ में भी अधिक बारिश होनेका पूर्वानुमान है। उत्तर में यमुना नदी के बेसिन में ज्यादा बारिश (July Weather) होगी। इन नदियों में बाढ़ की भी संभावना है। डॉ. महापात्र ने बताया कि जून में 5 लो-प्रेशर एरिया बने थे। इस सिस्टम का असर 13 दिन रहा। सामान्यतः जून में लो प्रेशर एरिया 3 दिन ही सक्रिय रहते हैं। जुलाई में ऐसे 4-5 लो-प्रेशर सिस्टम बंगाल की खाड़ी में बन सकते हैं। ये पूर्वी तटों से पश्चिमोत्तर की ओर बढ़ेंगे। इससे मध्य भारत के साथ-साथ उत्तर भारत में भी अच्छी बारिश होगी।

जून में 432 बार तेज बारिश, ये 5 साल में सर्वाधिक

July Weather | जून में 109% बारिश हुई। सामान्य बारिश 165.3 मिमी है। लेकिन, 180 मिमी हुई। उत्तर-पश्चिमी हिस्से में 42.2% और मध्य भारत में 24.8% ज्यादा बारिश हुई। जून की बारिश में इनका बड़ा योगदान है।

जून में देशभर में 432 बार सामान्य से बहुत ज्यादा बारिश हुई। यानी 24 घंटे में 115.6 मिमी से 204.5 मिमी तक बारिश रिकॉर्ड की गई। तेज बारिश की घटनाओं की यह संख्या पिछले 5 वर्षों में सर्वाधिक है।

इसी तरह, अत्यधिक बारिश यानी 24 घंटे के अंदर एक ही जगह पर 204.5 मिमी से भी ज्यादा बारिश होने की 70 घटनाएं दर्ज हुई। ये बीते पांच वर्षों में 2022 की ऐसी 74 घटनाओं से महज 4 ही कम हैं। : July Weather

आज करीब 30 जिलों में बारिश का अनुमान

July Weather | मध्यप्रदेश के आधे हिस्से यानी करीब 30 जिलों में मंगलवार को अति भारी या भारी बारिश होने की चेतावनी है। मौसम विभाग के अनुसार, यहां अगले 24 घंटे में ढाई से 8 इंच तक पानी गिर सकता है। भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर-चंबल, नर्मदापुरम, सागर संभाग में सबसे ज्यादा असर रहेगा। इंदौर-उज्जैन संभाग के जिलों में हल्की बारिश होगी।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि मध्यप्रदेश के ऊपर से एक मानसून टर्फ गुजर रही है। वहीं, एक अन्य टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम का भी असर है। इनकी वजह से प्रदेश में अगले 4 दिन तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को अशोकनगर, शिवपुरी, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। अगले 24 घंटे में इन जिलों में 8 इंच तक पानी गिर सकता है। श्योपुर, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, बैतूल, रायसेन, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, जबलपुर, मैहर, सतना, पन्ना, सीधी में भारी बारिश का अलर्ट है। : July Weather

बता दें कि, इससे पहले एमपी में सोमवार को 24 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। खजुराहो, नर्मदापुरम और छिंदवाड़ा में आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा। वहीं, बैतूल, भोपाल, दतिया, गुना, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, बुरहानपुर, रायसेन, धार, भिंड, रतलाम, मऊगंज, शाजापुर, मंडला, सागर, सिवनी, टीकमगढ़, उमरिया, बालाघाट में भी पानी गिरा। बारिश की वजह से दिन के तापमान में भी खासी गिरावट हुई है। पचमढ़ी में पारा 23.2 डिग्री, सिवनी में 24.6 डिग्री, मलाजखंड में 25 डिग्री और बैतूल में 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। : July Weather

👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।

खेती किसानी की नई नई जानकारी से अपडेट रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

यह भी पढ़िए….👉 कृषि विभाग में जारी की एडवाइजरी..मूंगफली की भरपूर फसल लेने के लिए इन बातों का रखें ध्यान..

👉 सोयाबीन कृषकों को कृषि विभाग की खास सलाह, जानिए अच्छी पैदावार के लिए बुवाई से पूर्व क्या करें, जानिए..

👉कम अवधि में पककर जोरदार उत्पादन देने वाली सोयाबीन की टॉप 3 नई किस्में, किसानों को करेगी मालामाल, देखें विशेषताएं..

👉 पिछले साल सोयाबीन की इन टॉप 3 नई किस्मों ने किया कमाल, निकाला था सबसे ज्यादा उत्पादन, देखें..

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें

Leave a Comment