बारिश के पानी को सहेजकर खेती से किसानों की आमदनी बढ़ाएंगे, मंत्रालय ने जारी किया Farm Pond Subsidy का बजट, किसे मिलेगा लाभ जानें..
👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।
Farm Pond Subsidy | केंद्र और अलग-अलग राज्य सरकारों के द्वारा किसानों के कल्याण के लिए इन्होंने कई योजनाएं चलाई हैं। इन्हीं योजनाओं के तहत किसानों को सिंचाई योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है, वहीं आधुनिक कृषि उपकरण दिए जा रहे हैं।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कहां की राज्य में चाहे वो तार-बाड़ का मामला पहले यह एक फसल के लिए होता था। इन्होंने कहा कि इसे अन्य फसलों के लिए भी लागू किया जाए, इसे भी हम लागू कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राजस्थान के जिन 8 जिलों में उत्पादकता कम थी। उन जिलों को हमने प्रधानमंत्री किसान धन धान्य योजना के तहत शामिल किया है। अब इन जिलों में 11 विभागों की 36 योजनाओं को हम लागू करेंगे। Farm Pond Subsidy
इधर मनरेगा के तहत अब राज्य में 25000 फॉर्म पौंड बनाए जाएंगे इसके लिए बजट स्वीकृत हो चुकी है हो चुका है इन फार्म पौंड बनाने पर 90% तक सब्सिडी दी जाएगी, आइए जानते हैं पूरी योजना..
25 हजार फार्म पॉन्ड का बजट हुआ स्वीकृत
इस योजना के तहत अलग अलग श्रेणी के किसानों को अधिकतम 90 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। निर्माण की लागत का 60% तक या अधिकतम ₹1.20 लाख की सहायता मिलेगी। एससी एसटी वर्ग के किसानों को यह अनुदान लागत के 90 प्रतिशत तक है। Farm Pond Subsidy
लॉटरी में वंचित रहे किसानों को मिलेगा फायदा
राजस्थान के 41 जिलों में जल संरक्षण और खेती में सिंचाई के लिए 25 हजार खेतों में तालाब बनाए जाएंगे। इन पर सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाएगी। Farm Pond Subsidy
वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रदेश के 41 जिलों के लिए कुल 25 हजार फार्म पॉन्ड निर्माण के लिए बजट अब दिया गया है। गत वर्षों में इसके अनुदान के लिए लॉटरी व्यवस्था थी लेकिन अब पहले आओ पहले पाओ सिस्टम कर दिया। ऐसे में अब तक लॉटरी में वंचित रहे किसानों को इस बार अनुदान मिलने की संभावना ज्यादा है।
जिलेवार जारी हुआ लक्ष्य
योजना के तहत सबसे ज्यादा 3244 तालाब जयपुर जिले में बनाए जाएंगे। इसके बाद नागौर 2618, सीकर 2207 और डीडवाना कुचामन में 1971 फार्म पॉन्ड बनेंगे। इन चार जिलों में ही सर्वाधिक लक्ष्य आवंटित किया गया है। Farm Pond Subsidy
वहीं, कई जिलों में 1000 से 1500 तक तालाब बनाए जाएंगे। इनमें जोधपुर 813, फलोदी 830, जालोर 915, बाड़मेर 1157, जैसलमेर 1167, टॉक 1110, अजमेर 1258 और चूरू में 1483 फार्म पॉन्ड स्वीकृत होंगे। प्रदेश के अन्य कई जिलों में लक्ष्य कम रखा गया है। यहां जल स्तर कम ऊंचाई पर होने से तालाब की जरूरत भी कम है।
इन जिलों में कोटा में 121, दौसा 520, बीकानेर 108, श्रीगंगानगर में नहरी पानी से सिंचाई की वजह सिर्फ 60, नए जिले डीग में 55, सिरोही में 74, Farm Pond Subsidy
खैराथल – तिजारा में 86, भरतपुर में 82, भीलवाड़ा में 432, राजसमंद में 102, उदयपुर 152, कोटपूतली बहरोड़ 151, प्रतापगढ़ 173, सलुम्बर 168, बांसवाड़ा 213, बालोतरा 580, पाली 226, बूंदी में 58, बारां 180, झालावाड़ 357,
हनुमानगढ़ 393, झुंझुनूं 403, सवाई माधोपुर 434, अलवर 236, करौली में 139, ब्यावर में 230 किसानों को फायदा मिलेगा। Farm Pond Subsidy
सरकार के दो साल पूरे होने पर राशि होगी ट्रांसफर
बताया जा रहा है कि सरकार के दो साल पूरे होने पर इन 25 हजार किसानों को खेत तलाई योजना के तहत मिलने वाले अनुदान को सीधे ट्रांसफर किए जाने की योजना है। हालांकि अपूर्ण दस्तावेज और बिना भौतिक निरीक्षण रिपोर्ट के अनुदान नहीं दिया जाएगा।
योजना में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु और सीमांत किसानों को अधिकतम लाभ दिया जाएगा। Farm Pond Subsidy
इस योजना के तहत प्लास्टिक वाले तालाब की लागत का 90% तक अनुदान है। जबकि अन्य श्रेणी के किसान 80% तक दिए जाएंगे।
कच्चे फार्म पॉन्ड पर कम लागत आती है। इसमें एससी एसटी, लघु एवं सीमांत किसान को लागत का 70% तक और सामान्य श्रेणी के किसानों को लागत का 60% तक मिलेगा। Farm Pond Subsidy
एमपी एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से अप टू डेट रहने के लिए सरकारी योजना के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।
👉 सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।
कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप
👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।
यह भी पढ़िए…किसानों के हित में ऐतिहासिक कदम! फसल बीमा योजना में हुआ यह बड़ा बदलाव..
👉 पीएम मोदी ने ₹35 हजार 440 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं शुरू कीं, देखें डिटेल..
👉 MSP से कम भाव पर सोयाबीन नहीं बिकेगा, सीएम ने शुरू की भावांतर योजना, फायदा कैसे मिलेगा, जानिए..
👉 शुरू होंगे लाड़ली बहना योजना में नए आवेदन! पात्र श्रेणी में आने वाली महिलाओं को मिलेगा मौका
👉 मिनी नंदिनी योजना में देसी गायों की डेयरी पर मिल रही 11.80 लाख रूपये तक की सब्सिडी
👉 पशुपालकों के लिए खुशखबरी! इस योजना में डेयरी फार्म खोलने पर मिल रहा 42 लाख का लोन और अनुदान..
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.