कृषि यंत्र ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया एवं गिरदावरी के लिए प्रक्रिया हुई शुरू, देखें डिटेल..

राजस्थान सरकार ने किसानों के लिए Raj Kisan App पर दो प्रमुख प्रक्रिया शुरू की है आईए जानते हैं पूरी जानकारी..

👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें

Raj Kisan App | राजस्थान सरकार द्वारा किसानों की सुविधा के लिए नव वर्ष के पहले सप्ताह में दो प्रमुख प्रक्रियाएं शुरू की गई है। इनमें एक प्रक्रिया के तहत किसानों को कृषि यंत्र देने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। वहीं दूसरी ओर फसल गिरदावरी के लिए भी प्रक्रिया शुरू की गई है।

फसल गिरदावरी प्रक्रिया के तहत खास बात यह है कि इसमें ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन गिरदावरी भी की जाएगी दोनों प्रक्रियाओं के बारे में आईए जानते हैं..

लक्ष्यों की पूर्ति के लिए विभाग ने खोला पोर्टल

कृषि यंत्र वितरण कार्यकम 2025-26 के अन्तर्गत राज किसान ऐप के माध्यम से अनुसूचित जाति श्रेणी के किसानों से अब फिर आवेदन पत्र मांगे गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया 01 जनवरी 2026 से 14 फरवरी 2026 रात्रि 12:00 बजे तक (45 दिवस) के लिए प्रारम्भ की गई है। इस संबंध में कृषि आयुक्तालय राजस्थान जयपुर ने 31 दिसंबर को आदेश जारी किए हैं। Raj Kisan App

इससे पहले आवेदनों की अंतिम तिथि 30 जून 2025 तय की गई थी, मगर अनुसूचित जाति श्रेणी के 17832 लक्ष्यों के विरूद्ध केवल 12990 आवेदन ही प्राप्त हुए हैं।

अब संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार को जिले के अनुसूचित जाति श्रेणी में आवंटित लक्ष्यों की पूर्ति के लिए कृषकों से अधिक से अधिक आवेदन सबमिट कराए जाने को लेकर निर्देशित किया गया है। Raj Kisan App

इधर, प्रदेश में फसल गिरदावरी भी हुई शुरू

इधर, राज्य में रबी सीजन की फसल गिरदावरी भी शुरू हो गई। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक 4 करोड़ 53 लाख खसरों में से 2.64 करोड़ खसरों का डिजिटल क्रॉप सर्वे (डीसीएस) राज किसान गिरदावरी एप के जरिए होगा। इनमें से 66 लाख यानी 25 प्रतिशत खसरों की गिरदावरी किसान अपने मोबाइल से ऑनलाइन करेंगे। Raj Kisan App

इसके लिए सरकार द्वारा 80 लाख किसानों को ऑनलाइन मैसेज भेजा जाएगा। खेत के 20 मीटर के दायरे में गिरदावरी की जा सकेगी। इसके अलावा एप से किसानों को मौसम की सटीक जानकारी मिलेगी। Raj Kisan App

5 मार्च तक चलने वाली इस गिरदावरी में यदि किसानों ने फर्जी फोटो अपलोड किए तो एआई के जरिए तुरंत पकड़ लिया जाएगा। इस बार गिरदावरी में फूल व फलदार पौधों के फोटो अपलोड किए जाएंगे।

इसके अलावा यदि खेत में फसल नहीं है तो सैटेलाइट के जरिए पहले ही फोटो खींच ली जाएगी। इससे पटवारी को खेत पर जाने की जरूरत नहीं होगी। जिन एरिया में मोबाइल नेटवर्क की परेशानी है वहां गिरदावरी ऑफ लाइन होगी। Raj Kisan App

गिरदावरी से अनुमानित क्षेत्रफल और उत्पादन की गणना की जाती है। एग्रीस्टेक डिजिटल क्रॉप सर्वे के अन्तर्गत रबी फसल की गिरदावरी 1 जनवरी से 5 मार्च तक की जाएगी। रबी सीजन के दौरान गेहूं, जौ, चना, राई सरसों, तारामीरा, अलसी, जीरा, धनिया, मैथी, इसबगोल, रबी मक्का और मसूर की गिरदावरी होगी।

गौरतलब है कि राज्य में कुल जिले 41, ऑनलाइन तहसीलें 423, ऑनलाइन गांव 49103 है। वहीं 8905609 कुल खसरे है और नॉन एग्रीकल्चर खसरे 3508718 है। टोटल 26451487 खसरों की गिरदावरी हो रही है। Raj Kisan App

एमपी एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से अप टू डेट रहने के लिए सरकारी योजना के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।

👉 सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।

कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप 

👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें

यह भी पढ़िए…किसानों के हित में ऐतिहासिक कदम! फसल बीमा योजना में हुआ यह बड़ा बदलाव..

👉 पीएम मोदी ने ₹35 हजार 440 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं शुरू कीं, देखें डिटेल..

👉 MSP से कम भाव पर सोयाबीन नहीं बिकेगा, सीएम ने शुरू की भावांतर योजना, फायदा कैसे मिलेगा, जानिए..

👉 शुरू होंगे लाड़ली बहना योजना में नए आवेदन! पात्र श्रेणी में आने वाली महिलाओं को मिलेगा मौका

👉 मिनी नंदिनी योजना में देसी गायों की डेयरी पर मिल रही 11.80 लाख रूपये तक की सब्सिडी

👉 पशुपालकों के लिए खुशखबरी! इस योजना में डेयरी फार्म खोलने पर मिल रहा 42 लाख का लोन और अनुदान..

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment