Madhya Pradesh news : बुधवार को भोपाल में पूर्व सीएम कमल नाथ ने किसानों के लिए की पांच सौगातों की घोषणा की। इनके बारे में जानिए…
Madhya Pradesh news : विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेसी एवं बीजेपी दोनों पार्टियां मध्यप्रदेश में सक्रिय हो गई है लोकलुभावन वादों से लेकर किसानों के लिए अलग-अलग योजनाओं की घोषणा होने लगी है पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों के लिए आज भोपाल में पांच बड़ी घोषणा की इनमें किसान कर्ज माफी से लेकर बिल माप तक की घोषणाएं सम्मिलित हैं आइए जानते हैं पूर्व सीएम ने क्या क्या घोषणा की…
कृषि कर्ज माफी योजना जारी रखेंगे
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ Madhya Pradesh news ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मध्यप्रदेश में उनके कार्यकाल में शुरू की गई कृषि कर्ज माफी योजना को जारी रखेंगे। इस योजना के अंतर्गत किसानों का 2 लाख तक का ऋण माफ किया जाएगा। इसके साथ ही पूर्व सीएम ने कृषक न्याय योजना की घोषणा भी की।
एमपी में सरकार बनने पर किसानों को देंगे पांच सौगातें
Madhya Pradesh news प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने बुधवार को पीसीसी दफ्तर में आयोजित प्रेस कांफ्रेस के दौरान किसानों के लिए एक बड़ी घोषणा की। साथ ही साथ उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों को पांच सौगातें देने का वचन दिया। कमल नाथ कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसान न्याय योजना लागू की जाएगी।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के पुराने बिजली बिल माफ किए जाएंगे। 5 हॉर्स पावर के सिंचाई पंप (स्थायी/अस्थायी) के लिए फ्री बिजली दी जाएगी। प्रदेश के 37 लाख किसानों को इससे फायदा होगा। किसानों को 12 घंटे लगातार बिजली दी जाएगी। मकसद खेती की लागत घटाना है। Madhya Pradesh news
यह भी पढ़िए..👉एमपी में किसानों के साथ हुआ करोड़ों का घोटाला, जानिए पूरा मामला
पूर्व सीएम ने भाजपा सरकार को घेरा
प्रेस कॉन्स के दौरान पूर्व सीएम ने वर्तमान शिवराज सरकार पर भी जमकर हमला बोला। कमल नाथ ने कहा कि भाजपा हमेशा कहती रही कि किसान की आय दोगुना करेंगे। लेकिन प्रदेश के किसानों की आय कम हुई है। नीति आयोग ने भी ये आंकड़े दिए हैं। किसानों का कर्ज़ बढ़ता जा रहा है। आज भाजपा कहती है हम ब्याज़ माफ करेंगे लेकिन कर्ज़ का क्या होगा?। मप्र में हमारी सरकार बनने पर किसानों का कर्ज़ माफ करने की हमारी घोषणा को जारी करेंगे। Madhya Pradesh news
कमल नाथ ने कहा कि प्रदेश के ऊपर तीन लाख तीस हजार करोड़ रुपये से अधिक का ऋण हो चुका है। सरकार को यह बताना चाहिए कि इसका उपयोग कहां और किसके लिए किया है। हमने जो भी योजना सरकार बनने पर लागू करने की गारंटी दी है, उसके लिए वित्त प्रबंधन को लेकर विचार विमर्श किया है। जब किसानों की ऋण माफी योजना लागू कर रहे थे, तब भी अधिकारियों ने कहा था कि यह संभव नहीं हो पाएगा, पर हमने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया। Madhya Pradesh news
किसानों को यह 5 सौगातें देंगे
- किसानों के 5 हार्सपावर का बिल माफ करेंगे।
- किसानों के बिजली का बकाया बिल माफ करेंगे।
- कृषि कर्ज माफी योजना के अंतर्गत किसानों का क़र्ज़ा माफ करेंगे।
- किसानों के खिलाफ चल रहे आंदोलनों के मुक़दमे माफ करेंगे।
- किसानों को 8 घंटे की बजाय 12 घंटे निर्बाध बिजली देंगे। Madhya Pradesh news
कृषक न्याय योजना को लागू किया जाएगा
कमल नाथ ने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए 5 हार्स पावर तक के कृषि पंपों के लिए निश्शुल्क बिजली दी जाएगी। किसानों पर दर्ज प्रकरण वापस लिए जाएंगे। कृषि उपयोग के पुराने दिनों की राशि माफ करने के साथ 12 घंटे निर्बाध बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। कमल नाथ ने कहा कि खेती की लागत घटाने के लिए कृषक न्याय योजना को लागू करने का वचन देते हैं। इससे प्रदेश के 35 लाख किसानों को होगा लाभ। Madhya Pradesh news
मां नर्मदा की सेवा के लिए सेना का गठन करेंगे
कमल नाथ ने यह घोषणा भी की कि प्रदेश में नर्मदा सेवा सेना का गठन किया जाएगा। 31 जुलाई को नर्मदा आरती से इसकी शुरुआत होगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने कहा कि हमने नर्मदा के संरक्षण के लिए नर्मदा सेवा सेना के गठन करने का निर्णय लिया है। इसमें कोई भी शामिल हो सकता है। नर्मदा सेवा सेना घोषित करने का उद्देश्य नर्मदा के संरक्षण के प्रयासों में सहयोग करना, पौधारोपण करना, प्रदूषण को रोकना, अवैध खनन के संबंध में जानकारी एकत्र कर अधिकारियों को देने जैसे कार्य किए जाएंगे। Madhya Pradesh news
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिया जवाब
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, जिन्होंने किसानों से धोखा किया, वे न्याय की बात कर रहे हैं। 5 हॉर्स पावर तक के किसानों के पंप के बिल माफ करने की घोषणा की है, उन्हें 92 से 93% सब्सिडी तो सरकार पहले से ही दे रही है। कमलनाथ ने फिर कर्ज माफी की बात की। इनके धोखे की वजह से किसान ओवरड्यू हो गया। खाद – बीज नहीं ले पाया। Madhya Pradesh news
नरोत्तम मिश्रा ने कहा, कमलनाथ मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रहे हैं। पुराने बिजली बिल माफ करने की बात कही है, कोविड-19 के दौरान 5324 करोड़ रुपए के बिल माफ कर चुके हैं। हम पहले से ही किसानों को 10 घंटे बिजली दे रहे हैं। कुसुम योजना के अंतर्गत हम कई जगह 12 से 14 घंटे बिजली दे रहे हैं। 55000 मुकदमे 2018 तक के वापस हो चुके हैं।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए कहा कि जिस कमल नाथ जी की सरकार ने अपने पूरे 15 महीने के कार्यकाल के दौरान किसानों के साथ जमकर अन्याय किया, वह आज किसानों के साथ न्याय की बात कर रहे हैं यह घोर मजाक है। Madhya Pradesh news
👉 WhatsApp से जुड़े।
यह भी पढ़िए..👉पीएम किसान योजना में पंजीकृत किसानों के लिए बड़ी खबर : एक साथ इन्हें दो किस्त मिल सकती है, जानिए कैसे
👉 एमपी के किसानों को 24 घंटे के अंदर मिलेगा बिजली कनेक्शन, यहां करना होगा आवेदन
👉 किसानों को चालू सीजन की खरीफ फसलों का फसल बीमा लाभ लेने के लिए क्या करना होगा? जानिए
👉 पीएम किसान 14वीं किस्त की अंतिम सूची जारी: स्टेप बाय स्टेप फटाफट देख ले अपना नाम
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.