एमपी में किसानों के साथ हुआ करोड़ों का घोटाला, जानिए पूरा मामला

Big scam with farmers in mp : एमपी के किसानों के साथ बड़ा घोटाला सामने आया है। किसानों के साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की गई। मामले का खुलासा कैसे हुआ जानिए…

Big scam with farmers in mp : मध्य पदेश में किसानों के साथ जालसाजी / धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर विधानसभा में प्रश्न उठाथा। जिसके लिखित उत्तर में किसानों के नाम पर घोटाला हुआ है। बताया जा रहा है कि इस घोटाले के मास्टरमाइंड पटवारी एवं बाबू थे इन्होंने अपने परिजनों के नाम से खुलवाए बैंक खातों में किसानों की राशि डाल दी।

पटवारी एवं बाबू में मिलकर प्रदेश में किसानों के नाम पर 12.42 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया। इस मामले को लेकर अब तक साथ पटवारी एवं दो बाबू निलंबित हो चुकी हैं उनसे 60 लाख रुपये की वसूली Big scam with farmers in mp की गई है। आइए जानते हैं पूरा मामला

यह है पूरा मामला

प्रदेश सरकार प्राकृतिक आपदा Big scam with farmers in mp से फसल नुकसान होने पर पीड़ित किसानों को सहायता राशि प्रदान करती है यह राशि पटवारी एवं तहसील कार्यालय के बाबू के द्वारा जारी प्रतिवेदन के आधार पर स्वीकृत होती है। वर्ष 2018 से लेकर 2022 तक पटवारी एवं बाबू ने मिलकर किसानों के साथ धोखाधड़ी की किसानों के नाम पर जारी होने वाली तकरीबन 12.42 करोड़ रुपये से अधिक राशि किसानों के स्थान पर अन्य खातों में डाली गई।

प्रदेश में सरकार तो प्राकृतिक Big scam with farmers in mp आपदा से पीड़ित किसानों की यह राहत राशि 12 जिलों के किसानों को जारी की जा ना थी। वर्ष 2018 से 2022 के बीच भिंड, श्योपुर, देवास, सीहोर, शिवपुरी, मंदसौर सहित कई जिलों में किसानों के नाम पर 12.42 करोड़ रुपये की अनियमितता की गई।

पटवारी एवं बाबू में अपने परिजनों के खातों में डलवाए रुपए

राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली राहत राशि Big scam with farmers in mp पटवारी सहित अन्य कर्मचारियों ने अपने परिजनों, रिश्तेदारों एवं करीबी लोगों के खातों में डाल दी। इसका खुलासा ऑडिट के दौरान हुआ। महालेखाकार के अंकेक्षण प्रतिवेदन में भी यह बात सामने आई और विधानसभा में राजस्व विभाग ने भी इसे स्वीकार किया है। अब तक 60 लाख रुपये की वसूली हो चुकी है। देवास में सात पटवारी और दो लिपिक को निलंबित करने के साथ 35 की विभागीय जांच की जा रही है।

विधानसभा में उठा मामला

मध्य प्रदेश विधानसभा Big scam with farmers in mp में नेता प्रतिपक्ष डा.गोविंद सिंह सहित अन्य विधायकों ने ओलावृष्टि, सूखा और अतिवृष्टि से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए दी जाने वाली आर्थिक सहायता में अनियमितता का विषय उठाया था।

जिस पर जानकारी देते हुए राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा दिए लिखित उत्तर में बताया गया कि भिंड, श्योपुर, देवास, सीहोर, शिवपुरी, मंदसौर, छतरपुर, खंडवा, सिवनी, आगर-मालवा, रायसेन, सतना सहित जिलों Big scam with farmers in mp में प्रभावित किसानों के बैंक खातों में राशि डालने के स्थान पर राजस्व अधिकारियों-कर्मचारियों ने अपने परिजनों रिश्तेदारों एवं करीबी लोगों के बैंक खातों में राशि डाल दी।

एमपी के किन किन जिलों में कितनी राशि का घोटाला हुआ जानिए

शिवपुरी में चार कर्मचारियों Big scam with farmers in mp ने दो करोड़ 77 लाख 62 हजार, मंदसौर में 64 लाख 51 हजार, छतरपुर में 37 लाख 95 हजार 347, खंडवा में 11 लाख 61 हजार, आगर-मालवा में 23 लाख 87 हजार, रायसेन में 70 लाख 60 हजार, सतना में 12 लाख 94 हजार, श्योपुर में दो करोड़ 83 लाख 88 हजार, देवास में एक करोड़ 45 लाख, सीहोर में एक करोड़ 13 लाख 46 हजार और चंबल संभाग में दो करोड़ 24 लाख 31 हजार रुपये के भुगतान में गड़बड़ी हुई। छतरपुर, सतना और आगर मालवा में 60 लाख 31 हजार रुपये से अधिक की वसूली हो चुकी है।

👉 WhatsApp से जुड़े।

यह भी पढ़िए..👉पीएम किसान योजना में पंजीकृत किसानों के लिए बड़ी खबर : एक साथ इन्हें दो किस्त मिल सकती है, जानिए कैसे

एमपी का मौसम : 4 जिलों में अति भारी बारिश एवं 25 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट, देखें आज का मौसम

👉 एमपी के किसानों को 24 घंटे के अंदर मिलेगा बिजली कनेक्शन, यहां करना होगा आवेदन

👉 किसानों को चालू सीजन की खरीफ फसलों का फसल बीमा लाभ लेने के लिए क्या करना होगा? जानिए

👉 मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना : युवाओं को हर महीने मिलेंगे ₹10000, सिर्फ यहां करना होगा रजिस्ट्रेशन, सीखो कमाओ योजना पोर्टल

👉 पीएम किसान 14वीं किस्त की अंतिम सूची जारी: स्टेप बाय स्टेप फटाफट देख ले अपना नाम

👉मध्यप्रदेश सहित देश के कई राज्यों में मिलती है ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि यंत्र पर 50% तक सब्सिडी, जानें योजना

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment