प्याज निर्यात प्रतिबंध के बाद प्याज के भाव Onion price को लेकर चल रही उठा-पटक के बीच सरकार ने यह की बड़ी घोषणा..
Onion Price | देश में इस वर्ष प्याज की पैदावार खराब मौसम के कारण प्रभावित हुई। जिसके चलते प्याज के भाव में बढ़ोतरी हुई। सरकार ने प्याज के भाव पर नियंत्रण के लिए सर्वप्रथम प्याज पर निर्यात ड्यूटी पढ़ाई वहीं। इसके बाद प्याज निर्यात पर मार्च 2024 तक प्रतिबंध लगा दिया। सरकार के द्वारा यह कदम उठाए जाने के बाद प्याज के भाव में कमी हुई, लेकिन किसानों को इसका नुकसान उठाना पड़ रहा है।
किसानों के इसी नुकसान को देखते हुए केंद्र सरकार ने प्याज के भाव Onion Price को लेकर अब बड़ा फैसला लिया है। सरकार के इस निर्णय के पश्चात माना जा रहा है कि किसानों के साथ-साथ आम ग्राहकों को भी इसका फायदा मिलेगा, आईए जानते हैं पूरी डिटेल..
भाव नियंत्रण के लिए सरकार ने उठाए कड़े कदम
Onion Price | प्याज की महंगाई को कम करने के लिए सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं। इसका असर भी देखने को मिला है। प्याज का भाव गिरकर 60 रुपये किलो तक पहुंच गया है। इस बीच सरकार ने किसानों और ग्राहकों दोनों के हित में फैसला लिया है। इसके पूर्व सरकार ने प्याज की खुदरा बिक्री कीमत 80 रुपये प्रति किलोग्राम को पार करने और मंडियों में कीमतें 60 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास रहने के बाद पिछले हफ्ते अगले साल मार्च तक प्याज के निर्यात (Onion Export) पर प्रतिबंध लगा दिया था।
👉मंडी भाव WhatsApp से जुड़े।
प्याज उत्पादक किसान नाराज
सरकार ने हाल ही में प्याज Onion Price के निर्यात पर अगले साल 31 मार्च तक के लिए रोक लगा दी है। सरकार ने यह कदम प्याज की घरेलू कीमतों को काबू में रखने और उपलब्धता बढ़ाने के मकसद से उठाया है। लेकिन प्याज उत्पादक किसान इस फैसले से खुश नहीं हैं और देश के कई हिस्सों में इसका विरोध कर रहे हैं। महाराष्ट्र के नासिक जिले में भी प्याज उत्पादक किसान इस फैसले को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें 👉 अमेरिकी कृषि विभाग ने सोयाबीन उत्पादन की रिपोर्ट जारी की, भारत में सोयाबीन के भाव पर क्या असर पड़ेगा जानें..
सरकार ने अब यह निर्णय लिया
Onion Price | उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा है कि सरकार प्याज की खरीद जारी रखेगी। देशभर की सभी मंडियों में प्याज की खरीद होगी। दाम के नीचे आने तक सरकार का दखल जारी रहेगा। उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा है कि सरकार प्याज Onion Price की खरीद जारी रखेगी।
देशभर की सभी मंडियों में प्याज की खरीद होगी। दाम के नीचे आने तक सरकार का दखल जारी रहेगा। उपभोक्ता मामले सचिव ने कहा कि प्याज के एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध 31 मार्च तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा, अगर एक्सपोर्ट जारी रहता तो घरेलू बाजार में उपलब्धता कम हो जाती। जिससे प्याज का भाव कम होने में समय लगता।
आने वाले समय में प्याज का भाव क्या रहेगा
उपभोक्ता मामलों के सचिव ने कहा, सरकार को उम्मीद है कि जनवरी तक प्याज की कीमतें Onion Price मौजूदा औसत कीमत 57.02 रुपये प्रति किलोग्राम से घटकर 40 रुपये प्रति किलोग्राम से नीचे आ जाएंगी। उन्होंने कहा कि निर्यात प्रतिबंध से किसानों पर कोई असर नहीं पड़ेगा और यह व्यापारियों का एक छोटा समूह है जो भारतीय तथा बांग्लादेश के बाजारों में कीमतों के बीच अंतर का फायदा उठा रहा है।
अब तक कितना प्याज खरीदा गया
Onion Price | सरकार ने अभी तक 5,10123 मीट्रिक टन प्याज की खरीद की है. पहले फेज में 3,,01,212 मीट्रिक टन, दूसरे फेज में 2,05,713 मीट्रिक टन और तीसरे फेज में 3,198 मीट्रिक टन प्याज की खरीदारी हुई। प्याज की खरीद महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में की गई। उपभोक्ता मामलों के सचिव ने कहा, राज्यों को 2,73,680 मीट्रिक टन प्याज का निपटान की गई है।
👉मंडी भाव WhatsApp से जुड़े।
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
डेली मंडी भाव देखने के लिए विजिट करें चौपाल समाचार (choupalsamachar.in)
⚡ व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।⚡
यह भी पढ़िए..👉 जिन किसानों में अब तक सोयाबीन नहीं बेची उनके लिए भाव को लेकर बड़ी अच्छी खबर, अब क्या भाव रहेंगे जानें..
👉 सोयाबीन भाव की सप्ताह में कैसी तेजी नरमी रही एवं आगे दीपावली बाद भाव की क्या स्थिति रहेगी, जानें..
👉 सोयाबीन प्लांट के भाव में तेजी आने पर आती है सोयाबीन के भाव में तेजी, जानिए आज के प्लांट भाव..
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।