किसानों को सावधान करने वाली खबर, कृषि मेला इंदौर के नाम पर किसानों के साथ ठगी की आशंका, पढ़ें डिटेल..

इंदौर में आयोजित होने वाले किसान कृषि मेले (Agri Fair Indore) को लेकर जरूरी खबर, पढ़िए पूरी जानकारी..

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

Agri Fair Indore | युवा उड़ान फाउंडेशन के द्वारा इंदौर में तीन दिवसीय कृषि मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 18–19 एवं 20 जनवरी को आयोजित होगा। ‌

इंदौर में आयोजित होने वाले इस कृषि मेले को मध्य भारत का सबसे बड़ा कृषि मेला होने का ढिंढोरा पीटा जा रहा है। एक ओर इस कृषि मेले की अंतिम तैयारी हो रही है, वहीं दूसरी ओर किसानों के साथ कथित तौर पर ठगी होने की संभावना भी बढ़ गई है।

आयोजकों के द्वारा किसानों के लिए आयोजित होने वाले इस कृषि मेले (Agri Fair Indore) में किसानों को कई तरह के फायदे देने संबंधी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित की जा रही है, लेकिन इन सबके बीच किसानों का कितना फायदा होगा यह विचारणीय है।

कृषि मेले (Agri Fair Indore) को लेकर ठगी की किस प्रकार की संभावना है एवं आयोजक अपने हितों के लिए किसानों के हितों से किस प्रकार का खिलवाड़ करने वाले हैं, आइए सब कुछ जानते हैं..

कब और कहां आयोजित होगा कृषि मेला

Agri Fair Indore | कृषि मेला दिनांक 18 जनवरी से लेकर 20 जनवरी तक के लिए कृषि महाविद्यालय, पिपलियाहाना रोड, इंदौर में आयोजित किया जा रहा है।

इन बिंदुओं पर केंद्रित रहेगा कृषि मेला  

कृषि मेले (Agri Fair Indore) को आयोजित करने वाले युवा उड़ान फाउंडेशन की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक इस कृषि मेले में कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी, आधुनिक कृषि मशीनरी, मिनी, बड़े ट्रैक्टर और हार्वेस्टर, बायो खाद एवं दवाई, इरीगेशन, मोटर पंप, एवं सिंचाई के साधन,

कीटनाशक एवं उर्वरक, पोली पोंड, ग्रीन हाउस आदि जैविक उत्पादों की खरीदी बिक्री, जैविक अनाज, सब्जी, तेल, गुड, नर्सरी एवं फलो के पौधे, मिटटी परिक्षण लेब, फूड प्रोसेसिंग एवं लघु उद्योग, सभी सरकारी योजनाओ की जानकारी, जैविक खेती प्रशिक्षण एवं निशुल्क वर्कशॉप, जैविक सम्मान एवं कामधेनु पुरस्कार संबंधी जानकारी देने की बात कही जा रही है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

कृषि मेले (Agri Fair Indore) के आयोजन पर यह सवाल उठे

Agri Fair Indore

किसान कालूराम गुजराती बताते हैं कि इंदौर में आयोजित होने वाला कृषि मेला पूरी तरह व्यावसायिक है, इस कृषि मेले से किसानों को कोई फायदा नहीं होने वाला।

इसी प्रकार की जानकारी देते हुए किसान नगुलाल पिता भैराजी निवासी रलायता (उज्जैन) बताते हैं कि कृषि मेले के नाम से आयोजक अपनी वाहवाही लूटते हुए आर्थिक हितों को साध रहे हैं। मेले में किसानों को किसी प्रकार की छूट नहीं मिलने वाली एवं किसानों की आर्थिक स्थिति सुधरे इसके लिए मेले (Agri Fair Indore) में कोई व्यवस्था नहीं की गई है।

इन्होंने यह बताया कि कृषि मेले के आयोजन के माध्यम से युवा उड़ान फाउंडेशन एवं एग्रीकल्चर कंपनियां मिलकर किसानों के नाम पर अपने आर्थिक हितों को साधने की पूर्ति कर रहे हैं।

आयोजकों की कमाई, किसानों के हाथ कुछ नहीं

किसानों के लिए आयोजित होने वाले इस Agri Fair Indore मेले को लेकर विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि आयोजक इस कृषि मेले के माध्यम से मोटी कमाई करने वाले हैं। आयोजक दुकानों के आवंटन से लेकर कंपनियां से तय रकम ले रहे हैं, वहीं किसानों के हाथ कुछ भी लगने वाला नहीं है।

किसानों के साथ ठगी होने की आशंका

Agri Fair Indore | कृषि महाविद्यालय, पिपलियाहाना रोड, लालाराम नगर, गेहूं अनुसंधान केंद्र के पास इंदौर में दिनांक 18, 19 एवं 20 जनवरी को आयोजित होने वाले कृषि मेले के लिए सुबह 10:00 से शाम 6:00 बजे तक का समय रखा गया है।

इसके लिए किसानों की एंट्री निशुल्क बताई जा रही है, लेकिन इसके पहले किसानों को रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा। रजिस्ट्रेशन के नाम पर किसानों के साथ साइबर ठगी होने की आशंका अधिक बढ़ गई है।

आयोजक किसानों से फ्री में रजिस्ट्रेशन करने के लिए यूआरएल भेज रहे हैं। इस यूआरएल के माध्यम से वेबसाइट पर जाकर किसानों को अपना नाम पता, व्हाट्सएप नंबर एवं अन्य जानकारी ऐड करना होगी। इस रजिस्ट्रेशन के अंत में बताया गया है कि “मैं नियम और शर्तों से सहमत हूँ।”

इसके अलावा आयोजकों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से मेले (Agri Fair Indore) की लोकेशन संबंधी यूआरएल भी भेजी जा रही है, इन दोनों यूआरएल पर जानकारी के लिए क्लिक करने के बाद यदि ठगी होती है तो उसका जिम्मेदार कौन रहेगा, इसके संबंध में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।

किसानों की जिज्ञासाओं एवं समस्याओं के प्रति आयोजक कितने लापरवाह एवं गैर जिम्मेदार हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब “चौपाल समाचार” के द्वारा कृषि मेले को लेकर आयोजक विजय पाटीदार से उनके मोबाइल नंबर 9074674426 पर चर्चा करना चाही तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। इतना ही नहीं मैसेज का जवाब भी नहीं दिया।

कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 किसानों की आर्थिक स्थिति में होगा सुधार, कृषि क्षेत्र की विकास दर मैं होगी 4% की वृद्धि, पढ़ें डिटेल..

👉किसानों के लिए सरकार ने शुरू की नई योजना, निर्धारित किया 1,000 करोड़ रु. का फंड, देखें डिटेल..

👉पशुपालकों के लिए खास योजना: गाय और भैंस पर मिलेगी 90% सब्सिडी, कैसे एवं कहां करें अप्लाई, जानें

👉आवास योजना का पोर्टल हुआ शुरू, अब लाड़ली बहनों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़िए ताजा अपडेट..

👉एमपी के किसानों को तालाब बनवाने पर मिलेगा 75 प्रतिशत अनुदान, लाभ लेने के लिए यहां से अभी डाउनलोड करें फार्म पीडीएफ

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment