भूमिहीन कृषि श्रमिकों को मिलेंगे 5 हजार रुपए, कैसे चयन होगा एवं किसे मिलेगा लाभ जानिए..

ऐसे भूमिहीन कृषि श्रमिकों को ₹5000 नगद का अनुदान मिलेगा, जिनके नाम से भूमि नहीं है। इस (Agricultural Scheme) का लाभ किस प्रकार से मिलेगा जानिए..

👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें

Agricultural Scheme | कृषि विभाग की ओर से कृषि श्रमिकों को कृषि यंत्र व उपकरण खरीदने पर 5 हजार रुपए प्रति श्रमिक अनुदान दिया जाएगा। बजट घोषणा के तहत भूमिहीन कृषि श्रमिकों की कार्य कुशलता बढ़ाने के लिए कृषि यंत्र व उपकरण पर 5 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा।

इस योजना का लाभ ऐसे कृषि श्रमिक जिनके नाम कृषि योग्य भूमि नहीं है। वह इस योजना के लिए पात्र माने जाएंगे। भूमिहीन कृषि श्रमिक का मोबाइल नंबर एवं बैंक खाता जन आधार से जुड़ा होना जरूरी है। इस योजना के तहत कौन-कौन से यंत्र खरीदे जाएंगे एवं किस प्रकार से हितग्राहियों का चयन होगा आइए सब कुछ जानते हैं..

इस प्रकार होगा कृषि श्रमिकों का चयन

इस योजना के तहत लाभार्थियों के चयन के लिए प्रत्येक योजना के तहत ग्राम पंचायत वार लक्ष्यों का आवंटन किया जाएगा। लक्ष्य के अनुसार कृषि श्रमिकों का चयन नियमानुसार किया जाएगा। ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच की अध्यक्षता में कमेटी गठित की जाएगी। जिसमें कृषि पर्यवेक्षक सदस्य सचिव तथा वीडीओ व पटवारी सदस्य रहेंगे। Agricultural Scheme

एक परिवार में केवल एक श्रमिक का चयन हो सकेगा। इसके लिए एक जन आधार से एक ही आवेदन स्वीकार हो सकेगा। कमेटी द्वारा प्राथमिकता से भूमिहीन कृषि श्रमिकों की सूची प्रथमत महिला कृषि श्रमिक, एससी, एसटी, बीपीएल एवं अन्य कृषि श्रमिकों का चयन किया जाएगा।

कृषि श्रमिक यह उपकरण एवं कृषि यंत्र खरीद सकेंगे

इस योजना के तहत सरकार ने कृषि श्रमिकों द्वारा खरीदी किए जाने वाले कृषि यंत्र एवं उपकरणों की सूची जारी की है। Agricultural Scheme

जिसके तहत कृषि श्रमिक वी शेप हेवी रेक कम बंड मेकर, 12 दातें की रेक मय हैंडल, उन्नत हैंड हो मय हैंडल, ट्यूबलर मेज शेलर, खुरपी 3 इंची, हैंड कल्टीवेटर, उन्नत सरेटेड सिकल, मैन्युअल नेपसेक स्प्रेयर 8 लीटर व 16 लीटर, प्रेशर बॉटल स्प्रेयर 2 लीटर, झाड़ी काटने की कैंची, घास काटने की मशीन।

ड्रिबलर, टिविन व्हील हो, ग्राउंड नट डिकार्टिकेटर (सिटिंग टाइप), ग्राउंड नट स्ट्रिपर, काटन स्टॉल्क पुलर जॉ टाइप, सुगरकेन स्ट्रिपर, फ्रूट हार्वेस्टर, व्हील बरो, नवीन डिबलर, रोटेरी डिबलर, कोनो विडर, इटर से कम इंट्रा रो विडर, ग्रास विड स्लेसर, कॉटन प्लकर बैटरी ऑपरेटेड, ड्रम सीडर, स्टबल कल्क्टर, टवीन व्हील हो, रोटरी मेज सेलर, सोलर ऑपरेटेड नेपसेक स्प्रेयर, ग्राम कटिंग मशीन की खरीदी कर सकते हैं। इन कृषि यंत्र एवं उपकरणों की खरीदी करने पर अनुदान मिल सकेगा। Agricultural Scheme

आवेदन की प्रक्रिया

ग्राम पंचायत द्वारा गठित की गई कमेटी की ओर से चयनित कृषि श्रमिकों को वरीयता अनुसार योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक लाभार्थियों को कृषि पर्यवेक्षकों द्वारा इस योजना के लिए बने राज किसान साथी मोबाइल ऐप पर जन आधार नंबर से आवेदन करना होगा। Agricultural Scheme

45 दिन में खरीदने होंगे कृषि यंत्र

प्रशासनिक स्वीकृति होने के बाद पंजीकृत फर्मों से यंत्र खरीदना होगा। स्वीकृति के 45 दिन के भीतर कृषि यंत्र खरीदने होंगे। इसके बाद सहायक कृषि अधिकारी व कृषि पर्यवेक्षक द्वारा भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद कृषि श्रमिक के खाते में पांच हजार रुपए का अनुदान ऑनलाइन जमा हो सकेगा। Agricultural Scheme

ग्राम पंचायत स्तर पर लक्ष्य आवंटित होंगे

हितग्राहियों का चयन प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच की अध्यक्षता में गठित कमेटी करेगी। दौसा जिले में इस वर्ष 2 हजार 466 किसानों को कृषि यंत्र खरीदने पर अनुदान मिल सकेगा। Agricultural Scheme

दौसा जिले के सहायक कृषि निदेशक (विस्तार) अशोक मीणा ने बताया कि कार्य कुशलता बढ़ाने के लिए जिले के 2466 भूमिहीन कृषि श्रमिकों को 1 करोड़ 23 लाख रुपए के कृषि यंत्र व उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।

इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर लक्ष्य आवंटित किए जा रहे है। इसके लिए दौसा जिले में 2 हजार 466 किसानों को एक करोड़ 23 लाख 30 हजार रुपए का अनुदान देने का लक्ष्य रखा गया है। Agricultural Scheme

एमपी एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से अप टू डेट रहने के लिए सरकारी योजना के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।

👉 सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।

कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप 

👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें

यह भी पढ़िए…👉 बड़ा तोहफा! 85 लाख किसानों को मिले ₹1704.94 करोड़, आपके खाते में पैसा आया या नहीं? ऐसे चेक करे..

👉कृषकों को डिग्गी योजना में मिलेगा 3 लाख रुपए तक का अनुदान, आवेदन की प्रक्रिया सहित पूरी जानकारी देखें..

👉पशुपालकों के लिए खास योजना: गाय और भैंस पर मिलेगी 90% सब्सिडी, कैसे एवं कहां करें अप्लाई, जानें

👉एमपी के किसानों को तालाब बनवाने पर मिलेगा 75 प्रतिशत अनुदान, लाभ लेने के लिए यहां से अभी डाउनलोड करें फार्म पीडीएफ

👉तारबंदी योजना 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ, आवेदन की पूरी प्रक्रिया जानिए..

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment