जानें, कौन सी है बकरे-बकरी की नस्ल (Best Goat), आर्टिकल में पूरी जानकारी देखें..
Best Goat | देश-विदेश के बाजार में बकरे-बकरियों की डिमांड काफी अधिक बढ़ रही है। देखा जाए तो बकरे-बकरी का मीट और दूध के लिए बकरी पालन किया जा रहा है। बाजार में इसकी मांग हमेशा ही बनी रहती है। ऐसे में अगर आप बकरे-बकरियों की अच्छी नस्ल का पालन करते हैं, तो ऐसे में आप हर महीने अच्छी मोटी कमाई कर सकते हैं।
वही आपको बताते चले की बकरीद पर 2024 में इन बकरे बकरी से लाखों की कमाई की जा सकती है। ऐसे में आज हम आपको यहां बकरे-बकरी की टॉप नस्लों Best Goat के बारे में बताएंगे, जिनसे पशुपालक किसान इस बकरीद पर लाखों की कमाई कर सकते है। तो आइए जानते है, कौन से है वह बकरे-बकरी..
1. जमनापारी बकरे-बकरी की नस्ल (Best Goat)
जमनापारी बकरे की नस्ल :- जमनापारी नस्ल के बकरे सफेद रंग के होते हैं। देश-विदेश के बाजार में जमनापारी नस्ल के बकरे की मांग इसके स्वादिष्ट मीट की वजह से हैं। भारत में जमनापारी नस्ल के बकरे अधिकतर उत्तर प्रदेश के इटावा की तरफ पाए जाते हैं।
इस नस्ल की खास बात यह है की, इस बकरे Best Goat का वजन रोजाना करीब 120 से 125 ग्राम तक बढ़ता रहता है। इस नस्ल के कुछ बकरे बिहार, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में भी देखने को भी मिलते हैं। पशु हाट बाजार में इस बकरे की कीमत 15 से 30 हजार रुपए तक की देखने को मिल सकती है।
👉 WhatsApp से जुड़े।
जमनापारी बकरी की नस्ल :- यदि आप जमनापारी बकरी का पालन करते है तो, आपको बता दें की, जमनापारी नस्ल की बकरी का दूध जल्दी खराब भी नहीं होता है। इस नस्ल की बकरी Best Goat हर दिन लगभग 4 से 5 लीटर तक दूध देती है। वहीं, इस नस्ल का दुग्ध काल करीब 175 से 200 दिन और यह बकरी एक दुग्ध काल में 500 लीटर तक दूध देती है।
इसके अलावा इस नस्ल के 50 प्रतिशत तक बकरियां करीब दो बच्चे देने में सक्षम है। बाजार में जमनापारी नस्ल दूध, मीट, बच्चा देने और अपने बॉडी साइज की वजह से फेमस है। इस जमनापारी नस्ल की बकरियों की कीमत लगभग 15 से 20 हजार रुपये होती है।
ये भी पढ़ें 👉 बकरी पालन को बनाएं आमदनी का जरिया, खाद बेचकर सालाना कमाएं लाखों, जानें कैसे
2. सोजत बकरे-बकरी की नस्ल (Best Goat)
राजस्थानी नस्ल की सोजत बकरी का मूल स्थान सोजत जिले से हैं, लेकिन अब ये पाली, जोधपुर, नागौर और जैसलमेर जिलों में भी पहचान बना चुकी है। बता दें कि ये बकरी की सबसे सुंदर नस्ल है, जिसके बाजार में काफी अच्छे दाम मिल जाता है। सोजत बकरी दूध उत्पादन कम होता है। ये मुख्यतौर पर मांस के लिए पाली जाती है।
3. गूजरी बकरे-बकरी की नस्ल
राजस्थानी मूल की गूजरी बकरी Best Goat को जयपुर, अजमेर और टोंक जिलों और नागौर तथा सीकर जिले के कुछ इलाकों में भी पाला जाता है। इस नस्ल की बकरी दूध के साथ अच्छी क्वालिटी के मांस का भी सोर्स है। दूसरी नस्लों की तुलना में इस नस्ल की बकरी का आकार बड़ा होता है। इस नस्ल की बकरियां अधिक मात्रा में दूध उत्पादन देती हैं। वहीं बकरों को मांस के लिए पालते हैं।
4. करौली बकरे-बकरी की नस्ल
करौली बकरी एक स्वदेशी नस्ल है, जो अब करौली जिले के सपोटरा, मान्डरेल तथा हिंडौन से लेकर सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी और बारां जिलों तक फैली चुकी है। मीणा समुदाय की बकरी Best Goat के नाम से मशहूर करौली बकरी को नस्ल सुधार कार्यक्रम के तहत रजिस्टर किया गया है। ये भी दूध और मांस का बढ़िया प्रोडक्शन देती है।
👉 WhatsApp से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 पुष्कर मेले में आया रेंज रोवर से महंगा घोड़ा, कीमत होश उड़ा देगी! जानें इस अव्वल दर्जे के घोड़े की खासियत
👉 गाय की टॉप 5 बेस्ट नस्लें, जिनसे होगा दूध का भंडार, जानें कीमत एवं विशेषताएं
प्रिय पाठको…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।