एमपी में पहुंचा बिपरजॉय तूफान: उज्जैन संभाग सहित इन इलाकों में 22 जून तक भारी बारिश का अलर्ट जारी

Biperjoy storm in mp : गुजरात-राजस्थान में भारी तबाही मचाने के बाद बिपरजॉय तूफान ने एमपी में एंट्री कर ली है। 22 जून तक यहां भारी बारिश का अलर्ट..

Biperjoy storm in mp | गुजरात एवं राजस्थान में तबाही मचाने के बाद बिपरजॉय तूफान अब मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग के ऊपर पहुंच गया है। बिपरजॉय तूफान से पूरे प्रदेश भर का मौसम बिगड़ गया है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो, यह तूफान एमपी में अगले 3 दिनों तक यानी 22 जून तक एक्टिव रहेगा। जिससे कई राज्य के कई जिलों में भारी बारिश के साथ 60किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज आंधी चलने का अनुमान जताया है। भोपाल और उज्जैन संभाग सहित कई संभागों में तूफान का असर देखने को मिलेगा।

ग्वालियर-चंबल संभाग के ऊपर से गुजरेगा बिपरजॉय तूफान – Biperjoy storm in mp 

गुजरात के समुद्री तटों से टकराने के बाद चक्रवाती तूफान बिपर्जय कम दबाव के क्षेत्र में बदल गया है। राजस्थान में सक्रिय कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से रविवार से ग्वालियर में भी मौसम बदला नजर आ रहा है। अब अगले 24 से 48 घंटों में शहर में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है, क्योंकि आज रात तक बिपर्जय के कम दबाव का क्षेत्र ग्वालियर-चंबल संभाग के ऊपर से गुजरेगा।

इन जिलों में देखने को मिलेगा बिपरजॉय तूफान का असर

Biperjoy storm in mp – मौसम विभाग के अनुसार, बिपरजॉय तूफान का सबसे ज्यादा असर प्रदेश के चार संभाग भोपाल, ग्वालियर, चंबल और उज्जैन में देखने को मिलेगा। ऐसे में भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुरकलां, उज्जैन, शाजापुर, देवास, आगर, रतलाम, मंदसौर और नीमच में बारिश होगी।

वहीं, 50 किमी या इससे ज्यादा रफ्तार से आंधी चल सकती है। इनके अलावा, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनपी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर में भी मौसम बिगड़ा रहेगा।

👉 मौसम चेतावनी : बिपरजॉय तूफ़ान के चलते एमपी 25 जिलों में तेज आंधी बारिश का अलर्ट जारी

👉 WhatsApp से जुड़े।

20-21 जून को यहां तेज बारिश का अलर्ट

Biperjoy storm in mp – आईएमडी भोपाल के सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि 20 जून को ग्वालियर-चंबल संभाग में तेज आंधी के साथ भारी बारिश भी हो सकती है। गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुरकलां में हेवी रेन होने का अनुमान है। टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, रीवा-सतना में भी 20-21 को तेज बारिश होगी। हालांकि, तूफान का कम दवाब है। गुजरात या राजस्थान जैसे हालात यहां नहीं बनेंगे।

राजधनी भोपाल में 20-21 जून को तेज बारिश – Biperjoy storm in mp 

भोपाल में रविवार से ही बारिश Biperjoy storm in mp का दौर शुरू हो गया। सोमवार को भी बारिश होगी। वहीं, 20 और 21 जून को भारी बारिश होने का अनुमान है। बारिश होने से गर्मी का असर कम हो जाएगा। दिन का तापमान 35 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है, जबकि रात में पारा 25-26 डिग्री तक रहेगा। 22 जून को भी तेज बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

आज यहां हुई बारिश

गुजरात के समुद्री तटों से टकराने के बाद चक्रवाती तूफान बिपरजॉय कम दबाव के क्षेत्र में बदल गया है। बिपरजॉय तूफान के प्रभाव से आज सोमवार को श्‍योपुर में तेज बारिश हुई। साथ ही अंचल के ग्‍वालियर, मुरैना में भी सुबह हल्‍की बारिश हुई है।

मानसून के वक्त गर्मी भी असर दिखा रही

Biperjoy storm in mp ; 1 जून से मानसून का खाता खुल जाता है। इन 18 दिनों में महज 2.7 मिलीमीटर ही पानी बरसा है। जून के शुरुआती 15 दिन में तापमान अधिक रहता है। 15 जून आते-आते बादल छाने लगते हैं और बारिश भी हो जाती है। बाकी के 15 दिन में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी कमी आ जाती है। इस दफा कमजोर प्री-मानसून रहने की वजह 15 जून के बाद भी तापमान अधिक है।

तूफान के प्रभाव से बरस सकता है अच्छा पानी

Biperjoy storm in mp तूफान के प्रभाव से ग्वालियर चंबल संभाग में अच्छा पानी गिर सकता है। इस तूफान के प्रभाव से रविवार को शहर में मौसम में बदलाव नजर आने लगा है। रविवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। हालांकि हवाएं चलने से बीच-बीच में धूप भी निकलती रही। दोपहर के समय लश्कर के विभिन्न इलाकों में बूंदाबांदी हुई, लेकिन सिटी सेंटर, थाटीपुर, मुरार इलाके सूखे पड़े रहे। बूंदाबांदी के चलते पारा 40 डिग्री सेल्सियस से कम बना रहा और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली।

👉 WhatsApp से जुड़े।

खबरें और भी…👉 झमाझम बारिश के साथ कब होगी होगी एमपी में मानसून की एंट्री, जानिए

👉मानसून कब आएगा, कैसा रहेगा मानसून 2023 का सीजन, मानसून को लेकर बड़ी अपडेट यहां पढ़िए

👉 जून से लेकर अक्टूबर तक कितनी बारिश होगी एवं इस साल कितने मावठे गिरेंगे, जानिए 

👉 दक्षिण पश्चिमी मानसून भारी बारिश के साथ केरल पहुंचा, एमपी में कब पहुंचेगा मानसून, जानें

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment