Budget Session : खेती पर निर्भर प्रदेश की 60% आबादी के लिए 2 और कुल 5 विधेयक पास हुए। देखिए डिटेल..
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
Budget Session | प्रदेश में कृषि पर निर्भर 60% आबादी को नकली बीज और कीटनाशक से बचाने के लिए राज्य सरकार की ओर से गुरुवार को सदन में दो विधेयक पेश किए गए। दोनों संशोधित विधेयक विपक्ष के सुझाव के बाद पास कर दिए गए हैं।
इसमें नकली बीज बेचने पर 600 गुना तक जुर्माना बढ़ाया गया है। वहीं, कैद की अवधि भी चार से पांच गुना तक बढ़ाई है। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा की तरफ से यह विधेयक पेश किए गए। Budget Session
विपक्ष ने बीज और कीटनाशक का लाइसेंस उनको देने की सिफारिश की, जो इनके विशेषज्ञ हो वहां भी कहा कि कार्रवाई का अधिकार कृषि विभाग के अलावा दूसरे विभागों को भी दिया जाए। आरोप लगाया कि कृषि विभाग अधिकारी-कर्मचारी मिलीभगत करते हैं।
बीज विधेयक में नकली बीज बेचने, भंडारण करने या ट्रांसपोर्ट करने पर 3 वर्ष तक कैद और 5 लाख रुपए तक का जुर्माने का प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार नकली कीटनाशक बेचने, भंडारण करने या ट्रांसपोर्ट करने पर तीन वर्ष तक कैद और 5 लाख रुपए तक का जुर्माना तय किया गया है। इसके अब पंचायत प्रतिनिधियों के गड़बड़ी करने के समय के 6 वर्ष बाद तक भी कार्रवाई हो सकेगी। पहले सिर्फ दो वर्ष तक होती थी। Budget Session
किसानों के लिए दो विधेयक पास हुए
1. बीज विधेयक : संशोधन के अनुसार यदि कोई कंपनी या उत्पादक द्वारा नकली बीज बेचा जाता है तो उसके लिए वहां काम करने वाले जिम्मेदार होंगे। पहली बार नकली बीज पकड़ा तो एक से दो वर्ष तक को सजा और एक से तीन लाख तक जुर्माना होगा। Budget Session
दोबारा 2 से 3 वर्ष तक की सजा और 3 से 5 लाख रुपए जुर्माना होगा। यदि कोई व्यक्ति ऐसा अपराध करेगा तो उसे 6 माह से 1 साल तक कैद व 50 हजार से 1 लाख रुपए तक का जुर्माना होगा।
दोबारा अपराध करने पर 1 वर्ष तक की सजा व 2 लाख रु. जुर्माना होगा। इससे पहले, पहली बार अपराध करने पर 500 रुपए जुर्माना दोबारा अपराध करने पर 6 माह तक की कैद या एक हजार रुपए जुर्माना या दोनों का प्रावधान था। Budget Session
2. कीटनाशी विधेयक : कीटनाशी अधिनियम 2025 में संशोधन के अनुसार पहली बार गलत कीटनाशक बेचने, ट्रांसपोर्ट करने, भंडारण करने पर 6 माह से 2 वर्ष तक की सजा होगी।
एक से तीन लाख रूपये जुर्माना होगा दोबारा करने पर एक से तीन वर्ष तक सजा और 3 से 5 लाख रुपए जुर्माना किया जाएगा। इससे किसानों को बड़ा लाभ होगा, क्योंकि अक्सर शिकायतें होती हैं कि खेत में बोई फसल में दवा का प्रयोग करने से पूरी फसल खराब हो गई या अन्य नुकसान हुआ है। Budget Session
इससे पहले, पहली बार अपराध पर 10 से 50 हजार जुर्माना व 2 वर्ष तक कैद दोबारा करने पर 75 हजार जुमांना व 3 वर्ष तक कैद का प्रावधान था।
भूमि बंटवारे की प्रक्रिया होगी सरल
संयुक्त मालिक वाली जमीन के बंटवारे के लिए सरकार ने विधेयक पास करा लिया है। अब हिस्सेदारी वाली जमीन में यदि पति-पत्नी दोनों संयुक्त हिस्सेदार हैं तो उनसे पूछा जाएगा। Budget Session
वरना यदि अन्य हिस्सेदार है तो सरकार उनके आवेदन पर बंटवारा तय कर देगी। पंचायती राज मंत्री कृष्ण पंवार का कहना है कि इससे करीब 15-16 लाख लोगों को फायदा होगा।
विधेयक के अनुसार संयुक्त जमीन के लिए बंटवारे के लिए कोई हिस्सेदार आवेदन करता है तो अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई अन्य सह स्वामी अपनी हिस्सेदारी का बंटवारा करना चाहते हैं या नहीं यदि करना चाहते हैं तो उन्हें बंटवारे के लिए आवेदनकर्ताओं के रूप में जोड़ा जाएगा। यदि नहीं चाहते तो एक आवेदनकर्ता को उसके हिस्से की जमीन मिल जाएगी। Budget Session
हुड्डा – मंत्रियों के बीच नोकझोंक
सदन में गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और मंत्रियों के बीच तीखी बहस हुई। हुड्डा बजट अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कर्ज और कम खर्च को लेकर सरकार पर हमलावर थे। जब वे लगातार बोल रहे थे, तो अनिल विज ने टोका। Budget Session
विज ने कहा कि हुड्डा कर्ज कम करने और खर्च घटाने की बात तो करते है, लेकिन यह नहीं बताते की शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन या अन्य सेवाओं में कहां कटौती हो। उन्होंने कहा की केवल मुद्दा उठाने से समाधान नहीं निकलता, ठोस सुझाव भी जरूरी है। हुड्डा ने कहा की उनकी बात सुन ली गई है, लेकिन विज बोलते रहे।
इस पर हुड्डा ने कहा की, अगर ऐसा की चलता रहा तो उन्हें हाउस में बोलने नहीं देंगे। विज ने जवाब दिया कि जब हुड्डा मुख्यमंत्री थे, तब भी बोलने नहीं देते थे। विज ने सीने पर हाथ मारते हुए कहा कि जनता ने उन्हें चुना है और उन्हें बोलने का पूरा अधिकार है। Budget Session
उन्होंने कहा, “मैं यहीं आपकी जान खाऊंगा। जवाब में हुड्डा ने कहा कि प्रदेश को कर्ज में डूबो दिया है, लेकिन कोई बड़ा काम नहीं हुआ। उन्होंने शेर पढ़ा- “बुलंदी की उड़ान पर हो, जरा सन्न रखो, परिंदे भी बताते हैं, आसमान में कोई ठिकाना नहीं है।
कृषि योजना खेती किसानी, मंडी भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 सिंहस्थ के लिए किसानों की जमीन अधिग्रहण के मामले ने पकड़ा तूल, विधायक को जारी हुआ शो कॉज नोटिस, देखें डिटेल..
👉 सीएम यादव ने तराना से 2490 करोड़ की परियोजना का किया लोकार्पण, किसानों को मिलेगा यह लाभ…
👉पशुपालकों के लिए खास योजना: गाय और भैंस पर मिलेगी 90% सब्सिडी, कैसे एवं कहां करें अप्लाई, जानें
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.