पशुपालकों के लिए बेहद खास है भैंस की ये नस्ल, रोजाना देती है 16 लीटर दूध, जानिए कीमत एवं विशेषता

पशुपालकों के लिए कौन सी है वह बेस्ट भैंस की नस्ल (Buffalo breed), आइए जान लेते है कीमत, विशेषताएं सहित अन्य जानकारी…

👉 व्हाट्सएप चैनल से जुड़े।

Buffalo breed | अधिकतर किसान खेती के साथ साथ पशुपालन करके भी अपनी आमदनी में बढ़ोतरी करते है। लेकिन पशुपालन में भी गाय और भैंस को सबसे ज्यादा पाला जाता है।

पशुपालन के लिए उन्नत नस्ल की गाय या भैंस का चुनाव किया जाना चाहिए ताकि उनसे बेहतर लाभ प्राप्त किया जा सके।

लेकिन जानकारी के अभाव में पशुपालक किसान गाय, भैंस की ऐसी नस्ल का चुनाव कर लेते हैं जिससे उन्हें लाभ की जगह नुकसान उठाना पड़ जाता है।

यहां हम आपको भैंस की एक ऐसी नस्ल Buffalo breed के बारे में बात करने वाले है जो पशुपालन व्यवसाय कर रहे है किसानों के लिए बेहद खास है।

यह भैंस प्रतिदिन 16 लीटर दूध देती है, आइए जान लेते है कौन सी है भैंस की नस्ल एवं उसकी कीमत और विशेषता क्या है…

यह है वह भैंस की नस्ल..

हम जिस भैंस की नस्ल Buffalo breed की बात कर रहे है वह है जाफराबादी नस्ल की भैंस। यह भैंस की नस्ल पशुपालकों के बीच काफी मशहूर है।

जाफराबादी भैंस का मूल उद्गम स्थान गुजरात का सौराष्ट्र क्षेत्र माना जाता है। यह गुजरात के गिर के जंगलों और उसके आसपास के क्षेत्रों में पाई जाती है।

यह भैंस खासकर जूनागढ़, भावनगर, पोरबंदर, अमरेली, जामनगर, राजकोट जिले में मिलती है। गुजरात के अमरेली जिले के जाफराबाद क्षेत्र के नाम पर ही इसका नाम जाफराबादी भैंस पड़ा है।

यह Buffalo breed एक ब्यांत में 3000 लीटर तक दूध देती है। इसके दूध में वसा की मात्रा अधिक पाई जाती है। इसके कारण इसके दूध की कीमत सामान्य नस्ल की भैंस से अधिक है।

वहीं इस भैंस के रखरखाव पर कम खर्च आता है। इस नस्ल का पालन करके आप इसका दूध बेचकर काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं, जो आइए जानते हैं, इसके बारे में।

👉 व्हाट्सएप चैनल से जुड़े।

जाफराबादी भैंस की पहचान कैसे करें?

Buffalo breed जाफराबादी भैंस सामान्यत: काले रंग की होती है, लेकिन इसे स्लेटी रंग में भी देखा जा सकता है। इसका मुंह छोटा होता है और इसकी त्वचा मुलायम होती है।

इसके शरीर का आकार अन्य नस्लों की भैंसों के मुकाबले काफी बड़ा व मजबूत हाेता है। इसलिए इसे बाहुबली के नाम से भी जाना जाता है।

जाफराबादी भैंस के शरीर का औसत वजन 750 से 1000 किलोग्राम तक होता है।

जाफराबादी भैंस के सींग लंबे और घुमावदार होते हैं। इसके कान लंबे, खुर व पूंछ का रंग काला होता है और सिर और गर्दन का आकार भारी होता है।

जाफराबादी भैंस Buffalo breed के माथे पर सफेद निशान होता है जो इसकी असली पहचान मानी जाती है।

ये भी पढ़ें 👉 रेलवे की नौकरी छोड़ अपनाया डेयरी व्यवसाय, अब इस तरह सालाना 70 लाख की कमाई कर रहे किसान सुबोध सिंह

जाफराबादी भैंस की विशेषताएं और लाभ

जाफराबादी नस्ल की भैंस Buffalo breed सभी प्रकार की जलवायु में रह सकती है।

इस भैंस की शारीरिक क्षमता बहुत मजबूत होती है। इसलिए यह भैंस बाहुबली के नाम से भी मशहूर है।

जाफराबादी भैंस के दूध में वसा की मात्रा अधिक होती है जिससे अच्छी क्वालिटी का मक्खन बनाया जाता है।

जाफराबादी नस्ल की भैंस अन्य भैंसों की नस्ल की तुलना में अधिक दिन तक दूध देती है।

इस Buffalo breed का दूध बेचकर पशुपालक काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। उचित आहार और सही से रखरखाव करने पर यह हर रोज 16 किलोग्राम तक दूध दे सकती है। वहीं यह एक ब्यांत में 3000 लीटर तक दूध दे सकती है।

क्या है जाफराबादी भैंस की कीमत?

जाफराबादी नस्ल की कीमत की बात की जाए तो इस नस्ल की कीमत 70-80 हजार रुपए से लेकर एक या डेढ़ लाख रुपए तक होती है।

आप इस नस्ल की भैंस को अपने आसपास के पशुपालक से खरीद सकते हैं। इसके अलावा पशु हाट के माध्यम से इसे खरीदा जा सकता है।

यदि आप इस Buffalo breed की ऑनलाइन खरीददारी करना चाहते हैं तो ऐसी कई साइटें हैं जो ऑनलाइन पशु का क्रय-विक्रय करती हैं, आप उनके माध्यम से इसकी खरीद कर सकते हैं।

खेती किसानी, पशुपालन एवं कृषि योजनाओं से अपडेट रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

👉 व्हाट्सएप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉पशुपालकों के लिए वरदान है ये भैंस, एक ब्यान्त में देती है 2000 ली. तक दूध, यहां जानें कीमत एवं विशेषताएं

👉कुछ ही समय में गधा बना सकता है करोड़पति, इसके 1 लीटर दूध की कीमत 5 से 7 हजार रूपये, जानें पूरी डिटेल..

👉गाय की इन नस्लों को पाल लिया तो बन जायेंगे मालामाल, रोजाना देती है 30 से 40 लीटर दूध, इतने में मिलेगी

👉 गाय की टॉप 5 बेस्ट नस्लें, जिनसे होगा दूध का भंडार, जानें कीमत एवं विशेषताएं

👉 किसानों को अमीर बनाने वाली भैंस की टॉप 4 नस्ल : ज्यादा दूध देगी यह नस्ले, जानें इनकी कीमत एवं अन्य जानकारी

प्रिय पाठको…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

Leave a Comment