कैबिनेट की बैठक में सीएम डॉ. यादव ने लिए किसानों एवं युवाओं के लिए कई अहम निर्णय, पढ़ें डिटेल..

Cabinet Meeting में युवाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग में होगी 46491 नए पदों पर भर्ती। वही किसानों के लिए करोड़ों की सब्सिडी मंजूर, देखें डिटेल.

Cabinet Meeting | लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद लगभग 90 दिनों बाद मंत्रालय में डॉ. मोहन यादव कैबिनेट की बैठक हुई। कैबिनेट की बैठक युवाओं से लेकर किसानों को ध्यान में रखते हुए कई अहम निर्णय लिए गए। इसमें खासकर युवाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग में भर्ती एवं किसानों के लिए करोड़ों रुपए की सब्सिडी मंजूर की गई।

कैबिनेट की बैठक में हुए खास निर्णय

Cabinet Meeting / कैबिनेट में निर्णय हुआ है कि प्रदेश में प्रमोशन न होने से डॉक्टरों के खाली पड़े 607 पदों को अब सीधी भर्ती से भरा जाएगा। इसके अलावा 46491 नए पदों का सृजन कर भर्ती करने का फैसला किया गया है। कैबिनेट ने इसके अलावा बिजली सब्सिडी के लिए 24420 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है।

नगरीय विकास और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि सीएम ने निर्देश दिए थे कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किया जाए। कैबिनेट में इसी के चलते अस्पतालों में खाली पदों की भर्ती का प्रस्ताव लाया गया था, जिसे कैबिनेट Cabinet Meeting ने मंजूरी दी है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

कैबिनेट ने स्वास्थ्य विभाग में 46,491 नवीन पदों को मंजूरी दी

Cabinet Meeting | बता दें की, प्रदेश में करीब चिकित्सकों के 1214 पद रिक्त हैं जो भरे जाने हैं। इनमें से 607 पदों की भर्ती चयन प्रक्रिया से सीधी भर्ती से होनी है। लेकिन अब कैबिनेट ने भारतीय लोक स्वास्थ्य मानकों के अनुसार नवीन पदों के सृजन के लिए 46,491 नवीन पदों को मंजूरी दी है।

ये भी पढ़ें 👉 पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यभार ग्रहण करते ही पीएम किसान सम्मान निधि की फाइल पर किए हस्ताक्षर, पढ़िए डिटेल..

इसके अंतर्गत तृतीय श्रेणी, चतुर्थ श्रेणी, पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की जाएगी और स्वास्थ्य सेवाओं को और उन्नत किया जाएगा। साथ ही रानी अवंती बाई विश्वविद्यालय सागर, तात्या टोपे विश्वविद्यालय गुना और क्रांति सूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय खरगोन के विवि को उच्च शिक्षा विभाग से संबद्ध करते हुए सुविधाएं देने के लिए कहा गया है। : Cabinet Meeting

गोवंश की सुरक्षा एवं उपचार करने का फैसला

विजयवर्गीय ने कहा कि गोवंश रक्षा वर्ष के रूप में यह वर्ष घोषित है। इसमें गोशालाओं को उन्नत करने, सड़क पर घूमने वाले गोवंश को गोशाला तक पहुंचाना, बीमार होने वाले गोवंश को उपचार की सुविधा देने और घायल गोवंश को अस्पताल तक पहुंचाने का काम किया जाएगा।

किसानों के लिए 24420 करोड़ रुपए की सब्सिडी मंजूर

विजयवर्गीय ने बताया कि किसानों के हित में सरकार ने फैसला किया है कि 24420 करोड़ की सब्सिडी दी जाएगी। राज्य सरकार यह सब्सिडी अलग-अलग वर्ग के लोगों को दे रही है। घरेलू उपभोक्ताओं को छह हजार करोड़ की सब्सिडी मिलती है। किसानों को सामान्य वर्ग को 13 हजार करोड़ और एससी-एसटी को 5 हजार करोड़ की सब्सिडी मंजूर की गई है। : Cabinet Meeting

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए….👉खेत तलाई योजना के तहत किसानों को मिलेंगा 1.35 लाख का अनुदान, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया जानिए..

👉खेत तारबंदी योजना में मिल रहा 60% अनुदान, अभी करें आवेदन, जानिए पूरी प्रक्रिया..

👉सरकार ने शुरू किया बीज प्रोडक्शन प्रोग्राम, किसानों को मिलेगा आधार (ब्रीडर) बीज, योजना से जुड़ने की प्रक्रिया जानें..

👉जेएस 9560 एवं NRC 150 को टक्कर देने वाली सोयाबीन की नई वैरायटी अंकुर अग्रसर के बारे में जानिए..

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment