छोटी जोत वाले किसानों को कम लागत में चीकू की खेती करेगी मालामाल, होगा बम्पर मुनाफा, यह है उन्नत किस्में..

देश में छोटी जोत वाले किसानों की संख्या बढ़ रही है। चीकू की खेती ऐसे किसानों को फायदा देगी जानें Chiku ki best variety के बारे में..

Chiku ki best variety : देश में जैसे-जैसे संख्या बढ़ रही है वैसे-वैसे खेती का रकबा कम होता जा रहा है इसके अलावा परंपरागत खेती के कारण किसानों की आई कम हो रही है जिसके चलते किसान खेती से मुख मोड़ रहे हैं ऐसी दशा में परंपरागत खेती से हटकर छोटी जोत होने के बावजूद किसान उद्यानिकी फसलों की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

उद्यानिकी फसलों के संबंध में खास बात यह भी है कि इनकी खेती किसी भी सीजन में की जा सकती है। उद्यानिकी फसलों में चीकू सम्मिलित है चीकू की मांग साल भर बनी रहती है जिसके कारण इसके भाव भी अच्छे मिलते हैं। चीकू की खेती किसी भी सीजन में की जा सकती है आईए जानते हैं चीकू की खेती एवं इसकी उन्नत बेस्ट Chiku ki best variety वैरायटीयों के बारे में..

चीकू की खेती छोटी जोत वाले किसानों के लिए फायदेमंद

चीकू की खेती कम लागत में अधिक मुनाफा देने वाली फसल है। क्योंकि चीकू की डिमांड पूरे वर्ष भर रहती है। आप अगर चीकू की खेती करेंगे तो आपको किसी भी तरह का चिंता नहीं होगी। चीकू बहुत ही महंगा फल है और हर जगह उसकी मांग देखने को मिलती है, तो आज हम आपको इसकी खेती से जुडी कुछ बाते बताएंगे। साथ ही इससे होने वाली तगड़ी कमाई की भी जानकारी प्रदान करेंगे। इसके साथ ही चीकू की ताज उन्नत वैरायटी Chiku ki best variety कौन-कौन सी है यह जानकारी भी देंगे।

कैसे होती है चीकू की खेती

बता दें की चीकू की खेती Chiku ki best variety उतनी मुश्किल भी नहीं है जितना इसके बारे में अनुमान लगाया जाता है। चीकू की खेती के लिए अच्छी तरह से तैयार ज़मीन की आवश्यकता होती है। मिट्टी को भुरभुरा करने के लिए 2-3 बार जोताई करके ज़मीन को समतल करें।

चीकू की उन्नत वैरायटीयां

चीकू की खेती के लिए, इन किस्मों में कम समय अधिक पैदावार देखने को मिलती है। आप भी इसकी खेती करना चाहते है तो इसकी कुछ वेरायटी बता दे जो अधिक मात्रा में उगाते है री पट्टी, झूमकिया, काली पट्टी, पीली पट्टी,ढोला दीवानी, बारामासी और क्रिकेट वाल आदि किस्में Chiku ki best variety अधिक उगाई जाती है।

आयरन का मुख्य स्रोत है चीकू

चीकू में प्रोटीन, वसा, फाइबर, खनिज लवण, कैल्शियम और आयरन का एक अच्छा स्रोत माना जाता है और इसका प्रयोग खाने के साथ-साथ जैम व जैली आदि बनाने में प्रयोग किया जाता हैं। जिससे इसका दाम बहुत अधिक हो जाता था और उस समय लोग इस फल के फायदों के बारे में जानते भी नहीं थे। तो कोई इसे नही खरीदता था। परंतु आज हर बीमारी में डॉक्टर भी इस चीकू के फल को खाने की सलाह देते है। लोगो को आज इस फल के फायदे समझ आ गए है। जिसके कारण इसकी डिमांड में बढ़ोतरी हुई है। Chiku ki best variety

चीकू की खेती से कितना है फायदा

अगर चीकू से होने वाले मुनाफ़े क़ी बात करें तो बता दें की एक पेड़ से सालाना हर साल 130 किलोग्राम फल मिल जाते हैं। मार्केट में क्वालिटी के हिसाब से चीकू को 30 से 40 रुपये किलो के भाव पर बेचा जाता है। जानकारी के मुताबिक तीन हेक्टेयर भूमि में लग रहे 300 पौधो में प्रति वर्ष चीकू के फल का उत्पादन 20 टन के आस पास होता है। इस खेती से किसान को सालाना कमाई 8 लाख रुपये तक कमाई कर सकते है। जिसकी मदद से किसानों को इससे सालना लाखो रुपए का फायदा हो सकता है। Chiku ki best variety 

👉WhatsApp से जुड़े।

खबरें ओर भी…👉 मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना में ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? मिलेगा 50% अनुदान, पूरी योजना

👉 रोटावेटर, कल्टीवेटर सहित रीपर पर मिल रही भारी सब्सिडी, आवेदन जारी, दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया जानें

👉 रबी सीजन में केमिकल फर्टिलाइजर का इस्तेमाल को लेकर सरकार ने दिए यह सख्त निर्देश..

👉 उद्योग शुरू करने पर मिलेगा 50 हजार का अनुदान, सिर्फ इन्हें मिलेगा योजना का लाभ, आवेदन लिंक..

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment