आज से भरे जायेंगे कृषक मित्र योजना के फॉर्म, CM करेंगे शुभारंभ, जानें आवेदन कहां होंगे

Cm krishak mitra yojana form details | mukhyamantri krishak mitra yojana document | जानें मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना के लिए दस्तावेज एवं योजना में आवेदन कैसे होगा।

Cm krishak mitra yojana form | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्यप्रदेश में लागू की मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना के फॉर्म भरने का शुभारंभ आज से शुरू होने जा रहा है। गौरतलब है की, मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना के अंतर्गत किसानों को अपने खेत पर ट्रांसफार्मर लगवाने पर 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जायेगा।

इस योजना Cm krishak mitra yojana form का लाभ प्रदेश के सभी किसान उठा सकते है। यदि इच्छुक किसान योजना का लाभ लेना चाहते है, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। हम आज यहां बताएंगे की सीएम कृषक मित्र योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या रहेगी एवं फॉर्म कहा भरे जायेंगे।

आज 20 सितंबर से भरे जायेंगे कृषि मित्र योजना के फॉर्म – Cm krishak mitra yojana form

मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा 20 सितंबर (बुधवार) को सुबह 9:30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर भोपाल में मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना में हितग्राहियों से फार्म भरवाने के कार्य का शुभारंभ करेंगे। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि कृषकों को स्थाई कृषि पंप कनेक्शन देने के लिए मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना शुरू की गई है। साथ ही राज्य-स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम उज्जैन (एमपी) में सीएम युवाओं को ऋण वितरण भी करेंगे।

क्या है कृषक मित्र योजना ?

मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना Cm krishak mitra yojana form के अंतर्गत 3 एचपी या अधिक क्षमता के स्थाई पंप कनेक्शन के लिए 200 मीटर तक की दूरी के 11 केवी लाइन के विस्तार, वितरण ट्रांसफार्मर की स्थापना और निम्न दाब लाइन केबल विस्तार कार्य शामिल हैं।

Cm krishak mitra yojana form योजना में समस्त सामग्री सहित विस्तार कार्य एवं इसका संधारण विद्युत वितरण कंपनी द्वारा किया जाएगा। इस कार्य का 50 प्रतिशत व्यय शासन द्वारा और 50 प्रतिशत कृषक या कृषक समूह द्वारा वहन किया जाएगा। योजना के पहले वर्ष में 10 हजार पंप के लिए लक्ष्य रखा गया है। योजना दो वर्ष तक प्रभावशील रहेगी।

👉 WhatsApp से जुड़े।

ये भी पढ़ें 👉 450 रुपए में गैस की टंकी लेने के लिए आवेदन ग्राम पंचायत में करना होगा या गैस एजेंसी पर, दस्तावेज सहित पूरी प्रक्रिया.. 

युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ेंगे सीएम

राज्य-स्तरीय रोजगार Cm krishak mitra yojana form दिवस कार्यक्रम उज्जैन में 22 सितंबर को होगा। पहले यह 20 सितंबर को निर्धारित था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस कार्यक्रम में विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं के तीन लाख से अधिक युवाओं को 2300 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण वितरण कर स्व-रोजगार से जोड़ेंगे।

मुख्यमंत्री विभिन्न जिलों की 1708 एमएसएमई इकाइयों और 10 करोड़ से 50 करोड़ की निवेश वाली 43 इकाइयों का लोकार्पण भी करेंगे। Cm krishak mitra yojana form मुख्यमंत्री द्वारा 307 एमएसएमई इकाइयों, 17 क्लस्टर एवं 26 विभागीय औद्योगिक क्षेत्रों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण भी किया जाएगा। इन परियोजनाओं से 71 हजार से अधिक व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा।

मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना में आवेदन के लिए दस्तावेज

जो किसान भाई योजना Cm krishak mitra yojana form का लाभ लेना चाहते है, वह जरूरी दस्तावेज तैयार कर ले। क्योंकि सीएम कृषक मित्र योजना आज से आवेदन शुरू होने वाले है। ऐसे में निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता रहेगी, जो की इस प्रकार है :-

  • आधार कार्ड ,
  • समग्र आईडी ,
  • फोटो 04 no ,
  • स्टांप 500 रुपए ,
  • घर का बिजली बिल ,
  • B1, B2, खसरा जिसमे की सिंचाई स्त्रोत साधन नलकूप या ट्यूबेल अंकित हो।
  • सिंचाई की कंप्लीट फाइल।

मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना में फॉर्म कहां भरे जायेंगे

मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना Cm krishak mitra yojana form आज से चालू हो चुकी है। जिसके अंतर्गत किसानों को नवीन कनेक्शन के साथ 25 केवी एवं 63 केवी के नवीन ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। जिन किसान भाइयों को अपने यहां खेतों पर सिंचाई के लिए योजना अंतर्गत ट्रांसफार्मर लगवाना है, वह किसान सभी दस्तावेजों के साथ अपने क्षेत्र के विद्युत वितरण केंद्र मुख्यालय / लाइनमैन / सुपरवाइजर से संपर्क कर सकते हैं।

👉 WhatsApp से जुड़े।

खबरें ओर भी..👉 रोटावेटर, कल्टीवेटर सहित रीपर पर मिल रही भारी सब्सिडी, आवेदन जारी, दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया जानें

👉 लगातार हो रही बारिश से खरीफ फसलों का भारी नुकसान, किसान मुआवजा राशि के लिए यहां करें संपर्क..

👉 रबी सीजन में केमिकल फर्टिलाइजर का इस्तेमाल को लेकर सरकार ने दिए यह सख्त निर्देश..

👉 उद्योग शुरू करने पर मिलेगा 50 हजार का अनुदान, सिर्फ इन्हें मिलेगा योजना का लाभ, आवेदन लिंक..

👉 स्व सहायता समूहों की महिलाओं को खेती से जुड़ी बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी, किसानों एवं समूहों को मिलेगा फायदा

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

4 thoughts on “आज से भरे जायेंगे कृषक मित्र योजना के फॉर्म, CM करेंगे शुभारंभ, जानें आवेदन कहां होंगे”

    • इसके लिए आपको मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के स्थानीय ऑफिस में आवेदन करना होगा।

      Reply

Leave a Comment