एमपी में पीएम आवास योजना को लेकर सीएम ने किया बड़ा फैसला, आवास योजना में बढ़ाई राशि, देखें डिटेल

पीएम आवास योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में बनने वाले आवासों के संबंध में CM Mohan Yadav कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला हुआ, आईए देखते हैं डिटेल..

👉सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।

CM Mohan Yadav | मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आज भोपाल में कैबिनेट की बैठक हुई।

कैबिनेट की बैठक के दौरान सीएम ने ग्रामीण क्षेत्रों में पीएम आवास योजना के अंतर्गत निर्मित होने वाले आवासों के संबंध में बड़ा फैसला लिया है।

इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में कई अन्य प्रस्तावों पर भी मोहर लगी। बैठक के दौरान सबसे अधिक चर्चा प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर रही।

सबसे बड़ी बात यह रही कि पीएम आवास योजना CM Mohan Yadav के अंतर्गत राशि बढ़ाई जाने का फैसला मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया है, आईए देखते हैं पूरी डिटेल..

एमपी में बनाए जाएंगे 3.50 लाख पीएम आवास

CM Mohan Yadav | कैबिनेट की बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि एमपी के गांवों में 3.50 लाख पीएम आवास बनाए जाएंगे। कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी है।

कैबिनेट की बैठक की जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बताया कि एमपी के ग्रामीण इलाकों में पीएम आवास योजना 2.0 के तहत 3.50 लाख मकान बनाए जाएंगे।

एक मकान के लिए मिलेंगे डेढ़ लाख रुपए

कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बताया कि पीएम आवास योजना में एमपी को भी टारगेट मिला है। कैबिनेट बैठक में इस पर चर्चा हुई है। : CM Mohan Yadav

एमपी में आने वाले समय में पीएम आवास योजना के अंतर्गत शहरी व ग्रामीण इलाकों में समान काम किया जाएगा। डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट ने मंगलवार को बैठक में इसकी मंजूरी दी है।

👉सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।

प्रदेश में 15 लाख ग्रामीणों को आवास की जरूरत

पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के अफसरों का कहना है कि गांवों में 15 लाख ग्रामीणों को आवास की जरूरत है।

पहले चरण में जो मंजूरी मिली है, उसके बाद और टारगेट भेजे जाएंगे। कैबिनेट की बैठक के बाद अब एक आवास बनाने के लिए डेढ़ लाख रुपए का अनुदान मिलेगा। : CM Mohan Yadav

ये भी पढ़ें 👉 ट्रैक टाइप पैडी हार्वेस्टर का लॉटरी परिणाम जारी, चेक करें आपके गांव की लिस्ट, स्टेप बाय स्टेप…

शहरी क्षेत्र में यह राशि मिलेगी

ग्रामीण क्षेत्र में पीएम आवास के पहले चरण की कैबिनेट में मंजूरी मिलने के बाद अब शहरी क्षेत्र के लिए भी कैबिनेट में प्रस्ताव आएगा। नगरीय विकास एवं आवास विभाग इसकी तैयारी कर रहा है।

शहरी क्षेत्र के लिए पीएम आवास 2.0 की गाइड लाइन आ चुकी है। इसके मुताबिक चार स्तर पर काम होगा– 1. पहला –मकान के लिए आर्थिक मदद मिलेगी, 2. सरकार सस्ते मकान बनाकर देगी, 3. किराए पर भी मकान मिलेगा,4. होम लोन के ब्याज पर सब्सिडी दी जाएगी। शहरी क्षेत्र में ढाई लाख रुपए तक की आर्थिक मदद मिलेगी। : CM Mohan Yadav

देश में बनाए जाएंगे 3 करोड़ पीएम आवास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट ने देश में तीन करोड़ नए आवास बनाने का फैसला किया है। इसमें एमपी को भी टारगेट मिला है। मंत्री उदय प्रताप ने बताया कि आज की कैबिनेट बैठक में इस पर चर्चा हुई है।

एमपी में आने वाले समय में पीएम आवास योजना के अंतर्गत शहरी व ग्रामीण इलाकों में समान काम किया जाएगा। इसमें स्वयं की भूमि पर मकान बनाने वालों को शहरी इलाकों में करीब ढाई लाख रुपए और ग्रामीण इलाकों में डेढ़ लाख रुपए सरकार की ओर से दिए जाएंगे। : CM Mohan Yadav

सीएम ने मंत्रियों को यह निर्देश दिए

मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बताया कि कैबिनेट में विकसित भारत 2047 को लेकर चर्चा हुई है। एमपी सरकार पीएम नरेंद्र मोदी के सपने पर काम सरकार कर रही है।

इसके लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है, जो विजन डॉक्यूमेंट बनाने का काम करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा, मंत्री विजन डॉक्यूमेंट की समीक्षा करें। जब कैबिनेट में आए तो समग्र बातें शामिल हों। : CM Mohan Yadav

कैबिनेट बैठक में सीएम डॉ. यादव ने मंत्रियों से कहा कि वे जिलों के अधिक से अधिक दौरे करें। गुड गवर्नेंस के लिए काम करें। आम आदमी तक सरकार की पहुंच हो।

बैठक में इस प्रस्ताव पर भी मोहर लगी

कैबिनेट में सोलर एनर्जी को लेकर कई फैसले हुए। जानकारी देते हुए मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बताया कि मुरैना में सोलर पावर स्टोरेज कैपेसिटी डेवलप की जाएगी।

नर्मदापुरम जिले के बाबई में सोलर एनर्जी के लिए 214 एकड़ जमीन आरक्षित की गई है।

अब और 311.44 एकड़ जमीन आरक्षित की गई है।

इसके अलावा भोपाल जिले के भौंरी में भी सोलर एनर्जी के लिए 21.494 हेक्टेयर जमीन आरक्षित की गई है।

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के पहले यह तैयारी की गई है। इसका भूमि पूजन सात दिसंबर को हो सकता है। : CM Mohan Yadav

एमपी एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से अप टू डेट रहने के लिए सरकारी योजना के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।

👉सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।

कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 गेंहू की अच्छी पैदावार के लिए बुवाई से पहले डालें यह खाद, किसानों को सब्सिडी भी देगी सरकार

👉आवास योजना का पोर्टल हुआ शुरू, अब लाड़ली बहनों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़िए ताजा अपडेट..

👉एमपी के किसानों को तालाब बनवाने पर मिलेगा 75 प्रतिशत अनुदान, लाभ लेने के लिए यहां से अभी डाउनलोड करें फार्म पीडीएफ

👉नई स्कीम..3 साल तक किसानों को मिलेंगे 5000 रुपये, लाभ लेने के लिए क्या करना होगा जानिए..

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment