आइए आपको बताते है कस्टम हायरिंग सेंटर योजना (Custom Hiring Yojana mp) में चयनित किसानों को अब क्या करना होगा।
👉सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।
Custom Hiring Yojana mp | कस्टम हायरिंग सेंटर योजना एमपी की लिस्ट 16 अगस्त को जारी कर दी गई है।
कई किसानों का लिस्ट में नाम निकलकर सामने आ रहा है। लेकिन इसी बीच यह समस्या देखने को भी मिल रही है की, कई जिलों की लिस्ट में 150 से 200 किसानों का चयन हुआ है।
ऐसे में आज हम आपका यहां डाउट क्लियर करने की कोशिश करेंगे। अगर आपने कस्टम हायरिंग योजना में सब्सिडी के लिए आवेदन दिए थे और लिस्ट अभी तक नही देखी तो लिस्ट देखने की प्रोसेस भी आपको बताएंगे।
साथ ही साथ आपको बताएंगे जिनका लिस्ट Custom Hiring Yojana mp में नाम निकला है उन किसानों को अब आगे क्या करना होगा…
जिन्होंने नही देखी लिस्ट, वह इस प्रकार देखें..
अगर आपने भी कस्टम हायरिंग योजना Custom Hiring Yojana mp में 10 लाख रुपए की सब्सिडी के लिए आवेदन दिया था, तो आइए आपको बताते है लॉटरी (जिलेवार सूची) की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस…
लॉटरी लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले ‘ कस्टम हायरिंग सेंटर योजना ‘ की लॉटरी देखने के लिए ऑफिशियल साइट https://chc.mpdage.org/ पर जाएं।
यहां आपको होम पेज पर ही ‘ प्राथमिकता क्रम सूचियां वर्ष 2024-25 https://chc.mpdage.org/Home/publishedlist ‘ पर क्लिक करें।
अब एक नए पेज पर आपको वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं प्रोजेक्ट का प्रकार कस्टम हायरिंग Custom Hiring Yojana mp में चुनना होगा।
इसके बाद आपके एमपी के सभी जिलों की लिस्ट निकल कर सामने आ जाएगी।
यहां सभी जिलों के आगे उनकी प्राथमिकता सूची दी गई है।
आप अपने जिले की प्राथमिकता सूची पर क्लिक करके “जिलेवार सूची” देख सकते है।
चयनित किसानों के बीच यह समस्या
प्रदेश में कस्टम हायरिंग सेंटर योजना Custom Hiring Yojana mp में 30 जुलाई से 14 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
जिसके बाद कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 16 अगस्त को पोर्टल पर इसकी लॉटरी जारी कर दी गई थी।
आवेदन करने वाले किसानों ने जब लॉटरी देखी तो, कई जिलों में 125, 140, 175 चयनित किसान बता रहे है। लेकिन विभाग द्वारा प्रदेश के जिलों के लिए 19, 20 एवं 21 ही कस्टम हायरिंग पर सब्सिडी दिए जाने का लक्ष्य है।
👉सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।
किन किन जिलों के लिए कितने लक्ष्य जारी..
कस्टम हायरिंग योजना 2024 के Custom Hiring Yojana mp के अंतर्गत प्रदेश में कुल 1000 कस्टम हायरिंग केन्द्रों (सामान्य के कुल – 572, अनुसूचित जन जाति के कुल 173, अनुसूचित जाति के कुल – 151, एस. आर. एल. एम. के कृषक समूहों के कुल 52 तथा एफपीओ के कुल – 52, लक्ष्यों के जिलेवार आवेदन आमंत्रित किये जा गए है।
वर्ष 2024-25 हेतु कस्टम हायरिंग केंद्रों की स्थापना के जिलेवार लक्ष्य इस प्रकार से है :-
भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, हरदा, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, देवास, शाजापुर, आगर, नीमच, इंदौर, धार, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, श्योपुर, भिंड,
सागर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, जबलपुर, कटनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर, रीवा, सीधी, सतना, सिंगरौली में 19-19 कस्टम हायरिंग सेंटर खोले जाने का लक्ष्य जारी किया गया है। Custom Hiring Yojana mp
वही होशंगाबाद, बैतूल, झाबुआ, बड़वानी, अलीराजपुर, मंडला, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया में 20-20।
जबकि, मुरैना में 21 कस्टम हायरिंग सेंटर खोले जाने का लक्ष्य है। बता दें की, प्रत्येक गांव में सिर्फ एक ही कस्टम हायरिंग सेंटर खोला जा सकता है। Custom Hiring Yojana mp
चयनित किसानों की समस्या का समाधान क्या है?
जिन जिलों के लिए सूची में 120, 130, 150 चयनित किसानों का नाम आ रहा है। वह सभी किसान योजना Custom Hiring Yojana mp के तहत अभिलेखों का सत्यापन चयनित हितग्राही द्वारा आवेदित जिले से संबंधित कृषि यंत्री कार्यालय में दिनांक 20 से 21 अगस्त 2024 को प्रातः 10:30 बजे से शाम 5.30 बजे तक किया जायेगा।
सत्यापन के दौरान आवेदक को ऑनलाईन आवेदन के समय अपलोड किये गये मूल बैंक ड्राफ्ट को कार्यालय में जमा कराया जाना होगा।
(यह अवश्य ध्यान रखे की, जिले में 4 प्रकार के विभाग रहते है, उनमें से आपको कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय विभाग में ही जाना होगा। क्योंकि यह आवेदन कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा आमंत्रित किए गए है।)
Custom Hiring Yojana mp ; कार्यालय में दस्तावेज सत्यापन के बाद विभाग द्वारा पात्रता, नियम शर्तो एवं ‘ पहले आओ, पहले पाओ ‘ की तर्ज पर सिर्फ जिलों के लक्ष्य के हिसाब से 19, 20 एवं 21 किसानों का चयन किया जायेगा।
इसके अलावा यदि किसानों के बीच कोई समस्या या डाउट आ रहा है तो वह कार्यालय में कृषि विभाग के अधिकारियों से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है, लेकिन कार्यालय अवश्य जाएं। भले ही आपका नाम लिस्ट में 24 या फिर 150 नंबर पर हो।
10 लाख रुपए तक दी जायेगी सब्सिडी
कस्टम हायरिंग सेंटर योजना Custom Hiring Yojana mp के तहत प्रत्येक कस्टम हायरिंग केन्द्र हेतु आवश्यक ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्रों के क्रय की लागत पर आवेदकों (सामान्य, अ.जा., अ.ज.जा., एस. आर. एल. एम. के कृषक समूहों तथा एफपीओ) को 40 प्रतिशत अधिकतम रू. 10 लाख तक का “क्रेडिट लिंक्ड बैक एण्डेड (Credit Linked Back Ended)” अनुदान दिया जायेगा।
👉सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
किसान साथियों सभी कृषि समाचारों की जानकारी के लिए चौपाल समाचार के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े ..👉 JOIN WhatsApp Group
यह भी पढ़िए…👉एमपी के किसानों को तालाब बनवाने पर मिलेगा 75 प्रतिशत अनुदान, लाभ लेने के लिए यहां से अभी डाउनलोड करें फार्म पीडीएफ
राज्य के 13 लाख किसानों का कर्ज माफ हुआ, आप भी इस तरह उठाए कर्ज माफी योजना का लाभ
👉 प्याज भंडारण ग्रह पर मिलेगा 5 से 10 लाख का अनुदान, इस तारीख से शुरू हो रहे आवेदन
👉 इस योजना से पशुपालकों को मिलेगा 1 लाख का ब्याज फ्री लोन, सिर्फ इन्हें ही दिया जायेगा लाभ
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.