Drip sprinkler subsidy aavedan : ड्रिप, मिनी व माइक्रो, पोर्टेबल स्प्रिंकलर सेट पर अनुदान लेने के लिए किसानो को क्या करना होगा, जानें..
Drip sprinkler subsidy aavedan | ड्रिप, मिनी माइक्रो और पोर्टेबल स्प्रिंकलर पर अनुदान हेतु आवेदन कृषि के क्षेत्र में सिंचाई के साधन उपलब्ध कराने तथा पानी की बचत करने के उद्देश से देश में “प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना” चलाई जा रही है। इस योजना के तहत किसानों को सूक्ष्म सिंचाई पद्धति को अपनाने पर जोर दिया जा रहा है। किसान ज्यादा से ज्यादा माईक्रो इरिगेशन को अपनाये इसके लिए सरकार के किसानों को प्रोत्साहन के रूप में सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी प्रदान करती है।
जिससे किसान कम मूल्य पर सिंचाई यंत्र को खरीद कर उपयोग में ले सकते है। मध्य प्रदेश सरकार राज्य के किसानों को वर्ष 2021 में माईक्रो इरिगेशन के तहत सब्सिडी दे रही है, जिसके तहत किसानों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन सिंचाई यंत्रों पर दी जा रही है सब्सिडी मध्यप्रदेश उद्यानिकी विभाग द्वारा विशेष आदर्श विकासखंड हेतु राज्य के किसानो के लिए लक्ष्य जारी किए गए है। योजना का लाभ कैसे मिलेगा एवं Drip sprinkler subsidy aavedan आवेदन कैसे होगा, जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़ें..
किन्हें मिलेगा योजना का लाभ
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत ड्राप मोर क्रॉप एवं वाटरशेड विकास घटक (2.0) के घटक ड्रिप, मिनी/माइक्रो, पोर्टेबल स्प्रिकलर में आवेदन Drip sprinkler subsidy aavedan हेतु लक्ष्य पोर्टल जारी किए गये है। इस योजना का लाभ मध्यप्रदेश के सभी किसान ले सकते है। सब्सिडी पर ड्रिप, मिनी व माइक्रो, पोर्टेबल स्प्रिंकलर सेट लेने के लिए राज्य के सभी किसानों के लिए लक्ष्य जारी किया गया है।
ड्रिप, मिनी व माइक्रो, पोर्टेबल स्प्रिंकलर सेट पर सब्सिडी कितनी मिलेगी
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) के घटक “पर ड्राप मोर क्राप” (माइक्रोइरीगेशन) के तहत स्प्रिंकलर सेट Drip sprinkler subsidy aavedan पर लघु एवं सीमांत के सभी वर्गों के किसानों को इकाई लागत का 55 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। इसके अलावा अन्य सभी वर्ग के किसानों को इकाई लागत का 45 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। वहीँ ड्रिप सिस्टम पर भी लघु एवं सीमांत के सभी वर्गों के किसानों को इकाई लागत का 55 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। इसके अलावा अन्य सभी वर्ग के किसानों को इकाई लागत का 45 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है।
कृषि सिंचाई यंत्र पर सब्सिडी के लिए आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्रों का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन Drip sprinkler subsidy aavedan करना होगा। इसके लिए उन्हें जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे इस प्रकार से हैं:-
- आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
- किसान के बैंक खाते का विवरण इसके लिए बैंकपासबुक के प्रथम पृष्ठ की कॉपी
- किसान का जाति प्रमाण पत्र (केवल अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कृषकों हेतु)
- बिजली कनेक्शन का प्रमाण जैसे बिल सिंचाई यंत्र आदि।
- किसान का आधार से लिंक मोबाइल नंबर।
- Drip sprinkler subsidy aavedan आवेदन कहा करना होगा – ड्रिप, मिनी/ माइक्रो स्प्रिंकलर/पोर्टेबल स्प्रिंकलर सेट सब्सिडी हेतु आवेदन करने के लिए क्लिक करें
ड्रिप, मिनी व माइक्रो, पोर्टेबल स्प्रिंकलर सेट के लिए आवेदन कैसे करें?
ड्रिप, मिनी/ माइक्रो स्प्रिंकलर एवं पोर्टेबल स्प्रिंकलर सब्सिडी हेतु आवेदन Drip sprinkler subsidy aavedan कहाँ करें दिए गए सिंचाई यंत्रों हेतु आवेदन उधानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग मध्य प्रदेश के द्वारा आमंत्रित किये गए हैं। सभी आवेदन ऑनलाइन ही किये जा सकेंगे। किसान भाई यदि योजनाओं के विषय में अधिक जानकारी चाहते हैं तो उधानिकी एवं मध्य प्रदेश पर देखे सकते हैं अथवा विकासखंड/जिला उद्यानिकी विभाग में संपर्क करें। मध्य प्रदेश में किसानों को आवेदन करने के लिए आनलाईन पंजीयन उधानिकी विभाग मध्यप्रदेश फार्मर्स सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/ पर जाकर कृषक पंजीयन कर आवेदन Drip sprinkler subsidy aavedan कर सकते हैं।
👉 WhatsApp से जुड़े।
यह भी पढ़िए..👉कोल्ड स्टोरेज, राईपनिंग चैम्बर एवं कोल्ड रूम निर्माण पर मिलेगी सब्सिडी, यहां करें आवेदन
👉 कृषि यंत्रों पर सब्सिडी हेतु आवेदन की अंतिम तिथि बड़ाई, 55% सब्सिडी के लिए आवेदन करें
👉खुशखबरी! अब सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी हेतु आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई, मिल रही है बंपर सब्सिडी
👉सोयाबीन की अच्छी ग्रोथ के लिए कौन सा पोषक तत्व/टॉनिक डालें, सोयाबीन की पैदावार बढ़ाने के 5 उपाय
👉सोयाबीन में फैलने वाला पीला मोजेक वायरस क्या है? कैसे फैलता है? इससे फसल को कैसे बचाएं, जानिए
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
सिंचाई सुविधा यंत्र
Verry good
हमें डिरिप की अब्सकता hi